शिवपुरी:मध्य प्रदेश के साथ देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही मध्य प्रदेश के 4 जिलों में परमाणु संयंत्र स्थापित कर सकती है. इसके लिए बाकायदा सर्वे कर लिए गए हैं. मध्य प्रदेश के 4 जिलों में से एक जिला शिवपुरी है, जहां इस संयंत्र को लगाने के लिहाज से आवश्यक जरूरत और संसाधन जुटाए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है. यह परमाणु ऊर्जा संयंत्र शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के भीमपुर गांव में मड़ीखेड़ा डैम के पास बनाया जाएगा.
शिवपुरी समेत 4 जिलों में प्रस्तावित हैं परमाणु उर्जा संयंत्र
केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी समेत 4 शहरों में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के लिए स्थान चुने हैं. इन स्थानों पर विस्तृत सर्वेक्षण किया जाएगा और निर्माण कार्य शुरू होने में 2 से 3 साल लग सकते हैं. फिलहाल एमपी में दो परमाणु ऊर्जा संयंत्र प्रस्तावित है. एक मंडला जिले के चुटका में, जो कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के पास है. इस परियोजना की क्षमता 1400 मेगावाट होगी. दूसरा शिवपुरी जिले के नरवर तहसील अंतर्गत भीमपुर गांव में प्रस्तावित है.

शिवपुरी के भीमपुर में परमाणु संयंत्र प्रस्तावित होने का कारण
परमाणु संयंत्र को संचालित करने के लिए उसके आसपास ठंडा और अनुकूल मौसम होना जरूरी है. सर्वे में सामने आया है कि भीमपुर ऐसा इलाका है जहां तापमान कम दर्ज किया जाता है. इसके साथ ही मणिखेड़ा डैम में बहुतायत पानी भी मौजूद है. जो परमाणु संयंत्र के लिए उपयुक्त और आवश्यक माना गया है. यही वजह है कि वहां इस तरह का परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने पर विचार किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में अभी कोई चालू परमाणु ऊर्जा संयंत्र नहीं है, हालांकि कुछ प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा संयंत्र हैं.
- यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने की मिलेगी हरी झंडी या नहीं, निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर
- पीथमपुर से यूका वेस्ट डिस्पोजल की आई फाइनल रिपोर्ट, तय मानक सीमा के अंदर मिला उत्सर्जन
देश और प्रदेश दोनों की ऊर्जा जरूरत की होगी पूर्ति
परमाणु ऊर्जा पर हर देश की सरकार बड़े पैमाने पर काम कर रही है. इसी दिशा में भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए मध्य प्रदेश के 4 जिलों को चुना है. फिलहाल दो जिले महत्वपूर्ण हैं, मंडला और शिवपुरी. यहां दोनों परमाणु संयंत्र स्थापित करने का कारण मौसम की उपयोगिता और पानी की आसानी से उपलब्धता बताया जा रहा है. इस दिशा में भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग केंद्र सरकार बड़े कदम उठाना शुरू कर दिया है.