ETV Bharat / state

कार की तलाशी लेते ही उड़े पुलिस के होश, डिब्बे के अंदर बंद था ये - CASH AND GOLD WORTH CRORES

कवर्धा में एक कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने करोड़ों का सोना और नकदी जब्त की है.

cash and Gold worth crores
कार में मिला करोड़ों का सोना और नकदी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 3, 2025 at 12:07 PM IST

3 Min Read

कवर्धा : कवर्धा पुलिस ने एक कार से करोड़ों रुपए के सोने के जेवर और लाखों रुपए नकदी बरामद की है.इसमें पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस ने सोना और कैश को लेकर दस्तावेज नहीं दिखाने पर जब्ती की कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी की रायपुर से कवर्धा की ओर आ रहे एक सफेद रंग की कार में करोड़ों का सोना और नकदी है. पुलिस की टीम ने रायपुर जबलपुर बायपास में संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली.जिसमें पुलिस को कार से 4 किलो सोने के आभूषण जिसमें चैन, अंगूठी, चुड़ी, नेकलेस और 8 लाख 40 हजार कैश रुपए बरामद हुए, पुलिस ने तत्काल दोनों संदिग्ध को हिरासत में लिया और कोतवाली थाना लाकर पूछताछ शुरू की.


सोना और नकदी की गई जब्त : थाना सीटी कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि बुधवार रात में मुखबिर से सूचना मिली थी की रायपुर से कवर्धा की ओर जा रही कार में दो संदिग्ध लोगों के पास भारी मात्रा में सोना है. पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली तो कार से 4 किलोग्राम सोना और 8.40 लाख रुपए नकदी बरामद किए गए. मौके पर संदिग्ध से आभूषण और नकदी के ओरिजनल बिल मांगने पर प्रस्तुत नहीं किया गया.जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर जब्ती की कार्रवाई की गई.

कार की तलाशी लेते ही उड़े पुलिस के होश (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कार्रवाई के दौरान दोनों के पास से 4 किलो 700 ग्राम सोने के ईंटें और आभूषण और 8 लाख 40 हजार लगभग कैश मिला.टोटल 3 करोड़ के आसपास की जब्ती इस मामले में की गई है.धारा 106 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. इसके साथ ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये सोना कहां से कहां जा रहा था.इसके अलावा ये भी पता चला है कि यहां के कुछ लोकल व्यापारियों ने बिना बिल के ही सोना खरीदा है.जिसकी भी जांच की जा रही है-कृष्ण कुमार चंद्राकर , डीएसपी

cash and Gold worth crores
आठ लाख से ज्यादा मिला कैश (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
cash and Gold worth crores
4 किलो सोना बरामद (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

संदिग्ध को कोतवाली थाना लाकर पूछताछ कि तो उन्होंने अपना नाम उमाशंकर निवासी रायपुर और जावेद जिवानी रायपुर का बताया.ये लोग सेल्समैन हैं और कवर्धा में सराफा व्यापारी को सोने के आभूषण का सेम्पल दिखाकर ऑर्डर लेने पहुंचे थे. नगदी रकम को रास्ते में अन्य व्यापारी को सोने के आभूषण का विक्रय करना बताया. लेकिन मौके पर वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण पुलिस ने धारा 106 BNS के तहत सोना नकदी समेत कार को जब्त कर लिया है. मामले की जानकारी GST विभाग को दे दी गई है.

बीजेपी की निगम मंडल अध्यक्षों की सूची, कहीं खुशी कहीं गम, गौरीशंकर बोले इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं उठा पाउंगा

नक्सलगढ़ में 12 नए सुरक्षा कैंप स्थापित, आंध्रप्रदेश की सीमा पर अब मोर्चा तैयार

नक्सलवाद को बढ़ाने में राजनेताओं का हाथ, मोदी सोचकर लाए होंगे वक्फ बिल: निश्चलानंद सरस्वती

कवर्धा : कवर्धा पुलिस ने एक कार से करोड़ों रुपए के सोने के जेवर और लाखों रुपए नकदी बरामद की है.इसमें पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस ने सोना और कैश को लेकर दस्तावेज नहीं दिखाने पर जब्ती की कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी की रायपुर से कवर्धा की ओर आ रहे एक सफेद रंग की कार में करोड़ों का सोना और नकदी है. पुलिस की टीम ने रायपुर जबलपुर बायपास में संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली.जिसमें पुलिस को कार से 4 किलो सोने के आभूषण जिसमें चैन, अंगूठी, चुड़ी, नेकलेस और 8 लाख 40 हजार कैश रुपए बरामद हुए, पुलिस ने तत्काल दोनों संदिग्ध को हिरासत में लिया और कोतवाली थाना लाकर पूछताछ शुरू की.


सोना और नकदी की गई जब्त : थाना सीटी कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि बुधवार रात में मुखबिर से सूचना मिली थी की रायपुर से कवर्धा की ओर जा रही कार में दो संदिग्ध लोगों के पास भारी मात्रा में सोना है. पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली तो कार से 4 किलोग्राम सोना और 8.40 लाख रुपए नकदी बरामद किए गए. मौके पर संदिग्ध से आभूषण और नकदी के ओरिजनल बिल मांगने पर प्रस्तुत नहीं किया गया.जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर जब्ती की कार्रवाई की गई.

कार की तलाशी लेते ही उड़े पुलिस के होश (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कार्रवाई के दौरान दोनों के पास से 4 किलो 700 ग्राम सोने के ईंटें और आभूषण और 8 लाख 40 हजार लगभग कैश मिला.टोटल 3 करोड़ के आसपास की जब्ती इस मामले में की गई है.धारा 106 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. इसके साथ ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये सोना कहां से कहां जा रहा था.इसके अलावा ये भी पता चला है कि यहां के कुछ लोकल व्यापारियों ने बिना बिल के ही सोना खरीदा है.जिसकी भी जांच की जा रही है-कृष्ण कुमार चंद्राकर , डीएसपी

cash and Gold worth crores
आठ लाख से ज्यादा मिला कैश (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
cash and Gold worth crores
4 किलो सोना बरामद (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

संदिग्ध को कोतवाली थाना लाकर पूछताछ कि तो उन्होंने अपना नाम उमाशंकर निवासी रायपुर और जावेद जिवानी रायपुर का बताया.ये लोग सेल्समैन हैं और कवर्धा में सराफा व्यापारी को सोने के आभूषण का सेम्पल दिखाकर ऑर्डर लेने पहुंचे थे. नगदी रकम को रास्ते में अन्य व्यापारी को सोने के आभूषण का विक्रय करना बताया. लेकिन मौके पर वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण पुलिस ने धारा 106 BNS के तहत सोना नकदी समेत कार को जब्त कर लिया है. मामले की जानकारी GST विभाग को दे दी गई है.

बीजेपी की निगम मंडल अध्यक्षों की सूची, कहीं खुशी कहीं गम, गौरीशंकर बोले इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं उठा पाउंगा

नक्सलगढ़ में 12 नए सुरक्षा कैंप स्थापित, आंध्रप्रदेश की सीमा पर अब मोर्चा तैयार

नक्सलवाद को बढ़ाने में राजनेताओं का हाथ, मोदी सोचकर लाए होंगे वक्फ बिल: निश्चलानंद सरस्वती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.