ETV Bharat / state

इन्वेस्टर कनेक्ट में छत्तीसगढ़ सरकार, नॉसकॉम और TIE Bangalore के साथ किया MoU - CG GOVT SIGNS MOU

छत्तीसगढ़ सरकार ने बेंगलुरू के इन्वेस्टर कनेक्ट में कई एमओयू साइन किए हैं.

BANGALORE INVESTOR CONNECT
इन्वेस्टर कनेक्ट में सीएम साय (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : March 26, 2025 at 7:47 PM IST

Updated : March 27, 2025 at 10:38 AM IST

4 Min Read

बेंगलुरु: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के विकास को बढ़ावा देने के लिए बैंगलुरु में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए नैसकॉम, आईईएसए और टीआईई बैंगलोर के साथ एमओयू किया गया.

बड़े उद्योगपतियों के साथ की बैठक: बुधवार को यह इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम हुआ. इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए शीर्ष उद्योगपतियों के साथ चर्चा की. उन्होंने बिजनेस लीडर्स के साथ बैठक की. भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु की कई प्रमुख टेक कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में अपना कारोबार बढ़ाने में रुचि दिखाई है.

कई कंपनियों से आए निवेश प्रस्ताव: इंजीनियरिंग, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी/आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण और हरित ईंधन जैसे क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों से चर्चा हुई है. ये कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश करने के लिए 3,700 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को पेश किया है. बुधवार को बेंगलुरु में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर्स मीट के दौरान बीईएमएल, नैसकॉम, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, ब्रिटानिया ने छत्तीसगढ़ की उद्योग नीति की सराहना की. टीआईई बैंगलोर और कर्नाटक चैंबर ऑफ कॉमर्स जैसी प्रमुख कंपनियों ने छत्तीसगढ़ की व्यापार-अनुकूल नीतियों और बुनियादी ढांचे के समर्थन की सराहना की और निवेश प्रस्ताव पेश किए.

कई कंपनियों से हुआ एमओयू: छत्तीसगढ़ सरकार ने नॉसकॉम, इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA) और TIE बैंगलोर के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए. राज्य में आईटी क्षेत्र, स्टार्टअप, सेमीकंडक्टर उद्योग की अपार संभावनाओं का पता लगाने के लिए इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.कई प्रमुख कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण निवेश प्रतिबद्धताएं जताई हैं. GPSR आर्य प्राइवेट लिमिटेड राज्य में स्वच्छ ऊर्जा क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए आगे आई है. इस कंपनी ने बायोगैस और हरित ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए CBG ग्रीन फ्यूल सेक्टर में 1,350 करोड़ रुपये का निवेश करने की सहमति जताई है.

कपड़ा उद्योग को मिलेगी रफ्तार: क्लेन पाक्स कपड़ा उद्योग में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिससे विनिर्माण क्षमता बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. ब्रिटानिया ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे स्थानीय किसानों और छोटे उद्यमियों को लाभ होगा. इसके अलावा कीन्स टेक्नोलॉजी आईटी/आईटीईएस में 1000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है. इसका लक्ष्य छत्तीसगढ़ के आईटी क्षेत्र को आगे बढ़ाना और बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करना है. इसके अलावा, गोकलदास एक्सपोर्ट्स और एसआरवी निट टेक प्राइवेट लिमिटेड कपड़ा उद्योग में 100-100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. इससे राज्य में इस क्षेत्र को और मजबूती मिलेगी.

सीएम ने इन्वेस्टर कनेक्ट पर क्या कहा ?: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि डिजिटल तकनीक के साथ छत्तीसगढ़ सुशासन का आदर्श राज्य बन रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अब निवेश के लिए कागजी कार्रवाई को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि एनओसी सिर्फ एक क्लिक पर उपलब्ध होगी और निर्णय भी डिजिटल तरीके से होगा. उसे अपनाकर छत्तीसगढ़ सुशासन का आदर्श राज्य बन रहा है. सीएम ने राज्य की नई औद्योगिक नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महज 14 महीने के भीतर छत्तीसगढ़ को 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

"छत्तीसगढ़ अपने कुशल कार्यबल, समृद्ध संसाधनों और रणनीतिक स्थान के साथ निवेशकों के लिए अपार अवसर प्रदान करता है. हम एक संपन्न औद्योगिक वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी का किया जिक्र: सीएम साय ने इस अवसर पर नई औद्योगिक नीति का जिक्र किया. इसके जरिए निवेश प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बना दिया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निवेशकों को उद्योग अनुकूल नीतियों के साथ पारदर्शी और फास्ट-ट्रैक अप्रूवल की प्रक्रिया के बारे में बताया.

एमआईएस सहायक की निकली वैकेंसी, जानिए कब है आखिरी तारीख

मजदूरों ने मांगा पैसा तो मिली गाली, ठेकेदार पर मजदूरी नहीं देने का आरोप,कलेक्टर से लगाई गुहार

बेंगलुरु: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के विकास को बढ़ावा देने के लिए बैंगलुरु में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए नैसकॉम, आईईएसए और टीआईई बैंगलोर के साथ एमओयू किया गया.

बड़े उद्योगपतियों के साथ की बैठक: बुधवार को यह इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम हुआ. इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए शीर्ष उद्योगपतियों के साथ चर्चा की. उन्होंने बिजनेस लीडर्स के साथ बैठक की. भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु की कई प्रमुख टेक कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में अपना कारोबार बढ़ाने में रुचि दिखाई है.

कई कंपनियों से आए निवेश प्रस्ताव: इंजीनियरिंग, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी/आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण और हरित ईंधन जैसे क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों से चर्चा हुई है. ये कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश करने के लिए 3,700 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को पेश किया है. बुधवार को बेंगलुरु में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर्स मीट के दौरान बीईएमएल, नैसकॉम, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, ब्रिटानिया ने छत्तीसगढ़ की उद्योग नीति की सराहना की. टीआईई बैंगलोर और कर्नाटक चैंबर ऑफ कॉमर्स जैसी प्रमुख कंपनियों ने छत्तीसगढ़ की व्यापार-अनुकूल नीतियों और बुनियादी ढांचे के समर्थन की सराहना की और निवेश प्रस्ताव पेश किए.

कई कंपनियों से हुआ एमओयू: छत्तीसगढ़ सरकार ने नॉसकॉम, इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA) और TIE बैंगलोर के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए. राज्य में आईटी क्षेत्र, स्टार्टअप, सेमीकंडक्टर उद्योग की अपार संभावनाओं का पता लगाने के लिए इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.कई प्रमुख कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण निवेश प्रतिबद्धताएं जताई हैं. GPSR आर्य प्राइवेट लिमिटेड राज्य में स्वच्छ ऊर्जा क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए आगे आई है. इस कंपनी ने बायोगैस और हरित ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए CBG ग्रीन फ्यूल सेक्टर में 1,350 करोड़ रुपये का निवेश करने की सहमति जताई है.

कपड़ा उद्योग को मिलेगी रफ्तार: क्लेन पाक्स कपड़ा उद्योग में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिससे विनिर्माण क्षमता बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. ब्रिटानिया ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे स्थानीय किसानों और छोटे उद्यमियों को लाभ होगा. इसके अलावा कीन्स टेक्नोलॉजी आईटी/आईटीईएस में 1000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है. इसका लक्ष्य छत्तीसगढ़ के आईटी क्षेत्र को आगे बढ़ाना और बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करना है. इसके अलावा, गोकलदास एक्सपोर्ट्स और एसआरवी निट टेक प्राइवेट लिमिटेड कपड़ा उद्योग में 100-100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. इससे राज्य में इस क्षेत्र को और मजबूती मिलेगी.

सीएम ने इन्वेस्टर कनेक्ट पर क्या कहा ?: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि डिजिटल तकनीक के साथ छत्तीसगढ़ सुशासन का आदर्श राज्य बन रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अब निवेश के लिए कागजी कार्रवाई को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि एनओसी सिर्फ एक क्लिक पर उपलब्ध होगी और निर्णय भी डिजिटल तरीके से होगा. उसे अपनाकर छत्तीसगढ़ सुशासन का आदर्श राज्य बन रहा है. सीएम ने राज्य की नई औद्योगिक नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महज 14 महीने के भीतर छत्तीसगढ़ को 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

"छत्तीसगढ़ अपने कुशल कार्यबल, समृद्ध संसाधनों और रणनीतिक स्थान के साथ निवेशकों के लिए अपार अवसर प्रदान करता है. हम एक संपन्न औद्योगिक वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी का किया जिक्र: सीएम साय ने इस अवसर पर नई औद्योगिक नीति का जिक्र किया. इसके जरिए निवेश प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बना दिया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निवेशकों को उद्योग अनुकूल नीतियों के साथ पारदर्शी और फास्ट-ट्रैक अप्रूवल की प्रक्रिया के बारे में बताया.

एमआईएस सहायक की निकली वैकेंसी, जानिए कब है आखिरी तारीख

मजदूरों ने मांगा पैसा तो मिली गाली, ठेकेदार पर मजदूरी नहीं देने का आरोप,कलेक्टर से लगाई गुहार

Last Updated : March 27, 2025 at 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.