ETV Bharat / state

खाई में गिरते ही बिखर गया टाटा सूमो का पुर्जा-पुर्जा, भयावह था इस हादसे का मंजर - CAR ACCIDENT DHARAMPUR

धर्मपुर में एक टाटा सूमो खाई गिर गई. इस हादसे में चालक की मौत हो गई.

सड़क हादसे में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : June 1, 2025 at 9:42 AM IST

2 Min Read

मंडी: हिमाचल में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना कई लोग इन सड़क हादसों में जान से हाथ धो रहे हैं. जिला के धर्मपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले द्रूमण गांव में एक टाटा सूमो के गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की उम्र 40 साल है. हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी चकनाचूर हो गई और उसके पुर्जे पुर्जे खाई में पड़े हुए थे. मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार निवासी मंडप, धर्मपुर के रूप में हुई है.

ये हादसा उस वक्त हुआ जब सुरेंद्र कुमार टाटा सूमो गाड़ी से घर की ओर लौट रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र कुमार अपने माता-पिता को मेले में दुकान लगाने के लिए जंत्री धार छोड़कर घर की ओर लौट रहा था. रास्ते में द्रूमण गांव में उसकी टाटा सोमो अनियंत्रित होकर करीब 900 मीटर खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों को जब इस घटना का पता चला तो इसकी सूचना पुलिस टीम को दी गई. इसके बाद शव को खाई से निकाला गया. हादसा इतना भीषण था कि खाई में गिरने से टाटा सूमो चकनाचूर होकर कई हिस्सों में बंट गई.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि 'शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया, हादसे के कारणों की जांच जारी है.' मृतक अपने पीछे दो बच्चे, पत्नी, बुजुर्ग माता-पिता छोड़ गया है. इस घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और पूरे गांव में मातम पसर गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कूड़ा, कचरा फैलाने वाले पर्यटक सावधान, Govt. लाई ये स्कीम, आप भी कहेंगे What an Idea सरकार

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 5 HAS सहित 7 अधिकारियों को इन विभागों का मिला अतिरिक्त कार्यभार, दो IPS को भी सौंपा एडिशनल चार्ज

मंडी: हिमाचल में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना कई लोग इन सड़क हादसों में जान से हाथ धो रहे हैं. जिला के धर्मपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले द्रूमण गांव में एक टाटा सूमो के गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की उम्र 40 साल है. हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी चकनाचूर हो गई और उसके पुर्जे पुर्जे खाई में पड़े हुए थे. मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार निवासी मंडप, धर्मपुर के रूप में हुई है.

ये हादसा उस वक्त हुआ जब सुरेंद्र कुमार टाटा सूमो गाड़ी से घर की ओर लौट रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र कुमार अपने माता-पिता को मेले में दुकान लगाने के लिए जंत्री धार छोड़कर घर की ओर लौट रहा था. रास्ते में द्रूमण गांव में उसकी टाटा सोमो अनियंत्रित होकर करीब 900 मीटर खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों को जब इस घटना का पता चला तो इसकी सूचना पुलिस टीम को दी गई. इसके बाद शव को खाई से निकाला गया. हादसा इतना भीषण था कि खाई में गिरने से टाटा सूमो चकनाचूर होकर कई हिस्सों में बंट गई.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि 'शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया, हादसे के कारणों की जांच जारी है.' मृतक अपने पीछे दो बच्चे, पत्नी, बुजुर्ग माता-पिता छोड़ गया है. इस घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और पूरे गांव में मातम पसर गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कूड़ा, कचरा फैलाने वाले पर्यटक सावधान, Govt. लाई ये स्कीम, आप भी कहेंगे What an Idea सरकार

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 5 HAS सहित 7 अधिकारियों को इन विभागों का मिला अतिरिक्त कार्यभार, दो IPS को भी सौंपा एडिशनल चार्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.