बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद में गर्मी की दस्तक के साथ पानी के लिए लोग कई तरह की तरकीब लगा रहे हैं. इन तरकीबों पर पानी फेरते हुए जिला प्रशासन ने गुंडरदेही के कोड़ेवा में वाटर स्कैम का खुलासा किया है. यहां दूसरे दूसरे खसरा नंबर पर नदी में बेतहाशा बोर का अवैध खनन किया जा रहा है. विद्युत विभाग की टीम ने इस दौरान रेड की कार्रवाई की और एक दर्जन बोर कनेक्शन काटे गए हैं. यह कनेक्शन तांदुला नदी में लगाए गए थे.
बिजली विभाग का एक्शन: बालोद बिजली विभाग की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. सहायक अभियंता चंद्रकुमार बघेल, जूनियर इंजीनियर इशांत देवांगन सहित दर्जन भर विद्युत विभाग की टीमों ने यहां दबिश दी. इस दौरान मौके पर बिजली विभाग की टीम ने कई तरह की अनियमितताएं देखीं.
मौके पर पाया गया कि खेतों का खसरा नंबर दर्ज कराकर मनमानी करते हुए नदी में बोर खनन कराया गया है. ऐसे कनेक्शन को काटा गया है- चंद्रकुमार बघेल, सहायक अभियंता
वाटर लेवल इतना डाउन हो गया जिसके कारण यहां पर नदी में आनन फ़ानन में बोर शुरू किया गया है- शंकर बंजारे, ग्रामीण

"नदी को बनाया जा रहा निशाना": शिकायत कर्ता शंकर बघेल ने बताया कि, यह गंभीर मामला है जिस संदर्भ में कार्रवाई के लिए पत्र विद्युत विभाग को लिखा गया. आज कार्रवाई हो रही है. उन्होंने बताया कि लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और यहां खेतों में पानी के सूखने के बाद नदी को निशाना बनाया जा रहा है.