बिलासपुर/धमतरी: तोरवा थाना इलाके में तेज रफ्तार कार चालक ने गाड़ी से चार लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. तोरवा पुलिस ने कार चालक को तत्काल घेराबंदी कर पकड़ लिया है. जांच में ये बात सामने आई है कि कार चालक हादसे के वक्त नशे में था. नशे की हालत में कार चालक ने वारदात को अंजाम दिया. घायल तीन लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है. डॉक्टरों की टीम घायलों पर नजर बनाए हुए है. वहीं धमतरी में तेज रफ्तार कार सवार युवकों ने जान बूझकर विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में लगे दुकानों में टक्कर मार दी. गनीमत रही कि घटना में किसी को चोट नहीं आई. कार सवार युवकों की तलाश पुलिस कर रही है.
पुलिस ने कार किया बरामद: हादसे के बाद कार चालक को गिरफ्तार कर पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि हादसा तोरवा थाना इलाके के ढेका लालखदान इलाके में हुआ. सड़क किनारे जा रहे लोगों को तेज रफ्तार कार चालक ने अपनी जद में ले लिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ड्राइवर का नाम प्रणय जुनेजा बताया जा रहा है. आरोपी ड्राइवर हादसे के वक्त नशे की हालत में था.
कार सवार ने पूजा दुकानों में मारी टक्कर: दरअसल धमतरी शहर के विंध्यवासिनी मंदिर के पास उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक कार चालक स्पीड कार चलाते हुए आया और पूजा दुकान में टक्कर मार दी. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. स्थानीय राहगीरों की मदद से आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद कार को भी जप्त कर लिया है. जिस जगह पर ये घटना घटी उस जगह पर देर शाम तक भारी भीड़ भक्तों की रहती है.