ETV Bharat / state

बिहार में 110 की स्पीड से जा रही थी वंदे भारत, अचानक टकरा गया मवेशी और.. - VANDE BHARAT EXPRESS

भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस लगातार दूसरे दिन क्षतिग्रस्त हुआ है. ट्रेन 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से थी, जब इससे मवेशी टकरा गया.

Bhagalpur Vande Bharat Express
भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराया मवेशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 9, 2025 at 11:27 AM IST

3 Min Read

भागलपुर: बिहार के भागलपुर से हावड़ा के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हो गयी है. लगातार दूसरे दिन वंदे भारत एक्सप्रेस भागलपुर से अपने निर्धारित दोपहर समय 3:05 बजे खुली और 3:15 बजे के आसपास हॉट पुरानी और टेकनी हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रैक पर मवेशी आ जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी है.

वंदे भारत से टकराया मवेशी: ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई है. ट्रेन का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. मवेशी टकराने के बाद ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया. रफ्तार के कारण मवेशी को कुछ दूर घसीटते हुए भी ले गया, फिर ट्रेन रुकने के बाद आरपीएफ और रेल कर्मी ने यात्रियों की मदद से मवेशी को ट्रैक से हटाया और ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हुई.

110 की स्पीड से थी ट्रेन: बताया जा रहा है कि वंदे भारत 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल रही थी. तभी अचानक मवेशी ट्रेन से टकरा गया. मवेशी के ट्रेन से टकराने से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.

क्षतिग्रस्त हुई वंदे भारत: बताया जा रहा है कि भागलपुर से खुलने के बाद ट्रेन रफ्तार पकड़ने वाली थी, तभी यह हादसा हुआ है. ट्रैक के बीचो बीच एक मवेशी आ गया, जिससे ट्रेन में जोरदार टक्कर हुई है. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रेन में बैठे यात्रियों को जोरदार झटका महसूस हुआ, जिससे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया.

पहले भी हो चुकी है घटना: घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझाया बुझाया है और चेतावनी दी है. बता दें कि शनिवार के दिन भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से टेकनी स्टेशन के पास मवेशी टकरा गई थी. टकराने के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया था.

आरपीएफ का कड़ा रुख: पथराव के मामले में अभी सीसीटीवी फुटेज निकाला गया है. शरारती तत्वों का पहचान हो गयी है. रविवार को हुई घटना के बाद आरपीएफ अब कड़ा रुख अपनाने की बात कह रही है. इस मामले में मालदा डिवीजन के डीआरएम से संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है.

रविवार की घटना पर क्या बोले अधिकारी: रविवार को मवेशी के टकराने और वंदे भारत पर पथराव की घटना को लेकर डीआरएम ने बताया सी-7 कोच में कुछ खिड़कियों के शीशे टूटे हैं. अप्रैल में भी पथराव की घटना हुई थी. तब बच्चों के परिजनों पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक्शन लिया गया था.

"ट्रेन की चपेट में एक मवेशी आ गया था. मवेशी के कटने से वहां मौजूद गुस्साए कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. ट्रेन पर पत्थरबाजी की सूचना के बाद घटना की जांच के निर्देश दिये गये हैं." -मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम, मालदा डिवीजन

ये भी पढ़ें

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़कियों के शीशे टूटे.. मच गई चीख पुकार

बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी मामले में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, इंजन का शीशा टूटा, यात्रियों में अफरा-तफरी

भागलपुर: बिहार के भागलपुर से हावड़ा के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हो गयी है. लगातार दूसरे दिन वंदे भारत एक्सप्रेस भागलपुर से अपने निर्धारित दोपहर समय 3:05 बजे खुली और 3:15 बजे के आसपास हॉट पुरानी और टेकनी हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रैक पर मवेशी आ जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी है.

वंदे भारत से टकराया मवेशी: ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई है. ट्रेन का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. मवेशी टकराने के बाद ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया. रफ्तार के कारण मवेशी को कुछ दूर घसीटते हुए भी ले गया, फिर ट्रेन रुकने के बाद आरपीएफ और रेल कर्मी ने यात्रियों की मदद से मवेशी को ट्रैक से हटाया और ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हुई.

110 की स्पीड से थी ट्रेन: बताया जा रहा है कि वंदे भारत 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल रही थी. तभी अचानक मवेशी ट्रेन से टकरा गया. मवेशी के ट्रेन से टकराने से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.

क्षतिग्रस्त हुई वंदे भारत: बताया जा रहा है कि भागलपुर से खुलने के बाद ट्रेन रफ्तार पकड़ने वाली थी, तभी यह हादसा हुआ है. ट्रैक के बीचो बीच एक मवेशी आ गया, जिससे ट्रेन में जोरदार टक्कर हुई है. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रेन में बैठे यात्रियों को जोरदार झटका महसूस हुआ, जिससे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया.

पहले भी हो चुकी है घटना: घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझाया बुझाया है और चेतावनी दी है. बता दें कि शनिवार के दिन भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से टेकनी स्टेशन के पास मवेशी टकरा गई थी. टकराने के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया था.

आरपीएफ का कड़ा रुख: पथराव के मामले में अभी सीसीटीवी फुटेज निकाला गया है. शरारती तत्वों का पहचान हो गयी है. रविवार को हुई घटना के बाद आरपीएफ अब कड़ा रुख अपनाने की बात कह रही है. इस मामले में मालदा डिवीजन के डीआरएम से संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है.

रविवार की घटना पर क्या बोले अधिकारी: रविवार को मवेशी के टकराने और वंदे भारत पर पथराव की घटना को लेकर डीआरएम ने बताया सी-7 कोच में कुछ खिड़कियों के शीशे टूटे हैं. अप्रैल में भी पथराव की घटना हुई थी. तब बच्चों के परिजनों पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक्शन लिया गया था.

"ट्रेन की चपेट में एक मवेशी आ गया था. मवेशी के कटने से वहां मौजूद गुस्साए कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. ट्रेन पर पत्थरबाजी की सूचना के बाद घटना की जांच के निर्देश दिये गये हैं." -मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम, मालदा डिवीजन

ये भी पढ़ें

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़कियों के शीशे टूटे.. मच गई चीख पुकार

बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी मामले में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, इंजन का शीशा टूटा, यात्रियों में अफरा-तफरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.