रायपुर: बीएड और डीएलएड करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खबर है. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की तरफ से शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा: प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 28 मार्च से शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी डेट 25 अप्रैल है.
25 अप्रैल ऑनलाइन आवेदन की आखिरी डेट: इच्छुक अभ्यर्थी 25 अप्रैल 2025 शाम 5:00 बजे तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन में कोई भी गलती होने पर 26 अप्रैल से 28 अप्रैल शाम 5 बजे तक त्रुटि सुधार किया जा सकता है.
22 अप्रैल 2025 संभावित तिथि: छत्तीसगढ़ व्यापम ने प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षाओं की संभावित तिथि 22 अप्रैल 2025 निर्धारित की है. हालांकि अभी तारीख निश्चित नहीं है. प्रवेश परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी. व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/पर अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
बता दें कि धमतरी में डीएलएड परीक्षा में नकल का मामला सामने आया था. जिसके बाद एडीएम रीता यादव की जांच रिपोर्ट के आधार पर धमतरी कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा की थी.