सवाई माधोपुर: मुख्यालय स्थित सीमेंट फैक्ट्री क्षेत्र में रविवार रात को हुए गोलीकांड में एक युवक की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. मृतक युवक की पहचान सुशील हरिजन (30) के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों ने विभिन्न मांगों को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो करीब 28 घंटे तक चला.
मान टाउन थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की मांगों पर गंभीरता से विचार किया गया और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- धौलपुर: AGTF पर फायरिंग करने वाला 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब डेढ़ बजे सुशील हरिजन चोरी की नीयत से सीमेंट फैक्ट्री परिसर में घुसा था. वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने जब उसे रोका तो मृतक ने उस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में गार्ड ने आत्मरक्षा में गोली चला दी, जिससे सुशील हरिजन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता: घटना के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए और शव लेने से इनकार करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजनों की मांग थी कि दोषियों की गिरफ्तारी की जाए, मुख्यमंत्री सहायता कोष से मुआवजा दिया जाए और परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. प्रशासन और पुलिस की ओर से लगातार परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया.
सोमवार दोपहर को दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी. प्रशासन ने परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और दोषियों की गिरफ्तारी के आश्वासन दिए. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया.
इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, दीवार फांदकर भागा बदमाश