ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में गर्मी शुरू, आज से खुले 12 स्विमिंग पूल, तैराक भी करा रहे रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है समय-सीमा - CHANDIGARH 12 SWIMMING POOLS OPEN

चंडीगढ़ में गर्मियों की शुरुआत के साथ-साथ स्विमिंग पूल भी लोगों के लिए खोल दिए हैं. सभी पूल पर मेंबरशिप के लिए फीस लगेगी.

Chandigarh 12 swimming pools open
आज से खुले 12 स्विमिंग पूल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 1, 2025 at 4:51 PM IST

4 Min Read

पंचकूला: तापमान बढ़ने के साथ गर्मी का प्रकोप भी लगातार बढ़ने लगा है. नतीजतन जहां एक ओर घरों में पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर (एसी) चलने लगे हैं. वहीं, बाहर भी युवा, महिला पुरुष और हर उम्र वर्ग के लोग हर बार की तरह इस बार भी स्विमिंग पूल की तरफ रुख करने लगे हैं. गर्मियों के सीजन की शुरुआत के साथ ही ट्राई सिटी (चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली) के स्विमिंग पूल भी शुरू हो गए हैं.

चंडीगढ़ के 12 स्विमिंग पूल खुले: चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. नतीजतन जहां लोग घरों में पंखे और एसी की जरूरत महसूस कर रहे हैं. वहीं, आम लोगों के अलावा युवा और तैराकी के शौकीनों के लिए राहत की खबर यह है कि चंडीगढ़ के सभी 12 स्विमिंग पूल आज से शुरू हो गए हैं. लेक स्पोर्ट्स कंपलेक्स, सेक्टर 23 (ऑल वेदर व नर्सरी पूल), मनीमाजरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, सेक्टर 8, 27, 34, 38, 39, 43, 50 और सेक्टर 56 के स्विमिंग पूल खोल दिए गए हैं. इनमें से कुछ पल खास तौर पर बच्चों के लिए हैं, जिनकी अधिकतम गहराई 4 फीट है.

ऑनलाइन मेंबरशिप की सुविधा: अभी तक शहर के स्विमिंग पूल देरी से खुलती थे. लेकिन इस बार खेल विभाग द्वारा इन्हें समय पर तैयार कर दिया गया है. तैराकों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए चंडीगढ़ स्पोर्ट्स विभाग ने इस साल मेंबरशिप प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है. बीते वर्ष 21 दिसंबर को प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने खेल विभाग के ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया था.

खिलाड़ियों के लिए खोले स्विमिंग पूल: इसके बाद खेल विभाग की ओर से दी जा रही तमाम सुविधाएं व अन्य आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए स्वीकार किए जा रहे हैं. यूटी खेल विभाग के जेडीएस, डॉक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग ने सभी स्विमिंग पूल खिलाड़ियों के लिए खोल दिए हैं. करीब ढाई सौ लोगों ने तैराकी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिन्हें अभी टाइम अलॉट किया जाना शेष है. वे सभी कोच से मिलकर अपने तय समय में आकर स्विमिंग कर सकते हैं.

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में भी स्विमिंग पूल की सुविधा: पेशेवर तैराकों के अलावा हर उम्र वर्ग के तैराकी के इच्छुक आम लोगों के लिए भी चंडीगढ़ के सेक्टर 27 स्थित प्रेस क्लब में स्विमिंग पूल शुरू हो चुका है. छोटे बच्चे-बच्चियों से लेकर हर उम्र वर्ग के लोग, महिलाएं और पुरुष 1 अप्रैल से ही पूल की ओर रुख करने लगे हैं. लोगों द्वारा लगातार फोन के माध्यम से संपर्क कर पूल की सदस्यता ली जा रही है. बच्चों से लेकर बड़े और बुजुर्ग एक महीने से लेकर तिमाही, छमाही और साल भर की मेंबरशिप ले रहे हैं.

शहर में नहीं ओलंपिक साइज का पूल: चंडीगढ़ में 12 स्विमिंग पूल होने के बावजूद अभी तक कोई भी 50 मीटर का ओलंपिक मानक पूल नहीं है. हालांकि सेक्टर 42 स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक नया ओलंपिक साइज पूल और मल्टीपर्पज इंडोर स्पोर्ट्स हॉल बनाने की योजना है. फिलहाल पंजाब यूनिवर्सिटी का 50 मी. का ओपन पूल ही एकमात्र विकल्प है, जहां खेल निदेशक से सदस्यता लेकर तैराकी की जा सकती है.

शुल्क और समय सीमा: ऑल वेदर पूल सेक्टर 23 में छात्रों के लिए 1800 रुपये (6 महीने), खिलाड़ी/प्रोफेशनल तैराक 3500 रुपये (6 महीने) और अन्य पूल में छात्रों के लिए 1500 रुपये (6 महीने), खिलाड़ियों के लिए 3000 रुपये (6 महीने), प्रोफेशनल तैराक 3300 रुपये (6 महीने) का समय और शुल्क तय किया गया है.

ये भी पढ़ें: अंबाला के शंभू बॉर्डर पर टोल टैक्स 5 से 40 रुपये तक बढ़ा, बिना Fastag वाले वाहनों के लिए बढ़ोतरी की मार डबल

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद पुलिस ने जारी की नई ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें किन वाहनों के लिए किस इलाके में है No Entry

पंचकूला: तापमान बढ़ने के साथ गर्मी का प्रकोप भी लगातार बढ़ने लगा है. नतीजतन जहां एक ओर घरों में पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर (एसी) चलने लगे हैं. वहीं, बाहर भी युवा, महिला पुरुष और हर उम्र वर्ग के लोग हर बार की तरह इस बार भी स्विमिंग पूल की तरफ रुख करने लगे हैं. गर्मियों के सीजन की शुरुआत के साथ ही ट्राई सिटी (चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली) के स्विमिंग पूल भी शुरू हो गए हैं.

चंडीगढ़ के 12 स्विमिंग पूल खुले: चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. नतीजतन जहां लोग घरों में पंखे और एसी की जरूरत महसूस कर रहे हैं. वहीं, आम लोगों के अलावा युवा और तैराकी के शौकीनों के लिए राहत की खबर यह है कि चंडीगढ़ के सभी 12 स्विमिंग पूल आज से शुरू हो गए हैं. लेक स्पोर्ट्स कंपलेक्स, सेक्टर 23 (ऑल वेदर व नर्सरी पूल), मनीमाजरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, सेक्टर 8, 27, 34, 38, 39, 43, 50 और सेक्टर 56 के स्विमिंग पूल खोल दिए गए हैं. इनमें से कुछ पल खास तौर पर बच्चों के लिए हैं, जिनकी अधिकतम गहराई 4 फीट है.

ऑनलाइन मेंबरशिप की सुविधा: अभी तक शहर के स्विमिंग पूल देरी से खुलती थे. लेकिन इस बार खेल विभाग द्वारा इन्हें समय पर तैयार कर दिया गया है. तैराकों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए चंडीगढ़ स्पोर्ट्स विभाग ने इस साल मेंबरशिप प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है. बीते वर्ष 21 दिसंबर को प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने खेल विभाग के ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया था.

खिलाड़ियों के लिए खोले स्विमिंग पूल: इसके बाद खेल विभाग की ओर से दी जा रही तमाम सुविधाएं व अन्य आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए स्वीकार किए जा रहे हैं. यूटी खेल विभाग के जेडीएस, डॉक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग ने सभी स्विमिंग पूल खिलाड़ियों के लिए खोल दिए हैं. करीब ढाई सौ लोगों ने तैराकी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिन्हें अभी टाइम अलॉट किया जाना शेष है. वे सभी कोच से मिलकर अपने तय समय में आकर स्विमिंग कर सकते हैं.

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में भी स्विमिंग पूल की सुविधा: पेशेवर तैराकों के अलावा हर उम्र वर्ग के तैराकी के इच्छुक आम लोगों के लिए भी चंडीगढ़ के सेक्टर 27 स्थित प्रेस क्लब में स्विमिंग पूल शुरू हो चुका है. छोटे बच्चे-बच्चियों से लेकर हर उम्र वर्ग के लोग, महिलाएं और पुरुष 1 अप्रैल से ही पूल की ओर रुख करने लगे हैं. लोगों द्वारा लगातार फोन के माध्यम से संपर्क कर पूल की सदस्यता ली जा रही है. बच्चों से लेकर बड़े और बुजुर्ग एक महीने से लेकर तिमाही, छमाही और साल भर की मेंबरशिप ले रहे हैं.

शहर में नहीं ओलंपिक साइज का पूल: चंडीगढ़ में 12 स्विमिंग पूल होने के बावजूद अभी तक कोई भी 50 मीटर का ओलंपिक मानक पूल नहीं है. हालांकि सेक्टर 42 स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक नया ओलंपिक साइज पूल और मल्टीपर्पज इंडोर स्पोर्ट्स हॉल बनाने की योजना है. फिलहाल पंजाब यूनिवर्सिटी का 50 मी. का ओपन पूल ही एकमात्र विकल्प है, जहां खेल निदेशक से सदस्यता लेकर तैराकी की जा सकती है.

शुल्क और समय सीमा: ऑल वेदर पूल सेक्टर 23 में छात्रों के लिए 1800 रुपये (6 महीने), खिलाड़ी/प्रोफेशनल तैराक 3500 रुपये (6 महीने) और अन्य पूल में छात्रों के लिए 1500 रुपये (6 महीने), खिलाड़ियों के लिए 3000 रुपये (6 महीने), प्रोफेशनल तैराक 3300 रुपये (6 महीने) का समय और शुल्क तय किया गया है.

ये भी पढ़ें: अंबाला के शंभू बॉर्डर पर टोल टैक्स 5 से 40 रुपये तक बढ़ा, बिना Fastag वाले वाहनों के लिए बढ़ोतरी की मार डबल

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद पुलिस ने जारी की नई ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें किन वाहनों के लिए किस इलाके में है No Entry

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.