भिवानी: शहरवासियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. शहर में जल्द ही कॉमन फैसिलिटी सेंटर खुलने से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और फायदों के लिए जगह-जगह धक्के नहीं खाने पड़ेंगे. नगरपरिषद में जितने भी जोहड़ यानी कि झील हैं, उन झीलों के किनारे सीएफसी सेंटर खुलने वाली है.
दो झीलों पर तैयार हो रहा सेंटर: दरअसल, शुरुआत में नगरपरिषद दो झीलों पर इन सेंटर के निर्माण कार्य को हरी झंडी दे चुकी है. इन दो जगहों पर कामयाबी मिलने के बाद शहर के अन्य झीलों पर भी इसी तरह के सीएससी सेंटर खोले जाएंगे, ताकि शहर के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और फायदा पाने के लिए जगह-जगह चक्कर ना काटने पड़े. फिलहाल योजना के मुताबिक एक छत के नीचे ही सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने की योजना है.
इन दो झीलों के किनारे खुलेंगे सेंटर: सबसे पहले भिवानी की मूलचंद और ढोबी तालाब को झील के रूप में विकसित किया जा रहा है. इन दोनों झीलों पर सीएफसी सेंटर खोलने जाने की येाजना है. बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद भिवानी नगरपरिषद ने इन दोनों जगहों पर सीएससी सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बुजुर्गों को मिलेगा फायदा: सरकार झीलों के किनारे सीएफसी सेंटर स्थापित करके शहर के लोगों को एक ही जगह पर सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाना चाह रही है. इन सीएफसी सेंटरों पर डोमिसाइल से लेकर बुढापा पेंशन तक की फाइलों को तैयार किया जाएगा, ताकि लोग सचिवालय या सीएफसी सेंटर आएं तो सुबह-शाम के वक्त घुमने के लिए आने वाले बुजुर्ग और नौजवान युवकों को अच्छा फायदा होगा. सुबह सवेरे सैर भी हो जाएगी और सीएससी सेंटर से संबंधित उनके काम भी हो जाएंगे.
योजनाओं का लाभ पाने के लिए धक्के न खानी पड़े: इस पूरे मामले में भिवानी नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि झीलों पर सीएफसी सेंटर स्थापित करने की सरकार की योजना है. नगरपरिषद के माध्यम से स्थापित करवाई जाएंगी. फिलहाल दो झीलों पर सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार की मंशा है कि सभी लोगों को एक छत के नीचे सरकारी योजनाओं का फायदा मिल सके. उनको सरकारी कार्यो और योजनाओं की जानकारी पाने तथा फायदा लेने के लिए धक्के न खाने पड़े. जल्द ही शहर की अन्य झीलों पर इसी तरह के सीएससी सेंटर स्थापित करवाए जाएंगे."
ये भी पढ़ें:भिवानी से दादरी के लिए रवाना हुई नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन यात्रा, ड्रग्स फ्री स्टेट का दिया संदेश