ETV Bharat / state

चमोली जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी लापता, राजस्व उप निरीक्षक ने पुलिस को दी तहरीर - CHAMOLI EXCISE OFFICER MISSING

चमोली जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी की गोपेश्वर थाने में गुमशुदगी दर्ज. दो दिन पहले ही हुई थी बड़ी कार्रवाई.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 3, 2025 at 1:23 PM IST

2 Min Read

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले से बड़ी खबर सामने आई है. चमोली के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी लापता हो गए हैं. पपडियाणा के राजस्व उप निरीक्षक चंद सिंह बुटोला ने दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी की गुमशुदगी को लेकर गोपेश्वर थाने में तहरीर भी दी है. पुलिस ने भी गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

राजस्व उप निरीक्षक चंद सिंह बुटोला ने अपनी तहरीर में बताया कि उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के क्रम में दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी (जिला आबकारी अधिकारी चमोली) निवासी राजकीय आवास कुड कॉलोनी गोपेश्वर 31 मार्च सुबह 10 बजे से संपर्क से बाहर हैं.

राजस्व उप निरीक्षक चंद सिंह बुटोला के मुताबिक प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी अपने आवास और जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से भी नदारद हैं. खाफी खोजबीन के बाद भी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. इसीलिए दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उनकी ढूंढ खोज की जाए.

Tripathi missing
चमोली जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी लापता (चमोली प्रशासन)

जिलाधिकारी ने की थी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर कार्रवाई: दो दिन पहले ही चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया था. इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी के अलावा दो अन्य कर्मचारी भी कार्यालय से नदारद मिले थे, जिनके खिलाफ चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने एक्शन लिया था.

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला आबकारी अधिकारी के अलावा अन्य दोनों अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए थे. इसके अलावा आबकारी अधिकारी की सर्विस ब्रेक करने के साथ ही अन्य कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी. वहीं इस घटना के दो दिन बाद जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी की गुमशुदगी का मामला सामने आया.

गोपेश्वर थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि-

जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी की गुमशुदगी की रिपोर्ट आज सुबह दर्ज की गई है. उनकी लगातार खोजबीन की जा रही है. उनका नंबर भी सर्विलांस पर लगाया गया है.-विनोद चौरसिया, थानाध्यक्ष, गोपेश्वर-

पढ़ें---

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले से बड़ी खबर सामने आई है. चमोली के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी लापता हो गए हैं. पपडियाणा के राजस्व उप निरीक्षक चंद सिंह बुटोला ने दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी की गुमशुदगी को लेकर गोपेश्वर थाने में तहरीर भी दी है. पुलिस ने भी गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

राजस्व उप निरीक्षक चंद सिंह बुटोला ने अपनी तहरीर में बताया कि उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के क्रम में दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी (जिला आबकारी अधिकारी चमोली) निवासी राजकीय आवास कुड कॉलोनी गोपेश्वर 31 मार्च सुबह 10 बजे से संपर्क से बाहर हैं.

राजस्व उप निरीक्षक चंद सिंह बुटोला के मुताबिक प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी अपने आवास और जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से भी नदारद हैं. खाफी खोजबीन के बाद भी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. इसीलिए दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उनकी ढूंढ खोज की जाए.

Tripathi missing
चमोली जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी लापता (चमोली प्रशासन)

जिलाधिकारी ने की थी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर कार्रवाई: दो दिन पहले ही चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया था. इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी के अलावा दो अन्य कर्मचारी भी कार्यालय से नदारद मिले थे, जिनके खिलाफ चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने एक्शन लिया था.

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला आबकारी अधिकारी के अलावा अन्य दोनों अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए थे. इसके अलावा आबकारी अधिकारी की सर्विस ब्रेक करने के साथ ही अन्य कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी. वहीं इस घटना के दो दिन बाद जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी की गुमशुदगी का मामला सामने आया.

गोपेश्वर थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि-

जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी की गुमशुदगी की रिपोर्ट आज सुबह दर्ज की गई है. उनकी लगातार खोजबीन की जा रही है. उनका नंबर भी सर्विलांस पर लगाया गया है.-विनोद चौरसिया, थानाध्यक्ष, गोपेश्वर-

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.