चंडीगढ़: ब्लाइंड स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि उनकी काबिलियत किसी से कम नहीं है. सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों में इन छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ अच्छे अंक प्राप्त किए बल्कि पूरे संस्थान को गौरवान्वित किया.
12वीं में शानदार प्रदर्शन
इस वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षा में 16 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 12 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की.
- प्रथम स्थान: काफी, 95.6%
- द्वितीय स्थान: सुमंत पोद्दार, 94%
- तृतीय स्थान: गुरशरण सिंह, 93.6%

10वीं में भी बनी मिसाल
10वीं कक्षा में 13 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें 2 छात्रों ने प्रथम श्रेणी और शेष ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की.
- प्रथम स्थान: सनी कुमार चौहान, 86.20%
- द्वितीय स्थान: सिमरत कौर, 82.60%
- तृतीय स्थान: नीतिका, 78.60%

संस्थान के शिक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि यह बहुत गर्व की बात है कि दृष्टिबाधित छात्रों ने डिजिटल ब्रेल प्रणाली के माध्यम से पढ़ाई कर इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया. सेक्टर 26 स्थित 'द केयर ऑफ़ द ब्लाइंड' संस्थान में वर्तमान में पहली से 12वीं कक्षा तक 173 छात्र अध्ययनरत हैं. सभी छात्र शिक्षा में श्रेष्ठ बनने की दिशा में प्रयासरत हैं ताकि भविष्य में उन्हें आत्मनिर्भरता और अवसर प्राप्त हो सकें.
इसे भी पढ़ें - जींद की छात्रा सरोज ने 12वीं के आर्ट्स सब्जेक्ट में पूरे हरियाणा में किया टॉप, IAS ऑफिसर बनने का है सपना