ETV Bharat / state

चमोली के दीपेंद्र कंडारी जम्मू कश्मीर के तंगधार में शहीद - Dipendra Kandari martyred

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 10, 2024, 6:11 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 6:24 PM IST

Dipendra Kandari martyred, Chamoli Deependra Kandari martyred देवभूमि के एक और लाल के शहादत की खबर है. चमोली के दीपेंद्र कंडारी तंगधार में शहीद हो गये हैं. शहीद का पार्थिव शरीर 11 अगस्त सुबह 9 बजे देहरादून पहुंचेगा.

Etv Bharat
चमोली के दीपेंद्र कंडारी जम्मू कश्मीर के तंगधार में शहीद (Etv Bharat)

देहरादून: चमोली जिले के रहने वाले दीपेंद्र कंडारी जम्मू कश्मीर के तंगधार में शहीद हो गये हैं. दीपेंद्र कंडारी चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के करछुना गांव के रहने वाले थे. वे 17वीं बटालियन गढ़वाल राइफल में तैनात थे. दीपेंद्र कंडारी की शहादत की खबर के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के करछुना गांव निवासी दीपेंद्र कंडारी जम्मू-कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में शहीद हो गए. दीपेंद्र सूबेदार पद पर 17 वीं बटालियन गढ़वाल राइफल में तैनात थे. बताया जा रहा है कि शहीद दीपेंद्र कंडारी 17 वीं बटालियन गढ़वाल राइफल का अहम हिस्सा थे. दीपेंद्र कंडारी की शहादत को एक बड़ा नुकसान बताया जा रहा है. दीपेंद्र कंडारी की शहादत की खबर परिजनों को दे दी गई है. खबर सुनने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा है.

बताया जा रहा है कि शहीद दीपेंद्र कंडारी का परिवार देहरादून में रहता है. 11 अगस्त सुबह 9 बजे शहीद दीपेंद्र कंडारी का पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचेगा. जहां से शहीद दीपेंद्र कंडारी के पार्थिव शरीर को शिमला बाईपास नयागांव स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा. शहीद दीपेंद्र कंडारी आवास पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. जिसके बाद शहीद दीपेंद्र कंडारी का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ नयागांव घाट पर किया जाएगा.

देहरादून: चमोली जिले के रहने वाले दीपेंद्र कंडारी जम्मू कश्मीर के तंगधार में शहीद हो गये हैं. दीपेंद्र कंडारी चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के करछुना गांव के रहने वाले थे. वे 17वीं बटालियन गढ़वाल राइफल में तैनात थे. दीपेंद्र कंडारी की शहादत की खबर के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के करछुना गांव निवासी दीपेंद्र कंडारी जम्मू-कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में शहीद हो गए. दीपेंद्र सूबेदार पद पर 17 वीं बटालियन गढ़वाल राइफल में तैनात थे. बताया जा रहा है कि शहीद दीपेंद्र कंडारी 17 वीं बटालियन गढ़वाल राइफल का अहम हिस्सा थे. दीपेंद्र कंडारी की शहादत को एक बड़ा नुकसान बताया जा रहा है. दीपेंद्र कंडारी की शहादत की खबर परिजनों को दे दी गई है. खबर सुनने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा है.

बताया जा रहा है कि शहीद दीपेंद्र कंडारी का परिवार देहरादून में रहता है. 11 अगस्त सुबह 9 बजे शहीद दीपेंद्र कंडारी का पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचेगा. जहां से शहीद दीपेंद्र कंडारी के पार्थिव शरीर को शिमला बाईपास नयागांव स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा. शहीद दीपेंद्र कंडारी आवास पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. जिसके बाद शहीद दीपेंद्र कंडारी का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ नयागांव घाट पर किया जाएगा.

पढ़ें- शहीद के आश्रितों और पूर्व सैनिकों के लिए कई बिंदुओं पर बड़े फैसले, सीएस ने अफसरों को दिये ये निर्देश - News for ex servicemen

पढे़ं- उत्तराखंड में कारगिल के 'हीरों' को याद कर लोगों की आंखें हुई नम, परिजनों को किया गया सम्मानित - Kargil Vijay Diwas 2024

Last Updated : Aug 10, 2024, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.