बूंदी: जिले के डाबी से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर मंगलवार रात ट्रक और ट्रोले की भिड़ंत हो गई. दोनों वाहनों में आग लग गई. आग विकराल हो गई. चालकों ने वाहनों से कूदकर जान बचाई.दमकल ने बड़ी मुश्किल से आग बुझाई. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में कोयला और ट्रोले में पट्टी फर्शी भरी थी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डाबी थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कि डाबी के चमन चौराहे के पास नेशनल हाईवे पर दुर्घटना हुई. टक्कर के बाद अचानक से गाड़ियों में स्पार्किंग से उठी चिंगारी से आग लगी. देखते ही देखते आग बढ़ती गई. आसपास के लोगों और दुकानदारों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती देख पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने कोटा फायर स्टेशन को आग की सूचना दी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. दोनों ही गाड़ियों के चालक आग लगने से पहले ही वाहनों से कूद गए थे.
पढ़ें: बाड़मेर में ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत - TRAILER HIT BIKE IN BARMER
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दमकल को कोटा से डाबी पहुंचने में एक घंटा लगा. इससे आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका.इधर, आग के कारण नेशनल हाईवे पर जाम लग गया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. डाबी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद रास्ता खुलवाया.