ETV Bharat / state

उत्तराखंड की पॉलिटिक्स में सीबीआई जांच की एंट्री, नेताओं के बयानों से गर्म हुआ माहौल - UTTARAKHAND DEFECTION CASE

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सीबीआई जांच का किया स्वागत, सख्त कार्रवाई की मांग की

UTTARAKHAND DEFECTION CASE
उत्तराखंड की पॉलिटिक्स में सीबीआई जांच की एंट्री (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 30, 2025 at 3:32 PM IST

2 Min Read

हल्द्वानी: उत्तराखंड में साल 2016 के दौरान हुए बड़े दलबदल और स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई का एक्शन शुरू हो गया है. सीबीआई दल बदल और स्टिंग ऑपरेशन की जांच कर रही है. जिसके लिए सीबीआई ने दल बदल करने वाले विधायकों और प्रकरण से जुड़े नेताओं को समन भेजा है. अब इन नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है.

ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने सीबीआई जांच का स्वागत किया है. करन महरा ने कहा है कि चुनाव के दौरान जनता पार्टी के नाम पर वोट देती है, लेकिन, वही नेता जनता के उम्मीदों को धोखा देकर दल बदल कर दूसरे पार्टी में चले जाते हैं. उन्होंने कहा यह लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा जीतने के बाद दल बदल करने वाले नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे कि वह भविष्य में दोबारा चुनाव न लड़ सकें.

करन महरा आज हल्द्वानी पहुंचे. जहां एक जून को कांग्रेस भव्य जय हिंद रैली का आयोजन करने जा रही है. हल्द्वानी के रामलीला मैदान में जय हिंद रैली के आयोजन को लेकर तैयारियां का निरीक्षण करने के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रदेश अध्यक्ष करण महारा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा एक जून को होने वाली जय हिंद रैली ऐतिहासिक होगी. जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना का धन्यवाद किया जाएगा. राज्य की जनता को बताया जाएगा कि केंद्र सरकार ने कैसे अमेरिका के कहने पर सीजफायर किया.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में साल 2016 के दौरान हुए बड़े दलबदल और स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई का एक्शन शुरू हो गया है. सीबीआई दल बदल और स्टिंग ऑपरेशन की जांच कर रही है. जिसके लिए सीबीआई ने दल बदल करने वाले विधायकों और प्रकरण से जुड़े नेताओं को समन भेजा है. अब इन नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है.

ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने सीबीआई जांच का स्वागत किया है. करन महरा ने कहा है कि चुनाव के दौरान जनता पार्टी के नाम पर वोट देती है, लेकिन, वही नेता जनता के उम्मीदों को धोखा देकर दल बदल कर दूसरे पार्टी में चले जाते हैं. उन्होंने कहा यह लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा जीतने के बाद दल बदल करने वाले नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे कि वह भविष्य में दोबारा चुनाव न लड़ सकें.

करन महरा आज हल्द्वानी पहुंचे. जहां एक जून को कांग्रेस भव्य जय हिंद रैली का आयोजन करने जा रही है. हल्द्वानी के रामलीला मैदान में जय हिंद रैली के आयोजन को लेकर तैयारियां का निरीक्षण करने के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रदेश अध्यक्ष करण महारा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा एक जून को होने वाली जय हिंद रैली ऐतिहासिक होगी. जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना का धन्यवाद किया जाएगा. राज्य की जनता को बताया जाएगा कि केंद्र सरकार ने कैसे अमेरिका के कहने पर सीजफायर किया.

पढ़ें- उत्तराखंड में दलबदल मामले पर CBI ने शुरू की पूछताछ, कई विधायकों को बुलाया

पढ़ें- हरीश रावत दल बदल और स्टिंग केस पर CBI नोटिस से अनजान, बोले- प्रपंच रचा गया होगा

पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस में दलबदल की भीषण लैंडस्लाइड, करन माहरा समझ नहीं पा रहे कैसे बचाएं पार्टी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.