ETV Bharat / state

दिल्ली में डेढ़ हजार बसें चुनाव ड्यूटी में लगेगी, इन 35 रूटों पर चलेंगी बसें, जानें सब - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 21, 2024, 6:17 PM IST

राजधानी दिल्ली में मतदान को बढ़ाने के लिए वोटिंग के दिन डीटीसी ने 35 रूटों पर 1500 बसें चलाने का फैसला किया है. सुबह चार बजे से बसों का संचालन किया जाएगा. ये सभी सीएनजी बसें हैं.

delhi news
दल्ली में चुनाव ड्यूटी पर बसें (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: दिल्ली में 25 मई को मतदान होने हैं. चुनाव ड्यूटी में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (डीटीसी) की 1500 बसें चुनाव ड्यूटी में लगाई जाएंगी. अन्य बसों को सड़कों पर यातायात के लिए चलाया जाएगा. इसके लिए 35 रूट निर्धारित किए गए हैं. सुबह चार बजे से बसों का संचालन किया जाएगा. जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके.

डीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि कुल डेढ़ हजार बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. ये बसें चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को लाने ले जाने व अन्य कामों में लगाई जाएंगी. ये सभी सीएनजी बसें हैं. इलेक्ट्रिक बसों को चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया गया है. क्योंकि इलेक्ट्रिक बसें डिस्चार्ज होने पर समस्या हो सकती है. इसके अतिरिक्त जो बसें हैं, उन्हें सड़कों पर चलाया जाएगा. मतदान के दिन अवकाश रहेगा. ऐसे में बसों की संख्या कम होने से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.

इन 35 रूटों पर सुबह 4 बजे से चलेंगी बसें

दिल्ली में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 35 रूट तैयार किए गए हैं. इन रूटों पर मतदान के दिन यानी 25 मई को सुबह 4 बजे से बसें चलेंगी. आम दिनों में सुबह साढ़े बजे से बसों का संचालन होता है. इन रूटों में टीकरी बॉर्डर - पंजाबी बाग, आजादपुर - औचंदी बॉर्डर, आजादपुर - कुतुबगढ़, लामपुर बॉर्डर - आजादपुर, दहिसरा बॉर्डर - मोरी गेट, लोनी गोल चक्कर - शिवाजी स्टेडियम, हर्ष विहार - केंद्रीय टर्मिनल, आनंद विहार आईएसबीटी - अवंतिका, रोहिणी, आनंद विहार - उत्तम नगर, मयूर विहार फेज-3 - धौला कुआं, नोएडा सेक्टर-34 - आईएसबीटी कश्मीरी गेट, बदरपुर बॉर्डर - मोरी गेट, शाहबाद मोहम्मदपुर, आया नगर - बदरपुर बॉर्डर, कापसहेड़ा बॉर्डर - मोरी गेट , नानकहेड़ी बॉर्डर - तिलक नगर, शिकारपुर, दौराला व ढांसा बॉर्डर - तिलक नगर, महरौली - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, उत्तम नगर - मोरी गेट, बदरपुर - आनंद विहार आईएसबीटी, छतरपुर मेट्रो स्टेशन - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, नजफगढ़ - नेहरू प्लेस, जहांगीरपुरी - निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, अवंतिका - जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम है. इन रूटों पर सुबह चार बजे से बसें चलने से लोग मतदान करने के लिए जल्द बूथ पर पहुंच सकेंगे.

यूपीएसआरटीसी की 280 बसें चुनाव ड्यूटी में लगी

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की 280 बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. ये बसें कश्मीरी गेट, सराय काले खां, आनंद विहार और कौशांबी डिपो से संचालित होती थी. यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी का कहना है कि चुनाव पूर्ण होने के बाद ही बसे वापस आएंगी. गर्मी में यात्रियों की संख्या कम है. ऐसे में बसें चुनाव ड्यूटी में लगने से यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. अभी भी पर्याप्त संख्या में बसें हैं.

ये भी पढ़ें : एक क्लिक में जानें दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों का हाल, 25 मई को होना है मतदान

नई दिल्ली: दिल्ली में 25 मई को मतदान होने हैं. चुनाव ड्यूटी में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (डीटीसी) की 1500 बसें चुनाव ड्यूटी में लगाई जाएंगी. अन्य बसों को सड़कों पर यातायात के लिए चलाया जाएगा. इसके लिए 35 रूट निर्धारित किए गए हैं. सुबह चार बजे से बसों का संचालन किया जाएगा. जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके.

डीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि कुल डेढ़ हजार बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. ये बसें चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को लाने ले जाने व अन्य कामों में लगाई जाएंगी. ये सभी सीएनजी बसें हैं. इलेक्ट्रिक बसों को चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया गया है. क्योंकि इलेक्ट्रिक बसें डिस्चार्ज होने पर समस्या हो सकती है. इसके अतिरिक्त जो बसें हैं, उन्हें सड़कों पर चलाया जाएगा. मतदान के दिन अवकाश रहेगा. ऐसे में बसों की संख्या कम होने से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.

इन 35 रूटों पर सुबह 4 बजे से चलेंगी बसें

दिल्ली में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 35 रूट तैयार किए गए हैं. इन रूटों पर मतदान के दिन यानी 25 मई को सुबह 4 बजे से बसें चलेंगी. आम दिनों में सुबह साढ़े बजे से बसों का संचालन होता है. इन रूटों में टीकरी बॉर्डर - पंजाबी बाग, आजादपुर - औचंदी बॉर्डर, आजादपुर - कुतुबगढ़, लामपुर बॉर्डर - आजादपुर, दहिसरा बॉर्डर - मोरी गेट, लोनी गोल चक्कर - शिवाजी स्टेडियम, हर्ष विहार - केंद्रीय टर्मिनल, आनंद विहार आईएसबीटी - अवंतिका, रोहिणी, आनंद विहार - उत्तम नगर, मयूर विहार फेज-3 - धौला कुआं, नोएडा सेक्टर-34 - आईएसबीटी कश्मीरी गेट, बदरपुर बॉर्डर - मोरी गेट, शाहबाद मोहम्मदपुर, आया नगर - बदरपुर बॉर्डर, कापसहेड़ा बॉर्डर - मोरी गेट , नानकहेड़ी बॉर्डर - तिलक नगर, शिकारपुर, दौराला व ढांसा बॉर्डर - तिलक नगर, महरौली - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, उत्तम नगर - मोरी गेट, बदरपुर - आनंद विहार आईएसबीटी, छतरपुर मेट्रो स्टेशन - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, नजफगढ़ - नेहरू प्लेस, जहांगीरपुरी - निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, अवंतिका - जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम है. इन रूटों पर सुबह चार बजे से बसें चलने से लोग मतदान करने के लिए जल्द बूथ पर पहुंच सकेंगे.

यूपीएसआरटीसी की 280 बसें चुनाव ड्यूटी में लगी

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की 280 बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. ये बसें कश्मीरी गेट, सराय काले खां, आनंद विहार और कौशांबी डिपो से संचालित होती थी. यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी का कहना है कि चुनाव पूर्ण होने के बाद ही बसे वापस आएंगी. गर्मी में यात्रियों की संख्या कम है. ऐसे में बसें चुनाव ड्यूटी में लगने से यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. अभी भी पर्याप्त संख्या में बसें हैं.

ये भी पढ़ें : एक क्लिक में जानें दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों का हाल, 25 मई को होना है मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.