कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी और मनाली में पंजाब से आए युवकों द्वारा अपनी बाइक पर भिंडरावाला के झंडे लगाए गए थे. इस मामले में कुल्लू पुलिस ने इन युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपसी सद्भावना को भड़काने के मामले में भी एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है. मामले में पुलिस युवकों पर कार्रवाई कर रही है.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि बीते दिनों होली उत्सव को लेकर पंजाब से भारी संख्या में युवकों के दल मणिकर्ण और मनाली आ रहे थे. इस दौरान कुछ युवकों द्वारा मोटरसाइकिल पर भिंडरावाला के झंडे लगाए गए थे. ऐसे में जब स्थानीय लोगों ने इन झंडों पर आपत्ति जताई तो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया. मणिकर्ण के शारणी में पंजाब के युवकों ने तलवार से एक युवक पर हमला कर दिया. जिसमें शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और कई बाइकों से इस झंडे को खुद हटाया. अब इस मामले में कुल्लू पुलिस ने भिंडरावाला के झंडे को लेकर हिमाचल आने पर आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
"कुल्लू पुलिस ने भिंडरावाला के झंडे लगाने के मामले में आरोपी युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीम आगामी कार्रवाई कर रही है." - डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एसपी कुल्लू
स्थानीय लोगों की मांग
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया "पर्यटन नगरी मनाली के सियाल के रहने वाले सुभाष ठाकुर ने मामला दर्ज करवाया कि बीते दिनों माल रोड के पास कुछ युवक मोटरसाइकिल पर भिंडरावाला के झंडे लेकर घूम रहे थे. ऐसे में उन्होंने जब युवकों को यह झंडा हटाने के लिए कहा तो वे मारपीट पर उतर आए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर इन मोटरसाइकिल से झंडों को उतारा. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने कुल्लू पुलिस से ये भी मांग रखी है कि प्रदेश के प्रवेश द्वार पर इनकी जांच की जाए और दस्तावेज न पाए जाने पर इन पर कानूनी कार्रवाई की जाए.