रायपुर: देश सहित प्रदेश में ईद धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज सुबह मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई. इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. तीस दिन के कठिन रोजे के बाद ईद के दिन लोगों ने नमाज अदाकर प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की दुआ मांगी.
ईद की मुबारकबाद: राजधानी रायपुर में भी लगभग 56 स्थान पर ईद की नमाज अदा की गई. जिसमें प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में हजारों की संख्या में नवाजी पहुंचे. रायपुर के कोटा स्थित ईदगाहों में भी मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हुए और ईद की नमाज अदा की. इसके बाद इन लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. रायपुर के ईदगाह भाटा समेत तमाम मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे को मुबारकबाद दी.
बाजार भी गुलजार: ईद के मौके पर आज सुबह से ही बाजारों में काफी चहल-पहल देखने को मिली. लोग नए कपड़े पहनकर सिर पर टोपी लगाए मस्जिद ओर ईदगाह जाते नजर आए. ईद के मौके पर घर-घर में पारंपरिक व्यंजन बनाए जा रहे हैं. जिसमें शीर खुर्मा, सेवइयां और अन्य पारंपरिक व्यंजन भी शामिल है.
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम: वहीं ईद के मौके पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. हर नमाज स्थल पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.