जयपुर : राजस्थान में 17-18 जून को आयोजित होने वाली RAS मुख्य परीक्षा 2025 एक बार फिर विवादों में घिर गई है. पहली बार ऐसा हो रहा है जब पूर्ववर्ती RAS 2023 भर्ती का अंतिम परिणाम जारी हुए बिना अगली भर्ती की मुख्य परीक्षा कराई जा रही है. इस फैसले के खिलाफ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मिलने पार्टी मुख्यालय पहुंचे और परीक्षा स्थगित करने की मांग रखी. अभ्यर्थियों से बात करने के बाद मदन राठौड़ ने कहा कि मांग वाजिब है, सरकार तक इनकी बात रखी जायेगी. पार्टी कार्यालय के अंदर नहीं घुस पाने से नाराज अभ्यर्थियों ने कार्यालय के बाहर भाजपा नेताओं को बुलाने की गुहार लगाई. इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, महामंत्री जितेंद्र गोठवाल और श्रवण सिंह बगड़ी अभ्यर्थियों से मिलने बाहर आए और पूरी बात सुनी.
अभ्यर्थियों की ये है मांग : RAS अभ्यर्थी मोहम्मद शाम और ममता पारीक ने बताया कि RAS 2023 की साक्षात्कार प्रक्रिया अब भी जारी है, जबकि RAS 2025 की मुख्य परीक्षा 17-18 जून को आयोजित की जा रही है. इससे कई अभ्यर्थी दोहराव की स्थिति में आ रहे हैं. RAS 2023 की उत्तर पुस्तिकाएं अब तक नहीं मिलीं, जिससे असफल अभ्यर्थी आत्ममूल्यांकन नहीं कर पा रहे हैं. हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के चलते कई सैन्य अभ्यर्थियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं, जिससे उनकी तैयारी प्रभावित हुई हैं. इतिहास में पहली बार मुख्य परीक्षा के लिए इतनी कम तैयारी का समय (सिर्फ 3-4 महीने) दिया गया है. RPSC ने UPSC की तरह परीक्षा कैलेंडर पहले से घोषित नहीं किया, जिससे छात्रों की रणनीति गड़बड़ा गई.
उन्होंने आगे कहा “RPSC की अव्यवस्थित नीतियों और अनियमित परीक्षा प्रणाली के कारण छात्रों में असंतोष और विरोध की भावना उत्पन्न हो रही है. इसके बावजूद छात्र सरकार से आशान्वित हैं कि वह हस्तक्षेप कर इस समस्या का समाधान शीघ्र निकालेगी. साथ ही छात्रों ने कहा की अगर आरपीएससी ने हमारी मागो पर ध्यान नहीं दिया गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. सरकार और आरपीएससी से मांग है की हमारी मांगो पर ध्यान देकर RAS मुख्य परीक्षा को स्थगित करे.

“मांग वाजिब, सरकार तक पहुंचाएंगे” : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अभ्यर्थियों से बातचीत के बाद कहा कि “जो विसंगतियां अभ्यर्थियों ने बताई हैं वे वाजिब हैं. एक भर्ती का इंटरव्यू चल रहा है और दूसरी की मुख्य परीक्षा हो रही है, ये व्यवस्था भ्रमित करने वाली है. हम अभ्यर्थियों की मांग को पूरी मजबूती से सरकार तक पहुंचाएंगे और उम्मीद करते हैं कि सरकार इस पर संवेदनशीलता से विचार करेगी.”
छात्रों की चेतावनी : अभ्यर्थियों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो वे राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे. साथ ही, सरकार और RPSC से अनुरोध किया कि RAS मुख्य परीक्षा 2025 को स्थगित किया जाए ताकि सभी को समान अवसर मिल सके.