चैत्र नवरात्रि 2025 का आज आठवां दिन है, आज यानी शनिवार को मां महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रि की अष्टमी तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना गया है. इस दिन लोग हवन करने के साथ ही कन्या पूजन भी करते हैं. मां महागौरी के स्वरूप की बात करें, तो मां महागौरी का रंग अत्यंत गोरा है. मां महागौरी के चेहरे पर सूर्य सा तेज है. इनकी चार भुजाएं हैं. मां बैल की सवारी करती हैं. मां महागौरी का स्वभाव शांत है. मां महागौरी की आराधना करने से पापों और कष्टों से मुक्ति मिलती है.
मां महागौरी पूजन विधि: मां महागौरी की आराधना के लिए सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करने के बाद साफ कपड़े पहने. मां की प्रतिमा को गंगाजल से शुद्ध करें. इसके बाद मां को सफेद रंग के वस्त्र अर्पित करें. मान्यता है कि मां महागौरी को सफेद रंग अतिप्रिय है. इसके बाद मां को रोली, मोली, कुमकुम आदि चढ़ाएं. मां को पंच मेवा, फल व मिष्ठान के साथ काले चने का भोग लगाएं.
माता महागौरी को पसंद है ये फूल: मां महागौरी का सबसे पसंदीदा पुष्प रात की रानी है. राहु दोष से मुक्ति पाने के लिए मां महागौरी की पूजा की जाती है. माता को नारियल से बनी चीजें काफी प्रिय हैं. खीर, पूड़ी, हलवा, लड्डू और फल आदि भी मां को अर्पित करें.माता रानी की पूजा-अर्चना करें और कन्या पूजन भी शुभ माना गया है तो आप कन्या पूजन भी करा सकते हैं.
8 ही दिन क्यों है इस बार का नवरात्रि पर्व: चैत्र नवरात्रि का पर्व न केवल देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इसका ज्योतिष और आध्यात्मिक प्रभाव भी अत्यंत व्यापक है. इस वर्ष चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ 30 मार्च 2025 से हुआ था और आज अष्टमी मनाई जा रही है. इस बार नवरात्रि पर्व केवल 8 दिन का ही है. जिसमें तीसरा और चौथा नवरात्रि का पर्व एक ही दिन मनाया गया था और मां ब्रह्मचारिणी व मां चंद्रघंटा की पूजा एक साथ की गई थी.
ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि का छठवां दिन आज, महिषासुर दानव का वध करने वाली मां कात्यायनी की होगी आराधना, जानें पूजन विधान
ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन आज, मां दुर्गा के विकराल रूप कालरात्रि की होगी पूजा, जानें पूजन विधि और महत्व