गुरुग्राम: अपराध का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फर्नीचर कारोबारी को लूट का शिकार बनाया गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे कुछ युवक महज 1 मिनट के भीतर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक कारोबारी को पीछे से पकड़कर उसे जमीन पर गिरा देता है और बेहोश करने के बाद उसकी जेब से नकदी निकाल लेता है. इस दौरान उसके साथी आसपास नजर रखते हैं और फिर सभी तेजी से मौके से भाग निकलते हैं.
सेक्टर 14 में हुई घटना, 50 हजार रुपये लूटे: यह घटना 1 अप्रैल को सेक्टर 14 थाना क्षेत्र के राजीव नगर में हुई. जानकारी के मुताबिक, कारोबारी ऑटो से उतरकर अपने घर की ओर जा रहा था, तभी उसके पास 50 हजार रुपये नकद देखकर लुटेरों ने उस पर हमला बोल दिया. पहले उसे बेहोश किया गया और फिर उसकी जेब से सारी रकम लूट ली गई. घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.
पुलिस की कार्रवाई और कमिश्नर का बयान: सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर सेक्टर 14 थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए फुटेज की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
बढ़ती लूट की घटनाओं पर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने कहा, "हम अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए हैं. गुरुग्राम को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है." उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा. अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी सफलता हासिल कर पाती है.