जांजगीर चांपा: जिले में हसदेव नदी के हथनेवरा गांव में एक युवक के साथ हादसा हो गया. एनीकट में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई. शनिवार सुबह को यह घटना हुई. आसपास के लोगो ने घटना की जानकारी चाम्पा पुलिस को दी और चाम्पा पुलिस के साथ एसडीआरएफ को सूचना दी. उसके बाद आपदा प्रबंधन टीम पहुंची और युवक की तलाश कर रही है. 8 घंटे बाद भी युवक की तलाश की जा रही है.
कैसे हुआ हादसा?: हथनेवरा गांव का लक्ष्मी प्रसाद साहू आज सुबह साढ़े सात बजे अपने बेटी और भाई के बेटे ने साथ नहाने के लिए हसदेव नदी एनीकट के पास गया था. नहाते समय उसकी बेटी और भतीजा नदी के बहाव मे बहने लगे, जिसे देख कर लक्ष्मी प्रसाद साहू उन्हें बचाने पंहुचा और किसी तरह दोनों को डूबने से बचाया. उसके बाद खुद वह नदी के बहाव में बह गया. लक्ष्मी प्रसाद को लोगों ने बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे उसे बचा नहीं सके.
एसडीओपी की घटना पर नजर: इस पूरी घटना पर एसडीओपी की नजर है. एसडीओपी यदु मणि सिदार ने बताया कि चांपा पुलिस की नगर सेना और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. हसदेव नदी में गोताखोरों की टीम ने तलाशी अभियान चलाया. अब तक सफलता नहीं मिल पाई है. हमारी कोशिशें जारी है. शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने जांजगीर चांपा में मॉक ड्रिल का आयोजन किया था. इस ड्रिल के दौरान नदी में डूब रहे लोगों को बचाने की प्रैक्टिस की गई थी. उसके एक दिन बाद यह हादसा हो गया.