बिलासपुर: आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गए हैं. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. हिमाचल प्रदेश में भी धूमधाम से नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. बिलासपुर स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में भी आज सुबह की आरती और मंत्र उच्चारण के साथ नवरात्रि की शुरुआत की गई. आज सुबह मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की गई.
बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु
वहीं, नवरात्रि के अवसर पर श्री नैना देवी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया गया है. इस बार भी मंदिर में सजावट का काम पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा किया गया है. नवरात्रि के दौरान श्री नैना देवी मंदिर में हिमाचल समेत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और मां नैना देवी के दर पर शीश नवाते हैं.
मंदिर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
इस बार चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हुए हैं, जो कि 6 अप्रैल तक चलेंगे. इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचते हैं और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं. मंदिर परिसर में सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है. इस बार चैत्र नवरात्रों में सीसीटीवी कैमरे के जरिए मंदिर के अंदर और बाहर की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और मंदिर परिसर में सिविल ड्रेस में भी पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, ताकि जेबकतरों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके.
"मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया है. श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माता के दर्शनों के लिए आगे भेजा जा रहा है, ताकि भीड़ पर नियंत्रण बना रहे और श्रद्धालु भी बिना किसी परेशानी के आराम से माता के दर्शन कर सकें." - लोकेश शर्मा, पुजारी, श्री नैना देवी मंदिर
वहीं, दिल्ली से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्होंने नवरात्रि के पहले दिन माता के दरबार में पूजन किया है. इसके अलावा श्री नैना देवी मंदिर की भव्य सजावट और आसपास के मनमोहक दृश्य काफी मन लुभावने हैं. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम हैं.