नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों बारिश को कारण मौसम सुहाना बना हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को भी हल्की से मध्यम बारिश स्तर की बारिश को हो सकती है. आज सुबह तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. 16 सितंबर को मौसम शुष्क रह सकता है.
17 से 19 सितंबर तक बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं अधिकतम तापमान 32.02 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम में बदलाव के चलते लोगों को गुलाबी ठंड का भी एहसास हुआ.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 98 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 74, गुरुग्राम 106, गाजियाबाद में 104, ग्रेटर नोएडा में 92 और नोएडा में एक्यूआई 95 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 220, पंजाबी बाग में 124, आया नगर में 130, द्वारका सेक्टर 8 में 115, पटपड़गंज में 103, अशोक विहार में 102, सोनिया विहार में 101, जहांगीरपुरी में 113, रोहिणी में 102 और वजीरपुर में एक्यूआई 130 दर्ज किया गया.
इसके अलावा पूसा में 113, मुंडका में 131, चांदनी चौक में 105, अलीपुर में 70, एनएसआईटी द्वारका में 94, आईटीओ में 75, सिरी फोर्ट में 87, मंदिर मार्ग में 75, आरके पुरम में 96, लोधी रोड में 72, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 74, नेहरू नगर में 94, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 94, नजफगढ़ में 56, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 82, ओखला फेज 2 में 95, बवाना में 93, श्री अरविंदो मार्ग में 88, दिलशाद गार्डन में 89, बुराड़ी क्रॉसिंग में 87 और डीटीयू में एक्यूआई 77 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- धूप से मिलता है बहुत जरूरी विटामिन, जानिए बरसात के मौसम में कैसे कमी होगी पूरी