ETV Bharat / state

गोल्ड ट्रेडिंग बिजनेसमैन रहस्यमय तरीके से लापता, पत्नी से मैसेज कर मांगे गए 75 लाख, दस लाख रुपए भी गायब - BUSINESSMAN KIDNAPPING CASE

उत्तराखंड से बिजनेसमैन के लापता होने की खबर सामने आई है. बिजनेसमैन घर से दस लाख रुपए लेकर निकला था.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 15, 2025 at 6:32 PM IST

Updated : April 15, 2025 at 8:43 PM IST

3 Min Read

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में व्यापारी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है. लापता व्यापारी की पत्नी ने अपने पति के अपहरण की आशंका जताई है. साथ ही व्यापारी की पत्नी ने काशीपुर के तीन लोगों पर गंभीर आरोप भी लगाया है. वहीं लापता व्यापारी की पत्नी का कहना है कि उसके मोबाइल पर उसके पति के नंबर से एक मैसेज आया है, जिसमें 75 लाख रुपए की डिमांड की गई है. फिलहाल रामनगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक रामनगर के पंजाबी कॉलोनी क्षेत्र के रहने वाले पंकज बंसल सोमवार सुबह स्कूटी से काशीपुर के लिए निकले थे. परिजनों के अनुसार पंकज बंसल अपने साथ दस लाख रुपये भी लेकर गए थे. जब देर रात तक वह घर नहीं लौटे, तो उनकी पत्नी रीना बंसल को चिंता हुई.

गोल्ड ट्रेडिंग बिजनेसमैन रहस्यमय तरीके से लापता (ETV Bharat)

परिजनों ने पुलिस ने बताया कि रीना बंसल ने अपने पति पंकज बंसल को कई बार कॉल किया, लेकिन पंकज बंसल का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद रीना बंसल ने अपने कई रिश्तेदारों और पति पंकज बंसल के दोस्तों को भी कॉल किया, लेकिन वहां से भी पंकज बंसल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.

बताया जा रहा है कि काफी खोजबीन के बाद पंकज की स्कूटी, मोबाइल और जिस बैग में दस लाख रुपये रखे गए थे, वो बैग हल्दुआ क्षेत्र के पास खाली मिला है. इससे पंकज के परिवार वाले और ज्यादा घबरा गए. इसके बाद उन्होंने पुलिसे संपर् किय. पुलिस ने भी तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

businessman kidnapping
लापता व्यापारी पंकज बंसल (ETV Bharat)

रीना बंसल ने अपनी तहरीर में काशीपुर के तीन लोगों पर शक जाहिर किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों उनके पति की गतिविधियों पर नजर रखते थे और पहले भी उन्हें धमकियां दी गई थीं. बताया जा रहा है कि पंकज बंसल का एक स्कूल है, साथ ही वो गोल्ड ट्रेडिंग का भी कारोबार करते थे.

कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर अपहरण और फिरौती की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. लापता व्यापारी की बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

व्यापारी की पत्नी ने जो जानकारी दी है, उसी आधार पर भी गंभीरता से जांच की जा रही है. तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पुलिस घटनास्थल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.

-अरुण कुमार सैनी, रामनगर कोतवाली प्रभारी -

पढ़ें---

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में व्यापारी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है. लापता व्यापारी की पत्नी ने अपने पति के अपहरण की आशंका जताई है. साथ ही व्यापारी की पत्नी ने काशीपुर के तीन लोगों पर गंभीर आरोप भी लगाया है. वहीं लापता व्यापारी की पत्नी का कहना है कि उसके मोबाइल पर उसके पति के नंबर से एक मैसेज आया है, जिसमें 75 लाख रुपए की डिमांड की गई है. फिलहाल रामनगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक रामनगर के पंजाबी कॉलोनी क्षेत्र के रहने वाले पंकज बंसल सोमवार सुबह स्कूटी से काशीपुर के लिए निकले थे. परिजनों के अनुसार पंकज बंसल अपने साथ दस लाख रुपये भी लेकर गए थे. जब देर रात तक वह घर नहीं लौटे, तो उनकी पत्नी रीना बंसल को चिंता हुई.

गोल्ड ट्रेडिंग बिजनेसमैन रहस्यमय तरीके से लापता (ETV Bharat)

परिजनों ने पुलिस ने बताया कि रीना बंसल ने अपने पति पंकज बंसल को कई बार कॉल किया, लेकिन पंकज बंसल का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद रीना बंसल ने अपने कई रिश्तेदारों और पति पंकज बंसल के दोस्तों को भी कॉल किया, लेकिन वहां से भी पंकज बंसल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.

बताया जा रहा है कि काफी खोजबीन के बाद पंकज की स्कूटी, मोबाइल और जिस बैग में दस लाख रुपये रखे गए थे, वो बैग हल्दुआ क्षेत्र के पास खाली मिला है. इससे पंकज के परिवार वाले और ज्यादा घबरा गए. इसके बाद उन्होंने पुलिसे संपर् किय. पुलिस ने भी तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

businessman kidnapping
लापता व्यापारी पंकज बंसल (ETV Bharat)

रीना बंसल ने अपनी तहरीर में काशीपुर के तीन लोगों पर शक जाहिर किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों उनके पति की गतिविधियों पर नजर रखते थे और पहले भी उन्हें धमकियां दी गई थीं. बताया जा रहा है कि पंकज बंसल का एक स्कूल है, साथ ही वो गोल्ड ट्रेडिंग का भी कारोबार करते थे.

कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर अपहरण और फिरौती की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. लापता व्यापारी की बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

व्यापारी की पत्नी ने जो जानकारी दी है, उसी आधार पर भी गंभीरता से जांच की जा रही है. तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पुलिस घटनास्थल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.

-अरुण कुमार सैनी, रामनगर कोतवाली प्रभारी -

पढ़ें---

Last Updated : April 15, 2025 at 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.