ETV Bharat / state

ईद उल फितर की धूम, ईद की नमाज के बाद गले मिलकर एक दूसरे को दिए मुबारकबाद - EID UL FITR

राजधानी में ईद उल फितर की धूम देखने को मिल रही है.

EID UL FITR
ईद उल फितर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : March 31, 2025 at 1:12 PM IST

Updated : March 31, 2025 at 1:25 PM IST

2 Min Read

रायपुर: देश सहित प्रदेश में ईद धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज सुबह मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई. इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. तीस दिन के कठिन रोजे के बाद ईद के दिन लोगों ने नमाज अदाकर प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की दुआ मांगी.

ईद की मुबारकबाद: राजधानी रायपुर में भी लगभग 56 स्थान पर ईद की नमाज अदा की गई. जिसमें प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में हजारों की संख्या में नवाजी पहुंचे. रायपुर के कोटा स्थित ईदगाहों में भी मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हुए और ईद की नमाज अदा की. इसके बाद इन लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. रायपुर के ईदगाह भाटा समेत तमाम मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे को मुबारकबाद दी.

बाजार भी गुलजार: ईद के मौके पर आज सुबह से ही बाजारों में काफी चहल-पहल देखने को मिली. लोग नए कपड़े पहनकर सिर पर टोपी लगाए मस्जिद ओर ईदगाह जाते नजर आए. ईद के मौके पर घर-घर में पारंपरिक व्यंजन बनाए जा रहे हैं. जिसमें शीर खुर्मा, सेवइयां और अन्य पारंपरिक व्यंजन भी शामिल है.

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम: वहीं ईद के मौके पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. हर नमाज स्थल पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.

हिंदू नववर्ष पर ऐसा मंजर कि थम गया पूरा शहर, देशभर से आई झांकियों और शोभायात्रा में शामिल कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध
राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं ने ईद-उल-फितर की देशवासियों को शुभकामनाएं दी
विंध्यवासिनी मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर 1504 घी के मनोकामना ज्योत, नहीं जलाया जाता तेल का दीपक

रायपुर: देश सहित प्रदेश में ईद धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज सुबह मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई. इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. तीस दिन के कठिन रोजे के बाद ईद के दिन लोगों ने नमाज अदाकर प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की दुआ मांगी.

ईद की मुबारकबाद: राजधानी रायपुर में भी लगभग 56 स्थान पर ईद की नमाज अदा की गई. जिसमें प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में हजारों की संख्या में नवाजी पहुंचे. रायपुर के कोटा स्थित ईदगाहों में भी मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हुए और ईद की नमाज अदा की. इसके बाद इन लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. रायपुर के ईदगाह भाटा समेत तमाम मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे को मुबारकबाद दी.

बाजार भी गुलजार: ईद के मौके पर आज सुबह से ही बाजारों में काफी चहल-पहल देखने को मिली. लोग नए कपड़े पहनकर सिर पर टोपी लगाए मस्जिद ओर ईदगाह जाते नजर आए. ईद के मौके पर घर-घर में पारंपरिक व्यंजन बनाए जा रहे हैं. जिसमें शीर खुर्मा, सेवइयां और अन्य पारंपरिक व्यंजन भी शामिल है.

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम: वहीं ईद के मौके पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. हर नमाज स्थल पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.

हिंदू नववर्ष पर ऐसा मंजर कि थम गया पूरा शहर, देशभर से आई झांकियों और शोभायात्रा में शामिल कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध
राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं ने ईद-उल-फितर की देशवासियों को शुभकामनाएं दी
विंध्यवासिनी मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर 1504 घी के मनोकामना ज्योत, नहीं जलाया जाता तेल का दीपक
Last Updated : March 31, 2025 at 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.