महासमुंद: छत्तीसगढ़ में लगातार ठगी की वारदात ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. प्रदेश के कई जिलों में बड़े फ्रॉड केस हो रहे हैं. पुलिस लगातार एक्शन ले रही है उसके बाद भी इस तरह की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. महासमुंद में महिला ठग गैंग ने 150 से ज्यादा महिलाओं को आटा चक्की लगाने के नाम पर ठग लिया. कुल 69 लाख रुपये की ठगी हुई है. पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और दो महिलाओं को अरेस्ट किया है. मई 2024 में यह ठगी की वारदात हुई.
लोन लेने का दिया झांसा, फिर की ठगी: रायपुर की राखी ध्रुव और पूनन नायक पर ठगी का आरोप है. इन महिलाओं ने महासमुंद के मुड़ियाडीह और आरंग में 10-10 महिलाओं को समूह बनाकर आटा चक्की स्थापित करने का झांसा दिया. इसके लिए उन्हें 6-6 हजार रुपये मानदेय देने की बात कही. इसके बाद इन दोनों महिलाओं ने आटा चक्की स्थापित करने वाली महिलाओं को 40-40 हजार रुपये का लोन लेने के लिए कहा. इनकी बातों पर महिलाओं ने लोन ले लिया. लोन लेने के बाद इन दो ठग महिलाओं ने इनसे लोन की राशि ले ली और कहा कि आप आटा चक्की चलाइए, हम लोन की किश्ते पटाएंगे.
लोन के बाद किया फर्जीवाड़ा: इन महिलाओं ने लोन के बाद फर्जीवाड़ा किया. पहले तो इन महिलाओं ने लोन की किश्तें दी. उसके कुछ महीने बाद लोन की किश्तें देना बंद कर दिया. उसके बाद पीड़ित महिलाओं पर लोन की किश्तों का दवाब बनने लगा. महिलाओं ने परेशान हो कर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर आरोपी ठग महिलाओं को अरेस्ट कर लिया गया है.
मां दंतेश्वरी लघु उद्योग नयापारा में आटा चक्की स्थापित करने के लिए 10 महिलाओं से आधार कार्ड और फोटो लिया था. महिलाओं का समूह बनाकर स्वरोजगार देने की बात कही थी. पहले महीने तो सभी को 6-6 हजार रुपये मानदेय के रूप में दिया गया. बाद में बैंक से लोन को कहा और विश्वास कर के सभी ने बैंक से 40-40 हजार रुपये लोन लिया. उसके बाद ठग महिलाओं ने लोन पटाना बंद कर दिया.- प्रिया देवांगन और ममता साहू, पीड़िता
महासमुंद शहर के अलावा, खल्लारी विधानसभा के ग्राम मुड़ियाडीह और आरंग की महिलाओं से ठगी की है. राखी ध्रुव और पूनम नायक के खिलाफ दुर्ग के उताई में पहले से ठगी के दो अपराध दर्ज हैं. इनको गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है- प्रतिभा पांएडेय, एएस पी महासमुंद
कितने की हुई ठगी ?: ठगी की दोनों आरोपी महिलाएं राखी ध्रुव और पूनम नायक पर कई गंभीर अपराध दर्ज है. इन महिलाओं ने महासमुंद की 50 महिलाओं से 28 लाख 38 हजार, आरंग की 79 महिलाओं से 31 लाख 60 हजार, महासमुंद जिले के ग्राम मुडियाडीह की 22 महिलाओं से 8 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की है.