ETV Bharat / state

अलीगढ़ में डग्गामार वाहनों के खिलाफ चला अभियान, चेकिंग में 8 बसें सीज, 50 से अधिक पर नजर - ALIGARH NEWS

डग्गामार गाड़ियों के खिलाफ प्रशासन सख्त अभियान चला रहा है. चेकिंग के दौरन कार्रवाई की गई.

डग्गामार बसों के खिलाफ एक्शन.
डग्गामार बसों के खिलाफ एक्शन. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 3, 2025 at 8:48 PM IST

2 Min Read

अलीगढ़ : डग्गामार वाहन संचालक सवारियां ढोकर सरकार को हर महीने लाखों रुपये राजस्व का चूना लगा रहे हैं. सीएम योगी की सख्ती के बाद प्रदेश में डग्गामार गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को अलीगढ़ में चेकिंग के दौरान 8 बसों को सीज कर दिया गया, जबकि 50 से अधिक वाहनों पर नजर रखी जा रही है.

क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सीएम योगी का सख्त आदेश है कि सड़क पर बिना परमिट या अवैध रूप से चलने वाले किसी भी डग्गामार वाहन को बख्शा न जाए, जिससे कोई दुर्घटना न हो. इसी के तहत प्रदेश स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में अलीगढ़ में बिना परमिट चल रही 8 बसें सीज की गई हैं.

उत्तर प्रदेश परिवहन प्रबंधन के निर्देश पर सभी जिला अधिकारियों को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था. अलीगढ़ में भी जिला अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, एआरटीओ सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे. मंगलवार को टीम ने थाना बन्ना देवी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया.

क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ़ सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि इन बसों के पास वैध परमिट नहीं था, जबकि कुछ के पास एक ही परमिट था, जिसपर अलीगढ़ से नोएडा रूट पर गाड़ियां संचालित की जा रही थीं.

उन्होंने बताया कि लगभग 50 ऐसी बसें हैं जो बिना परमिट चल रही थीं. इसके अलावा, बसों के संचालन में शासनादेश का उल्लंघन भी देखा गया. आदेशानुसार कोई भी बस अधिकृत बस स्टैंड से 1 किलोमीटर के दायरे में नहीं खड़ी हो सकती, लेकिन ये बसें सैटेलाइट बस स्टैंड के बिल्कुल पास से संचालन कर रही थीं.

सत्येंद्र वर्मा ने कहा कि इस विषय में कमिश्नर और जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि इन बसों के संचालन बिंदु को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि ये अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और अवैध परिवहन पर रोक लगाई जा सके.

यह भी पढ़ें: फेसबुक पर फ्रेंडशिप कर पहले लोगों को फंसाते, फिर करते थे ब्लैकमेल-लूट; अलीगढ़ में हनी ट्रैप गैंग चलाने वाले पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

अलीगढ़ : डग्गामार वाहन संचालक सवारियां ढोकर सरकार को हर महीने लाखों रुपये राजस्व का चूना लगा रहे हैं. सीएम योगी की सख्ती के बाद प्रदेश में डग्गामार गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को अलीगढ़ में चेकिंग के दौरान 8 बसों को सीज कर दिया गया, जबकि 50 से अधिक वाहनों पर नजर रखी जा रही है.

क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सीएम योगी का सख्त आदेश है कि सड़क पर बिना परमिट या अवैध रूप से चलने वाले किसी भी डग्गामार वाहन को बख्शा न जाए, जिससे कोई दुर्घटना न हो. इसी के तहत प्रदेश स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में अलीगढ़ में बिना परमिट चल रही 8 बसें सीज की गई हैं.

उत्तर प्रदेश परिवहन प्रबंधन के निर्देश पर सभी जिला अधिकारियों को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था. अलीगढ़ में भी जिला अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, एआरटीओ सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे. मंगलवार को टीम ने थाना बन्ना देवी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया.

क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ़ सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि इन बसों के पास वैध परमिट नहीं था, जबकि कुछ के पास एक ही परमिट था, जिसपर अलीगढ़ से नोएडा रूट पर गाड़ियां संचालित की जा रही थीं.

उन्होंने बताया कि लगभग 50 ऐसी बसें हैं जो बिना परमिट चल रही थीं. इसके अलावा, बसों के संचालन में शासनादेश का उल्लंघन भी देखा गया. आदेशानुसार कोई भी बस अधिकृत बस स्टैंड से 1 किलोमीटर के दायरे में नहीं खड़ी हो सकती, लेकिन ये बसें सैटेलाइट बस स्टैंड के बिल्कुल पास से संचालन कर रही थीं.

सत्येंद्र वर्मा ने कहा कि इस विषय में कमिश्नर और जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि इन बसों के संचालन बिंदु को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि ये अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और अवैध परिवहन पर रोक लगाई जा सके.

यह भी पढ़ें: फेसबुक पर फ्रेंडशिप कर पहले लोगों को फंसाते, फिर करते थे ब्लैकमेल-लूट; अलीगढ़ में हनी ट्रैप गैंग चलाने वाले पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.