गौरेला पेंड्रा मरवाही: बेटियों और महिलाओं को सशक्त करने के लिए सरकार लगातार कई योजनाएं संचालित कर रही है. बेटे बेटी की समानता की बात कही जा रही है. छत्तीसगढ़ में भी सरकार महिलाओं को सशक्त करने के लिए महतारी वंदन योजना चला रही है. उस दौरान में गौरेला पेंड्रा मरवाही से दहेज प्रताड़ना का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.
"बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने मांगी दहेज": मरवाही इलाके में पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है की उसकी बेटी होने पर उसके पति के द्वारा 1 लाख रुपए की मांग की गई. इसके बाद उसके नवजात बच्चे को ससुराल वालों ने अपने पास रख लिया. इस शिकायत पर पुलिस ने दहेत प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है.
दो साल पहले हुई थी शादी: पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह बताया है कि दो साल पहले उसकी शादी जरियारी गांव निवासी गिरीश से हुई. शादी के बाद सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था. इस बीच पीड़िता ने हाल में बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद से गिरीश का बिहेव बदल गया. उसने पीड़िता से एक लाख रुपये दहेज की मांग की. जब महिला दहेज लेकर नहीं आ पाई तो पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं महिला से बच्ची भी छीन ली और उसे अपने कब्जे में रख लिया.
दहेज का केस दर्ज: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.मरवाही पुलिस ने धारा 85,296,115(2),3(5) BNS (भारतीय न्याय संहिता) के तहत पीड़िता के पति गिरीश, ससुर रामकुमार और सास बिरसिया बाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.