ETV Bharat / state

चमोली माणा एवलॉन्च में मौत को मात देकर निकले दो भाई, परिजनों ने जताया सेना का आभार - CHAMOLI MANA AVALANCHE

माणा एवलॉन्च रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी, 4 मजदूरों की मौत, 50 का रेस्क्यू, 23 का इलाज जारी

CHAMOLI MANA AVALANCHE
चमोली माणा एवलॉन्च (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : March 1, 2025 at 4:33 PM IST

Updated : March 1, 2025 at 5:42 PM IST

2 Min Read

हल्द्वानी: चमोली जिले के माणा गांव में शुक्रवार की सुबह बर्फबारी और हिमस्खलन के चलते प 55 लोग बर्फ में फंस गए थे. जिसके बाद चलाये गये रेस्क्यू अभियान में अभी तक 50 लोगों को निकाल लिया गया है. जिसमें चार लोगों की मौत हो चुकी है. पांच मजदूर अभी भी लापता हैं. इस हादसे में नैनीताल जिले के हल्द्वानी के रहने वाले दो भाई भी थे. जिन्होंने मौत को दात दी है.

नरेश बिष्ट और दीक्षित बिष्ट दोनों ही नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित बरेली रोड के रहने वाले हैं. दोनों भाई चमोली माणा गांव में नौकरी करते हैं. नरेश बिष्ट के पिता धन सिंह बिष्ट का कहना है घटना के बाद से वह काफी चिंतित थे. उनकी बात शुक्रवार शाम 8 बजे नरेश से हुई थी. जिसमें नरेश ने अपना हाल-चाल उनको बताया. उनका कहना है कि मेरा बेटा और भतीजा दोनों ही ठीक हैं. दोनों ही आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं. जहां उनका उपचार चल रहा है.

चमोली माणा एवलॉन्च (ETV BHARAT)

नरेश की माता दुर्गा का कहना है कि हमारा बेटा बिल्कुल ठीक है. भतीजे से भी बात हुई है. दोनों ही बिल्कुल ठीक हैं. नरेश की माता दुर्गा ने कहा नीम करौली बाबा के आशीर्वाद से आज हमारे दोनों बच्चे सकुशल हैं, परिवार के रेस्क्यू अभियान की भी सराहना की. दोनों के परिजनों ने कहा सेना, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान में तेजी दिखाई. जिसका नतीजा है कि लोगों की जान बच गई.

बता दें माणा में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जिसमें सेना के 6 हेलीकॉप्टर लगे हैं. माणा में अभी भी 3 कंटेनर्स की तलाश जारी है. जिन्हें तलाश किया जा रहा है.

पढ़ें---

हल्द्वानी: चमोली जिले के माणा गांव में शुक्रवार की सुबह बर्फबारी और हिमस्खलन के चलते प 55 लोग बर्फ में फंस गए थे. जिसके बाद चलाये गये रेस्क्यू अभियान में अभी तक 50 लोगों को निकाल लिया गया है. जिसमें चार लोगों की मौत हो चुकी है. पांच मजदूर अभी भी लापता हैं. इस हादसे में नैनीताल जिले के हल्द्वानी के रहने वाले दो भाई भी थे. जिन्होंने मौत को दात दी है.

नरेश बिष्ट और दीक्षित बिष्ट दोनों ही नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित बरेली रोड के रहने वाले हैं. दोनों भाई चमोली माणा गांव में नौकरी करते हैं. नरेश बिष्ट के पिता धन सिंह बिष्ट का कहना है घटना के बाद से वह काफी चिंतित थे. उनकी बात शुक्रवार शाम 8 बजे नरेश से हुई थी. जिसमें नरेश ने अपना हाल-चाल उनको बताया. उनका कहना है कि मेरा बेटा और भतीजा दोनों ही ठीक हैं. दोनों ही आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं. जहां उनका उपचार चल रहा है.

चमोली माणा एवलॉन्च (ETV BHARAT)

नरेश की माता दुर्गा का कहना है कि हमारा बेटा बिल्कुल ठीक है. भतीजे से भी बात हुई है. दोनों ही बिल्कुल ठीक हैं. नरेश की माता दुर्गा ने कहा नीम करौली बाबा के आशीर्वाद से आज हमारे दोनों बच्चे सकुशल हैं, परिवार के रेस्क्यू अभियान की भी सराहना की. दोनों के परिजनों ने कहा सेना, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान में तेजी दिखाई. जिसका नतीजा है कि लोगों की जान बच गई.

बता दें माणा में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जिसमें सेना के 6 हेलीकॉप्टर लगे हैं. माणा में अभी भी 3 कंटेनर्स की तलाश जारी है. जिन्हें तलाश किया जा रहा है.

पढ़ें---

Last Updated : March 1, 2025 at 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.