धर्मशाला: पंजाब रोडवेज ने हाल ही में अपने किराए में बढ़ोतरी की थी. पंजाब रोडवेज ने साधारण बसों में किराए में 23 पैसे की बढ़ोतरी कर इसे 1.45 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया था. अब इसका असर हिमाचल के यात्रियों पर पड़ेगा. अब पंजाब तक पहुंचने के लिए हिमाचल वासियों की भी अपनी जेब ढीली करनी होगी. एचआरटीसी बसों में पंजाब होकर दिल्ली और अन्य जगहों पर जाने यात्रियों को अधिक किराया चुकाना पड़ेगा. बढ़ा हुआ किराया पंजाब से होकर गुजरने वाले रूट्स पर ही लागू होगा. हिमाचल की सीमा में बस के प्रवेश करते ही सामान्य किराया लागू होगा.
बताते चलें कि पंजाब निगम की साधारण बसों में पहले 1.22 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया वसूल किया जाता था, लेकिन अब 1.45 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से लिया जाएगा. इसके असर अब हिमाचल पर भी हुआ है. हिमाचल पथ परिवहन में धर्मशाला से पंजाब होकर दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अब 1443 रुपए किराया चुकाना होगा. वहीं, धर्मशाला से हरिद्वार रूट पर जाने वाली परिवहन निगम की बसों में यात्रियों को 1855 रुपये किराये का भुगतान करना होगा. इसी तरह दिल्ली रूट पर 79 रुपए, हरिद्वार रूट पर 67 रुपए अधिक किराया यात्रियों को चुकाना होगा.इसी तरह वोल्वो बसों में पहले 2.44 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से लिया जाता था, जोकि अब बढ़कर 2.90 रुपए वसूल किया जाएगा. इसक अतिरिक्त हिमाचल पथ परिवहन निगम की एसी हिमधारा बसों में 1.46 रुपए की बजाय 1.74 रूपये प्रति किलोमीटर के लिए जाएंगे. इस किराए में बढ़ोतरी के पीछे का कारण पंजाब में हुए किराए में बढ़ोतरी है.
उधर, जानकारी देते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम के डीएम धर्मशाला पंकज चड्डा ने कहा कि पंजाब में बस किराए में हुई बढ़ोतरी का असर हिमाचल परिवहन निगम की बसों में देखने को मिलेगा. किराए का निर्धारण हर राज्य में तय किए गए किराए के अनुसार ही तय होता है. जिस राज्य ने जितना किराया तय किया होता है उस राज्य में सफर के दौरान एचआरटीसी उतना ही किराया वसूल करता है. परिवहन निगम की बसें पंजाब में जितना प्रति किलोमीटर चलेंगी उसी हिसाब से यात्रियों से किराया वसूल किया जाएगा.