मिर्जापुर : बिजली विभाग के जेई और उसके सहयोगी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. 7 लोगों का 5 लाख 33 हजार रुपए बिजली के बिल का पैसा लेने के बाद जमा न करने पर उपभोक्ताओं ने एसपी से इसकी शिकायत कर दी. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामलाः मिर्जापुर के हलिया पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के आदेश पर बिजली विभाग के जेई और उसके सहयोगी पर मुकदमा दर्ज किया है.दरअसल हलिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के रहने वाले बलदेव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा को तहरीर देकर बताया कि हलिया में निवर्तमान बिजली विभाग के जेई सलमान अहमद उर्फ खान साहब वर्तमान समय में नरायनपुर पावर हाउस पर नियुक्त हैं. आरोप है कि उनके सहयोगी रामबाबू मिश्र कुडियार थाना कोराव प्रयागराज है जो बिजली बिल का बकाया 29 मार्च 2024 को 1 लाख 96 हजार जेई के सहयोगी के रूप में विश्वास कर दिया था.
इसी तरह हलिया के कुलदीप, संजय गिरी, नरेश दुबे , गुर्गी गांव के उमर अली वैधा गांव की मंजू से पैसा लिया था. कुल 7 लोगों से 5 लाख 33 हजार 500 रुपए लिए गए लेकिन जमा नही किये. आरोप है कि पैसा मांगने पर हीला हवाली और गाली गलौज करते हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल में जुट गई हैं.
हलिया थाना वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बलदेव के तहरीर के आधार पर बिजली विभाग के जेई और उसके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
बिजली के बिल के 5 लाख 33 हजार वसूलकर सरकारी खाते में जमा नहीं किए, रिपोर्ट - MIRZAPUR NEWS
मिर्जापुर में बिजली विभाग के जेई और सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज.


By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : April 11, 2025 at 9:02 AM IST
मिर्जापुर : बिजली विभाग के जेई और उसके सहयोगी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. 7 लोगों का 5 लाख 33 हजार रुपए बिजली के बिल का पैसा लेने के बाद जमा न करने पर उपभोक्ताओं ने एसपी से इसकी शिकायत कर दी. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामलाः मिर्जापुर के हलिया पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के आदेश पर बिजली विभाग के जेई और उसके सहयोगी पर मुकदमा दर्ज किया है.दरअसल हलिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के रहने वाले बलदेव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा को तहरीर देकर बताया कि हलिया में निवर्तमान बिजली विभाग के जेई सलमान अहमद उर्फ खान साहब वर्तमान समय में नरायनपुर पावर हाउस पर नियुक्त हैं. आरोप है कि उनके सहयोगी रामबाबू मिश्र कुडियार थाना कोराव प्रयागराज है जो बिजली बिल का बकाया 29 मार्च 2024 को 1 लाख 96 हजार जेई के सहयोगी के रूप में विश्वास कर दिया था.
इसी तरह हलिया के कुलदीप, संजय गिरी, नरेश दुबे , गुर्गी गांव के उमर अली वैधा गांव की मंजू से पैसा लिया था. कुल 7 लोगों से 5 लाख 33 हजार 500 रुपए लिए गए लेकिन जमा नही किये. आरोप है कि पैसा मांगने पर हीला हवाली और गाली गलौज करते हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल में जुट गई हैं.
हलिया थाना वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बलदेव के तहरीर के आधार पर बिजली विभाग के जेई और उसके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.