ETV Bharat / state

हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर से मारपीट, चार से पांच युवकों ने जमकर पीटा, सामने आया वीडियो - Bus driver beaten up in Panipat

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 3, 2024, 9:15 AM IST

Bus driver beaten up in Panipat: पानीपत में रोडवेज बस ड्राइवर से मारपीट का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि चार से पांच युवकों ने मिलकर हरियाणा रोडवेज बस के दो ड्राइवरों को जमकर पीटा.

Bus driver beaten up in Panipat
Bus driver beaten up in Panipat (Etv Bharat)
हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर से मारपीट, चार से पांच युवकों ने जमकर पीटा (Etv Bharat)

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में चार से पांच युवकों ने हरियाणा रोडवेज बस के दो ड्राइवरों के साथ मारपीट की. पानीपत बस स्टैंड पर हुई इस मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ युवक हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवरों के साथ मारपीट करते नजर आ रहा हैं. युवकों ने दोनों चालकों को सरेआम बीच सड़क पर जमकर पीटा. ड्राइवर का कसूर बस इतना था कि उन्होंने युवकों को खिड़की पर सफर करने से मना कर दिया था.

पानीपत में बस ड्राइवर से मारपीट: छोटी से बात पर गुस्साए युवकों ने बस ड्राइवरों पर हमला बोल दिया. बीच बचाव करने आए दूसरे ड्राइवर साथी को भी युवकों ने जमकर पीटा. सभी युवक वारदात को अंजाम देने के बाद एक कार में सवार होकर फरार हो गए. मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. दोनों ड्राइवरों का इलाज पानीपत के सामान्य अस्पताल में जारी है.

बस के गेट पर सफर करने पर विवाद: मामले की जानकारी देते हुए ड्राइवर संदीप ने बताया कि वो बस में सवारियां लेकर बस स्टैंड की ओर जा रहा था. रास्ते में बस में कुछ युवक सवार हुए, जोकि बस की खिड़की पर खड़े होकर सफर कर रहे थे. जिसपर उन्होंने आरोपी युवकों को कई बार खिड़की से हटकर बस के भीतर बैठने या नीचे उतरने के बारे में कहा. तभी युवकों ने ड्राइवर से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.

सामने आया मारपीट का वीडियो: जब ड्राइवर बस को बस स्टैंड लेकर पहुंचा. तो युवक ने अपने अन्य साथियों को बस स्टैंड पर बुला लिया और बस चालक की पिटाई शुरू कर दी. बीच बचाव करने आए दूसरे ड्राइवर अनिल को भी युवकों ने जमकर पीटा. दोनों ड्राइवरों के साथ मारपीट करने के बाद आरोपी युवक एक कार में सवार होकर फरार हो गए. फिलहाल ड्राइवरों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है.

पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज निकाल कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पूरा मामला बस स्टैंड पर खड़े किसी शख्स ने अपने फोन में कैद कर लिया. जांच अधिकारी के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के करनाल में मचा कोहराम, यमुनानगर क्राइम ब्रांच के ASI की गोली मारकर हत्या - Yamunanagar ASI Shot Dead in Karnal

ये भी पढ़ें- सोनीपत में युवक की हत्या: हत्यारों ने गर्दन और पेट पर चाकू से दर्जनभर किए वार, मामला दर्ज - Youth murdered in Sonipat

हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर से मारपीट, चार से पांच युवकों ने जमकर पीटा (Etv Bharat)

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में चार से पांच युवकों ने हरियाणा रोडवेज बस के दो ड्राइवरों के साथ मारपीट की. पानीपत बस स्टैंड पर हुई इस मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ युवक हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवरों के साथ मारपीट करते नजर आ रहा हैं. युवकों ने दोनों चालकों को सरेआम बीच सड़क पर जमकर पीटा. ड्राइवर का कसूर बस इतना था कि उन्होंने युवकों को खिड़की पर सफर करने से मना कर दिया था.

पानीपत में बस ड्राइवर से मारपीट: छोटी से बात पर गुस्साए युवकों ने बस ड्राइवरों पर हमला बोल दिया. बीच बचाव करने आए दूसरे ड्राइवर साथी को भी युवकों ने जमकर पीटा. सभी युवक वारदात को अंजाम देने के बाद एक कार में सवार होकर फरार हो गए. मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. दोनों ड्राइवरों का इलाज पानीपत के सामान्य अस्पताल में जारी है.

बस के गेट पर सफर करने पर विवाद: मामले की जानकारी देते हुए ड्राइवर संदीप ने बताया कि वो बस में सवारियां लेकर बस स्टैंड की ओर जा रहा था. रास्ते में बस में कुछ युवक सवार हुए, जोकि बस की खिड़की पर खड़े होकर सफर कर रहे थे. जिसपर उन्होंने आरोपी युवकों को कई बार खिड़की से हटकर बस के भीतर बैठने या नीचे उतरने के बारे में कहा. तभी युवकों ने ड्राइवर से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.

सामने आया मारपीट का वीडियो: जब ड्राइवर बस को बस स्टैंड लेकर पहुंचा. तो युवक ने अपने अन्य साथियों को बस स्टैंड पर बुला लिया और बस चालक की पिटाई शुरू कर दी. बीच बचाव करने आए दूसरे ड्राइवर अनिल को भी युवकों ने जमकर पीटा. दोनों ड्राइवरों के साथ मारपीट करने के बाद आरोपी युवक एक कार में सवार होकर फरार हो गए. फिलहाल ड्राइवरों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है.

पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज निकाल कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पूरा मामला बस स्टैंड पर खड़े किसी शख्स ने अपने फोन में कैद कर लिया. जांच अधिकारी के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के करनाल में मचा कोहराम, यमुनानगर क्राइम ब्रांच के ASI की गोली मारकर हत्या - Yamunanagar ASI Shot Dead in Karnal

ये भी पढ़ें- सोनीपत में युवक की हत्या: हत्यारों ने गर्दन और पेट पर चाकू से दर्जनभर किए वार, मामला दर्ज - Youth murdered in Sonipat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.