ETV Bharat / state

जिला आबकारी अधिकारी ऑफिस से मिले गायब, डीएम ने किया सर्विस ब्रेक, वेतन भी कटेगा - CHAMOLI DM SANDEEP TIWARI

कार्यालय से गायब होने पर डीएम ने की चमोली जिला आबकारी अधिकारी की सर्विस ब्रेक,सहायक लेखाकार और कनिष्ठ सहायक के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश

Chamoli DM Sandeep Tiwari
जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम संदीप तिवारी (फोटो सोर्स- District Administration)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 1, 2025 at 8:16 PM IST

3 Min Read

चमोली: डीएम संदीप तिवारी ने जिला आबकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जहां जिला आबकारी अधिकारी के साथ ही दो अन्य कर्मचारी भी कार्यालय से गायब मिले. जिस पर डीएम ने आबकारी अधिकारी के साथ ही अन्य कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. साथ ही आबकारी अधिकारी की सर्विस ब्रेक कर दी. जबकि, अन्य कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी.

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली में नए वित्तीय वर्ष में अंग्रेजी शराब की दुकानों का व्यवस्थापन किया जाना है. जिसके लिए मंगलवार को आबकारी अधिकारी को बुलाया गया था, लेकिन आदेशों के बावजूद आबकारी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए. जिस पर डीएम संदीप तिवारी ने अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश के साथ जिला आबकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.

जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी ऑफिस से मिले गायब (वीडियो सोर्स- District Administration)

कार्यालय से गायब मिले जिला आबकारी अधिकारी और कर्मचारी: निरीक्षण के दौरान जहां कार्यालय से जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी गायब मिले तो वहीं सहायक लेखाकार धीरज भट्ट और कनिष्ठ सहायक मनीष रावत भी कार्यालय से नदारद पाए गए. कार्यालय पीआरडी कर्मचारी के भरोसे छोड़ा गया था.

जिस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकते हुए सर्विस ब्रेक दे दिया है. साथ ही सहायक लेखाकार और कनिष्ठ सहायक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन रोकते हुए वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा दी है.

Chamoli DM Sandeep Tiwari
जिलाधिकारी संदीप तिवारी का निरीक्षण (फोटो सोर्स- District Administration)

चारधाम यात्रा को लेकर डीएम ने ली हितधारकों की बैठक: आगामी चारधाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों के साथ बैठक की. इस दौरान हितधारकों की ओर से दिए गए सुझावों पर समीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि बदरीनाथ में पेयजल की समस्या को लेकर जल संस्थान ने 2 करोड़ के वर्क आर्डर जारी कर दिए हैं. सीवर का काम भी शुरू हो गया है और विद्युत आपूर्ति भी सुचारू कर दी गई है.

डीएम संदीप तिवारी ने परियोजना कार्यान्वयन इकाई को तीर्थ पुरोहित आवास के 5 ब्लॉक मई तक पूरा करने और अन्य ब्लॉकों के कार्यों को शुरू कराने के साथ ही बदरीनाथ में अलकनंदा नदी की गाद हटाने के निर्देश दिए. पुलिस विभाग को बदरीनाथ का ट्रैफिक प्लान बनाने के साथ ही अवैध तरीके से मंदिर दर्शन कराने वालों पर सख्ती बरतने को कहा.

Chamoli DM Sandeep Tiwari
चारधाम यात्रा को लेकर बैठक (फोटो सोर्स- District Administration)

वहीं, पीपलकोटी में बिजली-पानी की समस्या को लेकर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जल्द विजिट कर समस्याओं का समाधान करने, सेमल डाला मैदान में शौचालय की व्यवस्था करने और सोलर लाइट लगाने के भी निर्देश दिए. जल संस्थान को हेमकुंड मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था को सुचारू करने को कहा.

सिंचाई विभाग को बदरीनाथ के गेस्ट हाउस को व्यवस्थित करने और डीईओ पीआरडी को तीन स्वयंसेवक देने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी निर्माणदायी संस्थाओं को हर तीसरे दिन कार्य की प्रगति के फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने और अपने मजदूरों का पुलिस सत्यापन कराने को कहा है.

ये भी पढ़ें-

चमोली: डीएम संदीप तिवारी ने जिला आबकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जहां जिला आबकारी अधिकारी के साथ ही दो अन्य कर्मचारी भी कार्यालय से गायब मिले. जिस पर डीएम ने आबकारी अधिकारी के साथ ही अन्य कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. साथ ही आबकारी अधिकारी की सर्विस ब्रेक कर दी. जबकि, अन्य कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी.

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली में नए वित्तीय वर्ष में अंग्रेजी शराब की दुकानों का व्यवस्थापन किया जाना है. जिसके लिए मंगलवार को आबकारी अधिकारी को बुलाया गया था, लेकिन आदेशों के बावजूद आबकारी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए. जिस पर डीएम संदीप तिवारी ने अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश के साथ जिला आबकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.

जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी ऑफिस से मिले गायब (वीडियो सोर्स- District Administration)

कार्यालय से गायब मिले जिला आबकारी अधिकारी और कर्मचारी: निरीक्षण के दौरान जहां कार्यालय से जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी गायब मिले तो वहीं सहायक लेखाकार धीरज भट्ट और कनिष्ठ सहायक मनीष रावत भी कार्यालय से नदारद पाए गए. कार्यालय पीआरडी कर्मचारी के भरोसे छोड़ा गया था.

जिस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकते हुए सर्विस ब्रेक दे दिया है. साथ ही सहायक लेखाकार और कनिष्ठ सहायक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन रोकते हुए वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा दी है.

Chamoli DM Sandeep Tiwari
जिलाधिकारी संदीप तिवारी का निरीक्षण (फोटो सोर्स- District Administration)

चारधाम यात्रा को लेकर डीएम ने ली हितधारकों की बैठक: आगामी चारधाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों के साथ बैठक की. इस दौरान हितधारकों की ओर से दिए गए सुझावों पर समीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि बदरीनाथ में पेयजल की समस्या को लेकर जल संस्थान ने 2 करोड़ के वर्क आर्डर जारी कर दिए हैं. सीवर का काम भी शुरू हो गया है और विद्युत आपूर्ति भी सुचारू कर दी गई है.

डीएम संदीप तिवारी ने परियोजना कार्यान्वयन इकाई को तीर्थ पुरोहित आवास के 5 ब्लॉक मई तक पूरा करने और अन्य ब्लॉकों के कार्यों को शुरू कराने के साथ ही बदरीनाथ में अलकनंदा नदी की गाद हटाने के निर्देश दिए. पुलिस विभाग को बदरीनाथ का ट्रैफिक प्लान बनाने के साथ ही अवैध तरीके से मंदिर दर्शन कराने वालों पर सख्ती बरतने को कहा.

Chamoli DM Sandeep Tiwari
चारधाम यात्रा को लेकर बैठक (फोटो सोर्स- District Administration)

वहीं, पीपलकोटी में बिजली-पानी की समस्या को लेकर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जल्द विजिट कर समस्याओं का समाधान करने, सेमल डाला मैदान में शौचालय की व्यवस्था करने और सोलर लाइट लगाने के भी निर्देश दिए. जल संस्थान को हेमकुंड मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था को सुचारू करने को कहा.

सिंचाई विभाग को बदरीनाथ के गेस्ट हाउस को व्यवस्थित करने और डीईओ पीआरडी को तीन स्वयंसेवक देने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी निर्माणदायी संस्थाओं को हर तीसरे दिन कार्य की प्रगति के फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने और अपने मजदूरों का पुलिस सत्यापन कराने को कहा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.