ETV Bharat / state

बुरहानपुर का अनोखा बकरा, खाता है काजू-बादाम, पीता है चाय, खरीदारों की लगी होड़ - BURHANPUR GOAT EAT DRY FRUIT

बुरहानपुर में आकर्षण का केंद्र बना ड्राई फ्रूट्स खाने वाला बकरा, 150 साल पुराने पाला बाजार में बकरा खरीदारों की लगी भीड़.

BURHANPUR GOAT EAT DRY FRUIT
काजू बादाम और पीता का दीवाना है बकरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 6, 2025 at 6:46 PM IST

2 Min Read

बुरहानपुर: 7 जून को बकरीद मनाई जाएगी. जैसे-जैसे बकरीद नजदीक आ रही है, बाजारों की रौनक बढ़ती जा रही है. दरअसल, शहर के बीचोंबीच स्थित 150 साल पुराने पाला बाजार में बकरों की खरीदी-बिक्री जोरों पर चल रही है. यहां मुंबई, गुजरात सहित अन्य राज्यों से लोग बकरे खरीदने पहुंच रहे हैं. सुजात, जमुनापारी, देसी, हैदराबादी सहित अन्य नस्ल के बकरों की खासी डिमांड है. सबसे खास बात यह है कि बुरहानपुर में खास बकरों ने लोगों का ध्यान खींचा है. यहां ड्राई फ्रूट्स खाने वाला बकरा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. बकरा मालिक अपने बकरे को रोजाना ड्राई फ्रूट्स सहित विशेष पकवान खिलाता है.

ड्राई फ्रूट्स खाता है बकरा

गौरतलब है कि बुरहानपुर शहर में जमुनापारी, सुजात, 'तोतापरी हैदराबादी', गांवरण और देसी नस्ल के बकरों की काफी डिमांड बढ़ गई है. आमतौर पर 10 हजार रुपये से डेढ़ लाख रुपये तक कि कीमत में बकरे उपलब्ध हैं. इन बकरों की खासियत यह है कि ये ड्राई फ्रूट्स का सेवन करते हैं. इसके अलावा बड़े चाव से चाय भी पीते हैं. इनकी ऊंचाई और शानदार कद-काठी देखकर लोग इन्हें खरीदने को आतुर हो जाते हैं.

150 साल पुरानी पाला बाजार में बकरा खरीदारों की लगी भीड़ (ETV Bharat)

बकरा खरीदने की लगी होड़

इन खास नस्ल के बकरों को देखने के लिए बाजार में आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. साथ ही मुंबई, गुजरात सहित पड़ोसी राज्यों के व्यापारी भी इन बकरों को खरीदने आ रहे हैं. हर साल बकरीद पर बुरहानपुर से 5000 बकरों की बिक्री होती है.

BURHANPUR UNIQUE GOAT
बुरहानपुर का अनोखा बकरा (ETV Bharat)

सुर्खियां बटोर रहा बुरहानपुर का बकरा

बकरा व्यापारी शेख मंजूर मंसूरी ने बताया, "बकरा मालिक अपने पशुओं को बचपन से ही बेहतर ढंग से पालते हैं, उनके रखरखाव, खानपान और देखभाल पर विशेष ध्यान रखते हैं. उनके खानपान में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. यही वजह है कि यहां के बकरे अब न सिर्फ शारीरिक रूप से खास बन गए हैं, बल्कि इनकी कीमत भी चर्चा में है. ड्राई फ्रूट्स खाने वाला बकरा अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. घर से लेकर बाजारों तक सुर्खियों में बना हुआ है.

बुरहानपुर: 7 जून को बकरीद मनाई जाएगी. जैसे-जैसे बकरीद नजदीक आ रही है, बाजारों की रौनक बढ़ती जा रही है. दरअसल, शहर के बीचोंबीच स्थित 150 साल पुराने पाला बाजार में बकरों की खरीदी-बिक्री जोरों पर चल रही है. यहां मुंबई, गुजरात सहित अन्य राज्यों से लोग बकरे खरीदने पहुंच रहे हैं. सुजात, जमुनापारी, देसी, हैदराबादी सहित अन्य नस्ल के बकरों की खासी डिमांड है. सबसे खास बात यह है कि बुरहानपुर में खास बकरों ने लोगों का ध्यान खींचा है. यहां ड्राई फ्रूट्स खाने वाला बकरा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. बकरा मालिक अपने बकरे को रोजाना ड्राई फ्रूट्स सहित विशेष पकवान खिलाता है.

ड्राई फ्रूट्स खाता है बकरा

गौरतलब है कि बुरहानपुर शहर में जमुनापारी, सुजात, 'तोतापरी हैदराबादी', गांवरण और देसी नस्ल के बकरों की काफी डिमांड बढ़ गई है. आमतौर पर 10 हजार रुपये से डेढ़ लाख रुपये तक कि कीमत में बकरे उपलब्ध हैं. इन बकरों की खासियत यह है कि ये ड्राई फ्रूट्स का सेवन करते हैं. इसके अलावा बड़े चाव से चाय भी पीते हैं. इनकी ऊंचाई और शानदार कद-काठी देखकर लोग इन्हें खरीदने को आतुर हो जाते हैं.

150 साल पुरानी पाला बाजार में बकरा खरीदारों की लगी भीड़ (ETV Bharat)

बकरा खरीदने की लगी होड़

इन खास नस्ल के बकरों को देखने के लिए बाजार में आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. साथ ही मुंबई, गुजरात सहित पड़ोसी राज्यों के व्यापारी भी इन बकरों को खरीदने आ रहे हैं. हर साल बकरीद पर बुरहानपुर से 5000 बकरों की बिक्री होती है.

BURHANPUR UNIQUE GOAT
बुरहानपुर का अनोखा बकरा (ETV Bharat)

सुर्खियां बटोर रहा बुरहानपुर का बकरा

बकरा व्यापारी शेख मंजूर मंसूरी ने बताया, "बकरा मालिक अपने पशुओं को बचपन से ही बेहतर ढंग से पालते हैं, उनके रखरखाव, खानपान और देखभाल पर विशेष ध्यान रखते हैं. उनके खानपान में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. यही वजह है कि यहां के बकरे अब न सिर्फ शारीरिक रूप से खास बन गए हैं, बल्कि इनकी कीमत भी चर्चा में है. ड्राई फ्रूट्स खाने वाला बकरा अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. घर से लेकर बाजारों तक सुर्खियों में बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.