ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस ने पंजाब के युवकों के खिलाफ किया केस दर्ज, बाइक पर लगाए थे भिंडरावाला के झंडे - BHINDRANWALE FLAGS ON BIKE

जिला कुल्लू में मोटरसाइकिल पर भिंडरावाला के झंडे लगाने पर पंजाब के युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. डिटेल में पढ़ें खबर..

पंजाब के युवकों पर हिमाचल में केस दर्ज
पंजाब के युवकों पर हिमाचल में केस दर्ज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 17, 2025 at 11:53 AM IST

Updated : March 17, 2025 at 1:13 PM IST

2 Min Read

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी और मनाली में पंजाब से आए युवकों द्वारा अपनी बाइक पर भिंडरावाला के झंडे लगाए गए थे. इस मामले में कुल्लू पुलिस ने इन युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपसी सद्भावना को भड़काने के मामले में भी एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है. मामले में पुलिस युवकों पर कार्रवाई कर रही है.

क्या है मामला?

गौरतलब है कि बीते दिनों होली उत्सव को लेकर पंजाब से भारी संख्या में युवकों के दल मणिकर्ण और मनाली आ रहे थे. इस दौरान कुछ युवकों द्वारा मोटरसाइकिल पर भिंडरावाला के झंडे लगाए गए थे. ऐसे में जब स्थानीय लोगों ने इन झंडों पर आपत्ति जताई तो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया. मणिकर्ण के शारणी में पंजाब के युवकों ने तलवार से एक युवक पर हमला कर दिया. जिसमें शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और कई बाइकों से इस झंडे को खुद हटाया. अब इस मामले में कुल्लू पुलिस ने भिंडरावाला के झंडे को लेकर हिमाचल आने पर आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

कुल्लू में पंजाब के युवकों पर केस दर्ज (ETV Bharat)

"कुल्लू पुलिस ने भिंडरावाला के झंडे लगाने के मामले में आरोपी युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीम आगामी कार्रवाई कर रही है." - डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एसपी कुल्लू

स्थानीय लोगों की मांग

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया "पर्यटन नगरी मनाली के सियाल के रहने वाले सुभाष ठाकुर ने मामला दर्ज करवाया कि बीते दिनों माल रोड के पास कुछ युवक मोटरसाइकिल पर भिंडरावाला के झंडे लेकर घूम रहे थे. ऐसे में उन्होंने जब युवकों को यह झंडा हटाने के लिए कहा तो वे मारपीट पर उतर आए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर इन मोटरसाइकिल से झंडों को उतारा. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने कुल्लू पुलिस से ये भी मांग रखी है कि प्रदेश के प्रवेश द्वार पर इनकी जांच की जाए और दस्तावेज न पाए जाने पर इन पर कानूनी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: हुड़दंग मचाने वाले पर्यटकों के खिलाफ होगा एक्शन, कुल्लू एसपी ने वायरल वीडियो को लेकर लोगों से की ये अपील

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी और मनाली में पंजाब से आए युवकों द्वारा अपनी बाइक पर भिंडरावाला के झंडे लगाए गए थे. इस मामले में कुल्लू पुलिस ने इन युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपसी सद्भावना को भड़काने के मामले में भी एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है. मामले में पुलिस युवकों पर कार्रवाई कर रही है.

क्या है मामला?

गौरतलब है कि बीते दिनों होली उत्सव को लेकर पंजाब से भारी संख्या में युवकों के दल मणिकर्ण और मनाली आ रहे थे. इस दौरान कुछ युवकों द्वारा मोटरसाइकिल पर भिंडरावाला के झंडे लगाए गए थे. ऐसे में जब स्थानीय लोगों ने इन झंडों पर आपत्ति जताई तो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया. मणिकर्ण के शारणी में पंजाब के युवकों ने तलवार से एक युवक पर हमला कर दिया. जिसमें शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और कई बाइकों से इस झंडे को खुद हटाया. अब इस मामले में कुल्लू पुलिस ने भिंडरावाला के झंडे को लेकर हिमाचल आने पर आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

कुल्लू में पंजाब के युवकों पर केस दर्ज (ETV Bharat)

"कुल्लू पुलिस ने भिंडरावाला के झंडे लगाने के मामले में आरोपी युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीम आगामी कार्रवाई कर रही है." - डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एसपी कुल्लू

स्थानीय लोगों की मांग

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया "पर्यटन नगरी मनाली के सियाल के रहने वाले सुभाष ठाकुर ने मामला दर्ज करवाया कि बीते दिनों माल रोड के पास कुछ युवक मोटरसाइकिल पर भिंडरावाला के झंडे लेकर घूम रहे थे. ऐसे में उन्होंने जब युवकों को यह झंडा हटाने के लिए कहा तो वे मारपीट पर उतर आए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर इन मोटरसाइकिल से झंडों को उतारा. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने कुल्लू पुलिस से ये भी मांग रखी है कि प्रदेश के प्रवेश द्वार पर इनकी जांच की जाए और दस्तावेज न पाए जाने पर इन पर कानूनी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: हुड़दंग मचाने वाले पर्यटकों के खिलाफ होगा एक्शन, कुल्लू एसपी ने वायरल वीडियो को लेकर लोगों से की ये अपील
Last Updated : March 17, 2025 at 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.