ETV Bharat / state

हरियाणा और चंडीगढ़ में चलेगा हिट वेव, मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट - CHANDIGARH WEATHER UPDATE

हरियाणा और चंडीगढ़ में भीषण गर्मी से आम लोग परेशान हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Orange Alert
हरियाणा और चंडीगढ़ में ऑरेंज अलर्ट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 10, 2025 at 11:31 PM IST

2 Min Read

चंडीगढ़ः हरियाणा और चंडीगढ़ में गर्मी का कहर जारी है. चंडीगढ़ स्थित मौसम विभाग की ओर से आने वाले 48 घंटे के लिए हरियाणा और चंडीगढ़ में हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा के 9 जिलों में तापमान 46 डिग्री से ज्यादा रहने का अनुमान है.

14 जून के बाद मौसम में आयेगा बदलावः मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले तीन दिन तक गर्मी का कहर बरसने वाला है. हीट वेव के साथ तपती गर्मी से किसी भी तरह की राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. हफ्ते की शुरुआत से ही मौसम दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में भी यह कहर कायम रहेगा. विभाग के अनुसार मौसम में किसी भी तरह का बदलाव होता हुआ दिख नहीं रहा है. 14 जून के बाद मौसम बदलने का अनुमान है. इस समय वेस्टर्न डिस्टरबेंस का भी असर कम रहता है, जिस कारण भीषण गर्मी मैदानी इलाकों में देखी जा रही है.

इन नौ जिले के लोग रहें सावधानः मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पॉल ने बताया हाल ही में हरियाणा के सिरसा जिले में सुबह से ही तापमान बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. वहीं दिन के समय भी तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. आने वाले 48 घंटे में हरियाणा के 9 जिले, जिनमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, रोहतक, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला भीषण गर्मी के प्रभाव में रहेंगे. उसके चलते इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट पहले से ही जारी कर दिया गया है. वहीं यमुनानगर करनाल पानीपत जैसे जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही रहने वाला है. ऐसे में लोगों को दोपहर के 12:00 से लेकर शाम के 4:00 तक बाहर न निकलने की अपील की जाती है.

ये भी पढ़ेंः-फरीदाबाद की ये सोसाइटी बनी मिनी फॉरेस्ट, लोगों को गर्मी में हो रहा कूल-कूल फील, जापानी तकनीक बनी मददगार - FARIDABAD SOCIETY MINI FOREST

चंडीगढ़ः हरियाणा और चंडीगढ़ में गर्मी का कहर जारी है. चंडीगढ़ स्थित मौसम विभाग की ओर से आने वाले 48 घंटे के लिए हरियाणा और चंडीगढ़ में हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा के 9 जिलों में तापमान 46 डिग्री से ज्यादा रहने का अनुमान है.

14 जून के बाद मौसम में आयेगा बदलावः मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले तीन दिन तक गर्मी का कहर बरसने वाला है. हीट वेव के साथ तपती गर्मी से किसी भी तरह की राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. हफ्ते की शुरुआत से ही मौसम दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में भी यह कहर कायम रहेगा. विभाग के अनुसार मौसम में किसी भी तरह का बदलाव होता हुआ दिख नहीं रहा है. 14 जून के बाद मौसम बदलने का अनुमान है. इस समय वेस्टर्न डिस्टरबेंस का भी असर कम रहता है, जिस कारण भीषण गर्मी मैदानी इलाकों में देखी जा रही है.

इन नौ जिले के लोग रहें सावधानः मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पॉल ने बताया हाल ही में हरियाणा के सिरसा जिले में सुबह से ही तापमान बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. वहीं दिन के समय भी तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. आने वाले 48 घंटे में हरियाणा के 9 जिले, जिनमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, रोहतक, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला भीषण गर्मी के प्रभाव में रहेंगे. उसके चलते इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट पहले से ही जारी कर दिया गया है. वहीं यमुनानगर करनाल पानीपत जैसे जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही रहने वाला है. ऐसे में लोगों को दोपहर के 12:00 से लेकर शाम के 4:00 तक बाहर न निकलने की अपील की जाती है.

ये भी पढ़ेंः-फरीदाबाद की ये सोसाइटी बनी मिनी फॉरेस्ट, लोगों को गर्मी में हो रहा कूल-कूल फील, जापानी तकनीक बनी मददगार - FARIDABAD SOCIETY MINI FOREST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.