देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में महिला एथलीट के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने इस दौरान महिला खिलाड़ी का अश्लील वीडियो भी बना लिया. इसके बाद ब्लैकमेल कर इस महिला एथलीट के शारीरिक शोषण का अंतहीन सिलसिला शुरू हो गया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
महिला एथलीट के साथ दुष्कर्म: मामला पिछले साल यानी 2024 का है. उधम सिंह नगर निवासी एक महिला एथलीट ने शिकायत दर्ज कराई है. महिला खिलाड़ी ने शिकायत में कहा है कि 20 सितंबर 2024 को वो आयोजित राज्य स्तरीय गेम्स में भाग लेने के लिए देहरादून आई थी. इस दौरान वो गांधी रोड स्थित एक धर्मशाला में ठहरी थी. यहां उसकी मुलाकात पिथौरागढ़ के एथलीट एक युवक से हुई, जो वर्तमान में उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में रहता है.
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया शारीरिक शोषण: महिला एथलीट का कहना है कि इस युवक ने खिलाड़ियों के ग्रुप से उसका नंबर ले लिया. इसके बाद वो उसे मैसेज और कॉल करने लगा. फोन कॉल और मैसेज के बाद युवक ने धर्मशाला में आकर मुलाकात की और बातचीत का सिलसिला शुरू कर दिया. एक दिन युवक महिला एथलीट के कमरे में आया. वो अपने साथ कोल्ड ड्रिंक भी लाया था. दरअसल इस कोल्ड ड्रिंक में उसने नशीला पदार्थ मिलाया था. कोल्ड ड्रिंक पीते ही महिला खिलाड़ी को बेहोशी छाने लगी.
महिला एथलीट के अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया: इसके बाद आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने महिला एथलीट के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. इसके बाद ये अश्लील फोटो वीडियो दिखाकर वो इस महिला एथलीट का शारीरिक शोषण करने लगा. जब महिला ने उसे पुलिस से शिकायत करने की चेतावनी दी, तो आरोपी युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: बात यहीं नहीं रुकी. महिला एथलीट का आरोप है कि युवक ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो अपने दोस्तों को भी भेज दी. आरोपी आए दिन उसे ब्लैकमेल करने लगा. आखिरकार तंग आकर महिला एथलीट ने देहरादून नगर कोतवाली में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश: देहरादून नगर कोतवाली प्रभारी ने कहा कि-
महिला एथलीट ने उसके साथ दुष्कर्म होने और ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस द्वारा जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.
-प्रदीप पंत, प्रभारी, नगर कोतवाली, देहरादून-
ये भी पढ़ें:
- उधम सिंह नगर में घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को यूपी से किया अरेस्ट
- 13 साल की बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- रेस्टोरेंट संचालक पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, गर्भवती होने पर खुलासा
- प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बताकर विधवा महिला से हैवानियत, किशोरी के साथ दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा