ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने दंपती को मारी जबरदस्त टक्कर, पत्नी की मौत, पति घायल - ROAD ACCIDENT

भरतपुर में एक तज रफ्तार कार ने दंपती को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर घायल है.

तेज रफ्तार कार ने दंपती को मारी जबरदस्त टक्कर
बेकाबू कार ने दंपती को मारी जबरदस्त टक्कर (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 20, 2025 at 5:20 PM IST

2 Min Read

भरतपुर : जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे एक पति-पत्नी को पीछे से टक्कर मार दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक घटना के बाद कार समेत मौके से फरार हो गया.

घटना की पूरी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसकी मदद से कार और उसके चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. : गिर्राज सिंह, एसएचओ

पढे़ं. तेज रफ्तार कार ने हाईवे किनारे खड़े दो कांस्टेबल को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

सुबह दूध लेकर लौट रहे थे घर : जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 5.30 बजे का है. कस्बा के बयाना बायपास रहने वाले चतर फौजी अपनी पत्नी वीरवती के साथ पशुओं से दूध निकालकर घर लौट रहा था. जैसे ही दोनों उच्चैन बयान बाइपास पर पहुंचे, पीछे से तेज गति से आ रही एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों उछलकर दूर जाकर गिरे और बुरी तरह घायल हो गए.

हादसे का सीसीटीवी फुटेज (ETV Bharat Bharatpur)

डॉक्टर न मिलने पर ग्रामीणों ने किया विरोध : हादसे के बाद आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को उच्चैन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन उनका आरोप है कि वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर ताला लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश कर ताला खुलवाया और स्थिति को संभाला. घटना में महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, चतर फौजी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भरतपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

भरतपुर : जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे एक पति-पत्नी को पीछे से टक्कर मार दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक घटना के बाद कार समेत मौके से फरार हो गया.

घटना की पूरी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसकी मदद से कार और उसके चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. : गिर्राज सिंह, एसएचओ

पढे़ं. तेज रफ्तार कार ने हाईवे किनारे खड़े दो कांस्टेबल को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

सुबह दूध लेकर लौट रहे थे घर : जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 5.30 बजे का है. कस्बा के बयाना बायपास रहने वाले चतर फौजी अपनी पत्नी वीरवती के साथ पशुओं से दूध निकालकर घर लौट रहा था. जैसे ही दोनों उच्चैन बयान बाइपास पर पहुंचे, पीछे से तेज गति से आ रही एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों उछलकर दूर जाकर गिरे और बुरी तरह घायल हो गए.

हादसे का सीसीटीवी फुटेज (ETV Bharat Bharatpur)

डॉक्टर न मिलने पर ग्रामीणों ने किया विरोध : हादसे के बाद आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को उच्चैन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन उनका आरोप है कि वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर ताला लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश कर ताला खुलवाया और स्थिति को संभाला. घटना में महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, चतर फौजी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भरतपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.