ETV Bharat / state

चंपावत बूम वन रेंज में मिला मादा हथिनी का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप - CHAMPAWAT ELEPHANT DEATH

बूम रेंज के नघान वन क्षेत्र में हुई मादा हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

CHAMPAWAT ELEPHANT DEATH
प्रतीकात्मक चित्र (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 14, 2025 at 8:12 AM IST

2 Min Read

चंपावत: बूम वन रेंज क्षेत्र के टनकपुर इलाके में मादा हाथी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. हाथी के शव मिलने की सूचना मिलने पर बूम वन रेंज के रेंजर गुलजार हुसैन ने वन विभाग की टीम के साथ जहां मौके पर पहुंचे. वन विभाग मादा हथिनी की मौत को प्रथम दृष्टया हाथियों के आपसी संघर्ष को मान रहा है. फिलहाल, मादा हाथी के शव का पोस्टमार्टम कर उसे सुरक्षित दफनाया गया है.

चम्पावत वन प्रभाग के बूम रेंज के नघान वन क्षेत्र में एक मादा हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन वन विभाग आपसी संघर्ष में हथिनी की मौत की आशंका जता रहा हैं. मौके पर पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया गया है. रेंजर बूम वन रेंज गुलजार हुसैन के मुताबिक गश्त पर निकले वन कर्मियों को मादा हाथी नघान वन क्षेत्र में नाले से सटे जंगल में बेहोश हाल में मिली. गश्त टीम ने वन अफसरों को फोन पर इसकी जानकारी दी. इसके बाद वन विभाग के अफसर और स्थानीय लोग मौके पर गए. पशु चिकित्साधिकारी विजयपाल प्रजापति और चल्थी पशु केंद्र की चिकित्सक प्रीति बिष्ट ने हथिनी को मृत घोषित किया.

जानकारी मिलने पर विभागीय अधिकारियों की टीम ने मौका मुआयना किया. हथिनी की उम्र करीब 15 साल बताई गई है. वन विभाग ने हालात को देखते हुए आपसी संघर्ष में मादा हाथी की मौत हो सकती है. हथिनी के शरीर पर हल्की चोट के निशान भी मिले हैं. मालूम हो कि करीब डेढ़ दो महिने पहले चम्पावत जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम ढकना क्षेत्र के जंगल एक ​हथियानौले के समीप बाघ का शव मिला था.

पढ़ें- खटीमा में घास लेने जंगल गए शख्स को बाघ ने बनाया निवाला, अबतक सुरई रेंज में 6 लोग हो चुके टाइगर का शिकार

चंपावत: बूम वन रेंज क्षेत्र के टनकपुर इलाके में मादा हाथी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. हाथी के शव मिलने की सूचना मिलने पर बूम वन रेंज के रेंजर गुलजार हुसैन ने वन विभाग की टीम के साथ जहां मौके पर पहुंचे. वन विभाग मादा हथिनी की मौत को प्रथम दृष्टया हाथियों के आपसी संघर्ष को मान रहा है. फिलहाल, मादा हाथी के शव का पोस्टमार्टम कर उसे सुरक्षित दफनाया गया है.

चम्पावत वन प्रभाग के बूम रेंज के नघान वन क्षेत्र में एक मादा हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन वन विभाग आपसी संघर्ष में हथिनी की मौत की आशंका जता रहा हैं. मौके पर पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया गया है. रेंजर बूम वन रेंज गुलजार हुसैन के मुताबिक गश्त पर निकले वन कर्मियों को मादा हाथी नघान वन क्षेत्र में नाले से सटे जंगल में बेहोश हाल में मिली. गश्त टीम ने वन अफसरों को फोन पर इसकी जानकारी दी. इसके बाद वन विभाग के अफसर और स्थानीय लोग मौके पर गए. पशु चिकित्साधिकारी विजयपाल प्रजापति और चल्थी पशु केंद्र की चिकित्सक प्रीति बिष्ट ने हथिनी को मृत घोषित किया.

जानकारी मिलने पर विभागीय अधिकारियों की टीम ने मौका मुआयना किया. हथिनी की उम्र करीब 15 साल बताई गई है. वन विभाग ने हालात को देखते हुए आपसी संघर्ष में मादा हाथी की मौत हो सकती है. हथिनी के शरीर पर हल्की चोट के निशान भी मिले हैं. मालूम हो कि करीब डेढ़ दो महिने पहले चम्पावत जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम ढकना क्षेत्र के जंगल एक ​हथियानौले के समीप बाघ का शव मिला था.

पढ़ें- खटीमा में घास लेने जंगल गए शख्स को बाघ ने बनाया निवाला, अबतक सुरई रेंज में 6 लोग हो चुके टाइगर का शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.