अलीगढ़: बैंक फ्रॉड से जुड़े मामले में सीबीआई की जयपुर टीम गुरुवार को अलीगढ़ पहुंची है. थाना बन्ना देवी इलाके के गुरु रामदास नगर कॉलोनी में बैंक फ्रॉड से मामला जुड़ा हुआ है. फर्नीचर कारोबारी के यहां सीबीआई टीम सर्च कर रही है. कारोबारी अमन गोयल, शुभांशु गोयल, अमित गोयल और मूलचंद गोयल के आवास पर सीबीआई टीम 2 घंटे से जांच कर रही है. सीबीआई की 10 सदस्यों की टीम लैपटॉप, की बोर्ड, प्रिंटर मशीन आदि के साथ घर में दाखिल हुई है. वही , इस कार्रवाई से मीडिया को अभी दूर रखा गया है.
बैंक फ्रॉड से जुड़े मामले में टीम फर्नीचर कारोबारी के ठिकानों पर CBI रेड - Aligarh CBI Raid
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 8, 2024, 4:57 PM IST
यूपी के अलीगढ़ में सीबीआई की टीम ने एक कारोबारी के ठिकानों पर सर्वे करने पहुंची है. बताया जा रहा है कि बैंक फ्रॉड से जुड़े मामले में यह कार्रवाई हो रही है.
अलीगढ़: बैंक फ्रॉड से जुड़े मामले में सीबीआई की जयपुर टीम गुरुवार को अलीगढ़ पहुंची है. थाना बन्ना देवी इलाके के गुरु रामदास नगर कॉलोनी में बैंक फ्रॉड से मामला जुड़ा हुआ है. फर्नीचर कारोबारी के यहां सीबीआई टीम सर्च कर रही है. कारोबारी अमन गोयल, शुभांशु गोयल, अमित गोयल और मूलचंद गोयल के आवास पर सीबीआई टीम 2 घंटे से जांच कर रही है. सीबीआई की 10 सदस्यों की टीम लैपटॉप, की बोर्ड, प्रिंटर मशीन आदि के साथ घर में दाखिल हुई है. वही , इस कार्रवाई से मीडिया को अभी दूर रखा गया है.