ETV Bharat / state

मोहन यादव का एमपी पुलिस पर बड़ा एक्शन, चंबल रेंज के IG, DIG और कटनी, दतिया के SP हटाए - CHAMBAL RANGE IG DIG TRANSFERRED

सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर दिए अधिकारियों के तत्काल ट्रांसफर के निर्देश. दतिया एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में एसपी, आईजी और डीआईजी के बीच हुए विवाद के चलते लिया फैसला.

MOHAN YADAV ACTION ON MP POLICE
मुख्यमंत्री मोहन यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 1, 2025 at 11:11 PM IST

Updated : June 2, 2025 at 12:11 AM IST

3 Min Read

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए दतिया एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में एसपी, आईजी और डीआईजी के बीच हुए विवाद के चलते तीनों अधिकारियों को हटा दिया गया है. यह विवाद पब्लिक और बीजेपी कार्यकर्ता के बीच हुआ. इससे हुई विभाग की किरकिरी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने दतिया जिले के एसपी, चंबल रेज के आईजी और डीआईजी को हटाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर तीनों को हटाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सीएसपी के साथ नाम जुड़ने के बाद विवादों में चल रहे कटनी एसपी अभिजीत रंजन को भी हटा दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दिए निर्देश
दतिया एयरपोर्ट पर हुए जिले के एसपी, रेंज आई और डीआईजी के बीच हुई बहस की खबर मुख्यमंत्री तक पहुंची. पब्लिक स्पेस में हुई इस बहस की खबर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक पहुंची. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तीनों को हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कटनी के पुलिस अधीक्षक और दतिया के पुलिस अधीक्षक तथा आईजी, डीआईजी चंबल रेंज द्वारा ऐसा व्यवहार किया गया जो लोकसेवा में खेदजनक है. इस कारण इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं.

इसलिए हटाए गए कटनी एसपी

कटनी एसपी अभिजीत रंजन का नाम जिले की सीएसपी के साथ लगातार जुड़ रहा था. इसको लेकर सीएसपी के पति तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा द्वारा एसपी पर उन्हें जान से मारने तक के आरोप लगाए जा चुके हैं. एक दिन पहले ही तहसीलदार ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने सीएसपी आवास पर उनके परिवारवालों के साथ मारपीट की है. पुलिस ने महिलाओं और 8 साल के बेटे के साथ थाने में मारपीट की. आरोप है कि पुलिस ने यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर किया है.

10 अधिकारियों का हुआ तबादला-

  1. कटनी एसपी अभिजीत रंजन को हटाकर पुलिस मुख्यालय भेजा गया.
  2. दतिया एसपी वीरेन्द्र कुमार को हटाकर पुलिस मुख्यालय भेजा गया.
  3. सागर आईजी प्रमोद वर्मा को जबलपुर आईजी बनाया गया.
  4. चंबल आईजी सुशांत कुमार सक्सेना को हटाकर पुलिस मुख्यालय भेजा गया.
  5. चंद्रशेखर सोलंकी को इंदौर आईजी विसबल से सागर आईजी बनाया गया. उन्हें जेएनपीए सागर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
  6. आईजी छिंदवाड़ा सचिन अतुलकर को चंबल जोन का आईजी बनाया गया.
  7. डीआईजी चंबल रेंज कुमार सौरभ को आईजी अजाक पुलिस मुख्यालय भेजा गया.
  8. सागर डीआईजी सुनील कुमार जैन को डीआईजी चंबल रेंज बनाया गया.
  9. पहली बटालियन, इंदौर के कमांडेंट सूरज वर्मा को दतिया एसपी बनाया गया.
  10. पुलिस उपायुक्त, इंदौर अभिनव विश्वकर्मा को कटनी एसपी बनाया गया.

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए दतिया एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में एसपी, आईजी और डीआईजी के बीच हुए विवाद के चलते तीनों अधिकारियों को हटा दिया गया है. यह विवाद पब्लिक और बीजेपी कार्यकर्ता के बीच हुआ. इससे हुई विभाग की किरकिरी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने दतिया जिले के एसपी, चंबल रेज के आईजी और डीआईजी को हटाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर तीनों को हटाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सीएसपी के साथ नाम जुड़ने के बाद विवादों में चल रहे कटनी एसपी अभिजीत रंजन को भी हटा दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दिए निर्देश
दतिया एयरपोर्ट पर हुए जिले के एसपी, रेंज आई और डीआईजी के बीच हुई बहस की खबर मुख्यमंत्री तक पहुंची. पब्लिक स्पेस में हुई इस बहस की खबर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक पहुंची. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तीनों को हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कटनी के पुलिस अधीक्षक और दतिया के पुलिस अधीक्षक तथा आईजी, डीआईजी चंबल रेंज द्वारा ऐसा व्यवहार किया गया जो लोकसेवा में खेदजनक है. इस कारण इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं.

इसलिए हटाए गए कटनी एसपी

कटनी एसपी अभिजीत रंजन का नाम जिले की सीएसपी के साथ लगातार जुड़ रहा था. इसको लेकर सीएसपी के पति तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा द्वारा एसपी पर उन्हें जान से मारने तक के आरोप लगाए जा चुके हैं. एक दिन पहले ही तहसीलदार ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने सीएसपी आवास पर उनके परिवारवालों के साथ मारपीट की है. पुलिस ने महिलाओं और 8 साल के बेटे के साथ थाने में मारपीट की. आरोप है कि पुलिस ने यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर किया है.

10 अधिकारियों का हुआ तबादला-

  1. कटनी एसपी अभिजीत रंजन को हटाकर पुलिस मुख्यालय भेजा गया.
  2. दतिया एसपी वीरेन्द्र कुमार को हटाकर पुलिस मुख्यालय भेजा गया.
  3. सागर आईजी प्रमोद वर्मा को जबलपुर आईजी बनाया गया.
  4. चंबल आईजी सुशांत कुमार सक्सेना को हटाकर पुलिस मुख्यालय भेजा गया.
  5. चंद्रशेखर सोलंकी को इंदौर आईजी विसबल से सागर आईजी बनाया गया. उन्हें जेएनपीए सागर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
  6. आईजी छिंदवाड़ा सचिन अतुलकर को चंबल जोन का आईजी बनाया गया.
  7. डीआईजी चंबल रेंज कुमार सौरभ को आईजी अजाक पुलिस मुख्यालय भेजा गया.
  8. सागर डीआईजी सुनील कुमार जैन को डीआईजी चंबल रेंज बनाया गया.
  9. पहली बटालियन, इंदौर के कमांडेंट सूरज वर्मा को दतिया एसपी बनाया गया.
  10. पुलिस उपायुक्त, इंदौर अभिनव विश्वकर्मा को कटनी एसपी बनाया गया.
Last Updated : June 2, 2025 at 12:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.