ETV Bharat / state

बालोद में वाटर स्कैम, नदी में लगा रखा था बोर, बिजली विभाग ने लिया एक्शन - CG ELECTRICITY DEPARTMENT ACTION

बालोद में भीषण गर्मी के बीच पानी घोटाला हुआ है.

WATER SCAM IN BALOD
बालोद में पानी घोटाला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 5, 2025 at 5:41 PM IST

2 Min Read

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद में गर्मी की दस्तक के साथ पानी के लिए लोग कई तरह की तरकीब लगा रहे हैं. इन तरकीबों पर पानी फेरते हुए जिला प्रशासन ने गुंडरदेही के कोड़ेवा में वाटर स्कैम का खुलासा किया है. यहां दूसरे दूसरे खसरा नंबर पर नदी में बेतहाशा बोर का अवैध खनन किया जा रहा है. विद्युत विभाग की टीम ने इस दौरान रेड की कार्रवाई की और एक दर्जन बोर कनेक्शन काटे गए हैं. यह कनेक्शन तांदुला नदी में लगाए गए थे.

बिजली विभाग का एक्शन: बालोद बिजली विभाग की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. सहायक अभियंता चंद्रकुमार बघेल, जूनियर इंजीनियर इशांत देवांगन सहित दर्जन भर विद्युत विभाग की टीमों ने यहां दबिश दी. इस दौरान मौके पर बिजली विभाग की टीम ने कई तरह की अनियमितताएं देखीं.

बालोद में बिजली विभाग का एक्शन (ETV BHARAT)

मौके पर पाया गया कि खेतों का खसरा नंबर दर्ज कराकर मनमानी करते हुए नदी में बोर खनन कराया गया है. ऐसे कनेक्शन को काटा गया है- चंद्रकुमार बघेल, सहायक अभियंता

वाटर लेवल इतना डाउन हो गया जिसके कारण यहां पर नदी में आनन फ़ानन में बोर शुरू किया गया है- शंकर बंजारे, ग्रामीण

Action Of Balod Electricity Department
बालोद के बिजली विभाग का एक्शन (ETV BHARAT)

"नदी को बनाया जा रहा निशाना": शिकायत कर्ता शंकर बघेल ने बताया कि, यह गंभीर मामला है जिस संदर्भ में कार्रवाई के लिए पत्र विद्युत विभाग को लिखा गया. आज कार्रवाई हो रही है. उन्होंने बताया कि लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और यहां खेतों में पानी के सूखने के बाद नदी को निशाना बनाया जा रहा है.

अलविदा मनोज कुमार: राजकीय सम्मान के साथ 'भारत कुमार' का अंतिम संस्कार, 'बिग बी' समेत कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि

लैप्स बीमा राशि का लालच पड़ा महंगा, दुर्ग में हुई बड़ी साइबर ठगी

बस्तर पंडुम आ रहे ग्रामीणों की पिकअप पलटी, 30 घायल, 6 की हालत गंभीर

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद में गर्मी की दस्तक के साथ पानी के लिए लोग कई तरह की तरकीब लगा रहे हैं. इन तरकीबों पर पानी फेरते हुए जिला प्रशासन ने गुंडरदेही के कोड़ेवा में वाटर स्कैम का खुलासा किया है. यहां दूसरे दूसरे खसरा नंबर पर नदी में बेतहाशा बोर का अवैध खनन किया जा रहा है. विद्युत विभाग की टीम ने इस दौरान रेड की कार्रवाई की और एक दर्जन बोर कनेक्शन काटे गए हैं. यह कनेक्शन तांदुला नदी में लगाए गए थे.

बिजली विभाग का एक्शन: बालोद बिजली विभाग की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. सहायक अभियंता चंद्रकुमार बघेल, जूनियर इंजीनियर इशांत देवांगन सहित दर्जन भर विद्युत विभाग की टीमों ने यहां दबिश दी. इस दौरान मौके पर बिजली विभाग की टीम ने कई तरह की अनियमितताएं देखीं.

बालोद में बिजली विभाग का एक्शन (ETV BHARAT)

मौके पर पाया गया कि खेतों का खसरा नंबर दर्ज कराकर मनमानी करते हुए नदी में बोर खनन कराया गया है. ऐसे कनेक्शन को काटा गया है- चंद्रकुमार बघेल, सहायक अभियंता

वाटर लेवल इतना डाउन हो गया जिसके कारण यहां पर नदी में आनन फ़ानन में बोर शुरू किया गया है- शंकर बंजारे, ग्रामीण

Action Of Balod Electricity Department
बालोद के बिजली विभाग का एक्शन (ETV BHARAT)

"नदी को बनाया जा रहा निशाना": शिकायत कर्ता शंकर बघेल ने बताया कि, यह गंभीर मामला है जिस संदर्भ में कार्रवाई के लिए पत्र विद्युत विभाग को लिखा गया. आज कार्रवाई हो रही है. उन्होंने बताया कि लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और यहां खेतों में पानी के सूखने के बाद नदी को निशाना बनाया जा रहा है.

अलविदा मनोज कुमार: राजकीय सम्मान के साथ 'भारत कुमार' का अंतिम संस्कार, 'बिग बी' समेत कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि

लैप्स बीमा राशि का लालच पड़ा महंगा, दुर्ग में हुई बड़ी साइबर ठगी

बस्तर पंडुम आ रहे ग्रामीणों की पिकअप पलटी, 30 घायल, 6 की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.