ETV Bharat / state

सामने आया गुरुग्राम में फर्नीचर कारोबारी से लूट का वीडियो, महज 1 मिनट में आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम - GURUGRAM ROBBERY CASE

Gurugram Robbery Case: गुरुग्राम में फर्नीचर कारोबारी से लूट का सीसीटीवी सामने आया. 1 मिनट में वारदात कर आरोपी फरार.

Gurugram Robbery Case
Gurugram Robbery Case (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 5, 2025 at 7:33 AM IST

2 Min Read

गुरुग्राम: अपराध का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फर्नीचर कारोबारी को लूट का शिकार बनाया गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे कुछ युवक महज 1 मिनट के भीतर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक कारोबारी को पीछे से पकड़कर उसे जमीन पर गिरा देता है और बेहोश करने के बाद उसकी जेब से नकदी निकाल लेता है. इस दौरान उसके साथी आसपास नजर रखते हैं और फिर सभी तेजी से मौके से भाग निकलते हैं.

सेक्टर 14 में हुई घटना, 50 हजार रुपये लूटे: यह घटना 1 अप्रैल को सेक्टर 14 थाना क्षेत्र के राजीव नगर में हुई. जानकारी के मुताबिक, कारोबारी ऑटो से उतरकर अपने घर की ओर जा रहा था, तभी उसके पास 50 हजार रुपये नकद देखकर लुटेरों ने उस पर हमला बोल दिया. पहले उसे बेहोश किया गया और फिर उसकी जेब से सारी रकम लूट ली गई. घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

सामने आया गुरुग्राम में फर्नीचर कारोबारी से लूट का वीडियो (Etv Bharat)

पुलिस की कार्रवाई और कमिश्नर का बयान: सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर सेक्टर 14 थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए फुटेज की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

बढ़ती लूट की घटनाओं पर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने कहा, "हम अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए हैं. गुरुग्राम को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है." उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा. अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी सफलता हासिल कर पाती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के फतेहाबाद में CSC सेंटर संचालक का मर्डर, बदमाशों ने गोलियों से भून डाला - FATEHABAD CSC OPERATOR MURDER

ये भी पढ़ें- हरियाणा के यमुनानगर में कंपनी के MD का अपहरण, हिमाचल ले जा रहे थे, पुलिस ने पीछा कर छुड़ाया - YAMUNANAGAR KIDNAPPING VIDEO

गुरुग्राम: अपराध का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फर्नीचर कारोबारी को लूट का शिकार बनाया गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे कुछ युवक महज 1 मिनट के भीतर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक कारोबारी को पीछे से पकड़कर उसे जमीन पर गिरा देता है और बेहोश करने के बाद उसकी जेब से नकदी निकाल लेता है. इस दौरान उसके साथी आसपास नजर रखते हैं और फिर सभी तेजी से मौके से भाग निकलते हैं.

सेक्टर 14 में हुई घटना, 50 हजार रुपये लूटे: यह घटना 1 अप्रैल को सेक्टर 14 थाना क्षेत्र के राजीव नगर में हुई. जानकारी के मुताबिक, कारोबारी ऑटो से उतरकर अपने घर की ओर जा रहा था, तभी उसके पास 50 हजार रुपये नकद देखकर लुटेरों ने उस पर हमला बोल दिया. पहले उसे बेहोश किया गया और फिर उसकी जेब से सारी रकम लूट ली गई. घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

सामने आया गुरुग्राम में फर्नीचर कारोबारी से लूट का वीडियो (Etv Bharat)

पुलिस की कार्रवाई और कमिश्नर का बयान: सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर सेक्टर 14 थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए फुटेज की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

बढ़ती लूट की घटनाओं पर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने कहा, "हम अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए हैं. गुरुग्राम को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है." उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा. अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी सफलता हासिल कर पाती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के फतेहाबाद में CSC सेंटर संचालक का मर्डर, बदमाशों ने गोलियों से भून डाला - FATEHABAD CSC OPERATOR MURDER

ये भी पढ़ें- हरियाणा के यमुनानगर में कंपनी के MD का अपहरण, हिमाचल ले जा रहे थे, पुलिस ने पीछा कर छुड़ाया - YAMUNANAGAR KIDNAPPING VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.