जींद: फतेहाबाद में परिचालक के साथ मारपीट के सात आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल को वापस ले लिया है. शुक्रवार से सभी कर्मचारी ड्यूटी करेंगे और सभी बस चलेगी. कर्मचारियों के इस फैसले के बाद आम लोगों के साथ हरियाणा राज्य परिवहन निगम के अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
क्या है मामलाः साझा मोर्चा के राज्य नेता अनूप लाठर, संदीप रंगा, राममेहर रेढू, जितेंद्र लाठर, नीतीश, देवेंद्र और विजेंद्र ने बताया कि 16 जून को हरियाणा राज्य परिवहन फतेहाबाद डिपो की एक बस हरिद्वार से फतेहाबाद आ रही थी. यह बस जब हिसार बस अड्डे पर पहुंची तो सवारियों के साथ कुछ लड़के भी बस में बैठ गए. जब परिचालक कृष्ण कुंडू ने एक युवक को टिकट लेने के लिए कहा तो युवक ने मना कर दिया और कहा कि उसे ढंढूर अड्डे पर उतार दे. कंडक्टर कृष्ण ने कहा कि लंबे रूट की बस का ढंढूर में ठहराव नहीं है. इस पर युवक ने अपने 10-15 साथियों को बुलाकर परिचालक पर हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
क्या बोले कर्मचारियों के नेताः अनूप लाठर और संदीप रंगा ने कहा कि बुधवार को सांझा मोर्चा ने दो घंटे तक धरना देकर विरोध जताया था. गुरुवार को हिसार, सिरसा और फतेहाबाद डिपो में हड़ताल थी. सांझा मोर्चा ने आह्वान किया था कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो शुक्रवार से प्रदेश भर में रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे. इसके दबाव में सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और परिवहन सचिव वर्चुअल माध्यम से सांझा मोर्चा के साथ मीटिंग में जुड़े थे. उन्होंने भी कर्मचारियों की मांग को जायज बताया और शेष मांग पूरा करने का आश्वासन दिया. इसलिए रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले ली है.