ETV Bharat / state

रायपुर में छत्तीसगढ़ भाजपा की मैराथन बैठक, गुजरात में कांग्रेस के अधिवेशन पर सीएम साय का बयान - BJP MEETING IN RAIPUR

रायपुर में भाजपा की एक के बाद कई बैठकें चल रही है.

BJP MEETING IN RAIPUR
भाजपा की मैराथन बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 9, 2025 at 12:03 PM IST

Updated : April 9, 2025 at 1:39 PM IST

4 Min Read

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा की मैराथन बैठक चल रही है. सुबह सबसे पहले 9.30 बजे से 10.30 बजे तक महामंत्रियों की बैठक हुई. इसके बाद 10.30 बजे से निगम मंडल, आयोग और प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की बैठक शुरू हुई. जो दोपहर साढ़े 12 बजे तक चली.

रायपुर में भाजपा की एक के बाद एक बैठक: निगम मंडल आयोग और प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद रहे. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने नव नियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को अपना व्यवहार लोगों के साथ बेहतर रखने की सीख दी. साथ ही बीजेपी का जनाधार बढ़ाने का भी निर्देश दिया.

निगम मंडल आयोग और प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की बैठक के बाद सीएम साय ने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने बताया कि आज शाम तक बैठक चलेगी. सुशासन तिहार प्रदेश में शुरू हुआ है. पीएम मोदी के वादों को छत्तीसगढ़ की जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है. चाहे वह प्रधानमंत्री आवास की बात हो, धान खरीदने की बात हो या महतारी वंदन योजना की बात हो.

मंत्री और सांसद करेंगे औचक निरीक्षण: सीएम साय ने कहा छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है. मंत्री और सांसद प्रदेश भर में औचक निरीक्षण करेंगे. सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का प्रयास है. 11 अप्रैल तक भाजपा पदाधिकारी जनता के बीच जाएंगे और उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे.

कांग्रेस खो चुकी है देश की जनता का विश्वास: गुजरात में कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर सीएम साय ने कहा "कांग्रेस अधिवेशन करते रहती है. उनकी करनी और कथनी में बहुत फर्क होता है. आज देश की जनता का विश्वास पार्टी खो चुकी है. चाहे कुछ भी कर लें जनता का विश्वास खो चुके हैं. सिर्फ ब्राह्मण नहीं पूरे देश की जनता उनसे दूर हो रही है."

मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों की बैठक: निगम मंडल आयोग और प्राधिकरण के अध्यक्षों की बैठक के बाद मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों की बैठक शुरू हो गई है. जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी. इस बैठक को भी राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ले रहे हैं.

महापौर-सभापतियों, अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की बैठक: इसके बाद दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक नगरीय निकायों के महापौर-सभापतियों, अध्यक्ष-उपाध्यक्षों के साथ ही जिला पंचायतों के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की बैठक होगी.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने क्या कहा ?: बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि निगम मंडल में जो नियुक्तियां हुई है. उसमें पार्टी संगठन के ही लोग होते हैं. सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए. सरकार की विकास परियोजनाओं को कैसे लागू किया जाए और लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए. उसकी जानकारी निगम मंडल आयोग और प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के साथ साझा की जाएगी. इसे कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर उनकी राय भी ली जाएगी. हमने जनता से जो वादा किया है उसे हर हाल में जनता तक पहुंचाएंगे

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार लोगों के लिए है और उनके विकास के लिए हम काम कर रहे हैं. यही हमारी सरकार की प्राथमिकता भी है इसी विषय को लेकर पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे. आगे कैसे काम किया जाए इस रणनीति पर सबकी राय और सहमति भी ली जाएगी- नितिन नबीन, प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़ बीजेपी

साय कैबिनेट का विस्तार जल्द: चर्चा है कि आज की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट का विस्तार जल्द हो सकता है. हाल ही में निगम मंडल में नियुक्ति की गई है. उसके बाद भाजपा के संगठन प्रभारियों का दौरा होने से संभावना जताई जा रही है कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा.

सेवांकुर भारत देश के नाम कार्यक्रम, कल्याण आश्रम के स्वयंसेवक आदिवासी गांवों में देंगे सेवा
सुशासन तिहार 2025: बलौदाबाजार में पहले दिन 18 हजार से ज्यादा आवेदन
छत्तीसगढ़ पोल्ट्री कॉन्क्लेव, पहले दिन 3000 से ज्यादा व्यापारी हुए शामिल

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा की मैराथन बैठक चल रही है. सुबह सबसे पहले 9.30 बजे से 10.30 बजे तक महामंत्रियों की बैठक हुई. इसके बाद 10.30 बजे से निगम मंडल, आयोग और प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की बैठक शुरू हुई. जो दोपहर साढ़े 12 बजे तक चली.

रायपुर में भाजपा की एक के बाद एक बैठक: निगम मंडल आयोग और प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद रहे. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने नव नियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को अपना व्यवहार लोगों के साथ बेहतर रखने की सीख दी. साथ ही बीजेपी का जनाधार बढ़ाने का भी निर्देश दिया.

निगम मंडल आयोग और प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की बैठक के बाद सीएम साय ने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने बताया कि आज शाम तक बैठक चलेगी. सुशासन तिहार प्रदेश में शुरू हुआ है. पीएम मोदी के वादों को छत्तीसगढ़ की जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है. चाहे वह प्रधानमंत्री आवास की बात हो, धान खरीदने की बात हो या महतारी वंदन योजना की बात हो.

मंत्री और सांसद करेंगे औचक निरीक्षण: सीएम साय ने कहा छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है. मंत्री और सांसद प्रदेश भर में औचक निरीक्षण करेंगे. सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का प्रयास है. 11 अप्रैल तक भाजपा पदाधिकारी जनता के बीच जाएंगे और उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे.

कांग्रेस खो चुकी है देश की जनता का विश्वास: गुजरात में कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर सीएम साय ने कहा "कांग्रेस अधिवेशन करते रहती है. उनकी करनी और कथनी में बहुत फर्क होता है. आज देश की जनता का विश्वास पार्टी खो चुकी है. चाहे कुछ भी कर लें जनता का विश्वास खो चुके हैं. सिर्फ ब्राह्मण नहीं पूरे देश की जनता उनसे दूर हो रही है."

मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों की बैठक: निगम मंडल आयोग और प्राधिकरण के अध्यक्षों की बैठक के बाद मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों की बैठक शुरू हो गई है. जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी. इस बैठक को भी राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ले रहे हैं.

महापौर-सभापतियों, अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की बैठक: इसके बाद दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक नगरीय निकायों के महापौर-सभापतियों, अध्यक्ष-उपाध्यक्षों के साथ ही जिला पंचायतों के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की बैठक होगी.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने क्या कहा ?: बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि निगम मंडल में जो नियुक्तियां हुई है. उसमें पार्टी संगठन के ही लोग होते हैं. सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए. सरकार की विकास परियोजनाओं को कैसे लागू किया जाए और लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए. उसकी जानकारी निगम मंडल आयोग और प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के साथ साझा की जाएगी. इसे कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर उनकी राय भी ली जाएगी. हमने जनता से जो वादा किया है उसे हर हाल में जनता तक पहुंचाएंगे

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार लोगों के लिए है और उनके विकास के लिए हम काम कर रहे हैं. यही हमारी सरकार की प्राथमिकता भी है इसी विषय को लेकर पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे. आगे कैसे काम किया जाए इस रणनीति पर सबकी राय और सहमति भी ली जाएगी- नितिन नबीन, प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़ बीजेपी

साय कैबिनेट का विस्तार जल्द: चर्चा है कि आज की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट का विस्तार जल्द हो सकता है. हाल ही में निगम मंडल में नियुक्ति की गई है. उसके बाद भाजपा के संगठन प्रभारियों का दौरा होने से संभावना जताई जा रही है कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा.

सेवांकुर भारत देश के नाम कार्यक्रम, कल्याण आश्रम के स्वयंसेवक आदिवासी गांवों में देंगे सेवा
सुशासन तिहार 2025: बलौदाबाजार में पहले दिन 18 हजार से ज्यादा आवेदन
छत्तीसगढ़ पोल्ट्री कॉन्क्लेव, पहले दिन 3000 से ज्यादा व्यापारी हुए शामिल
Last Updated : April 9, 2025 at 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.