बूंदी: जिले के कापरेन थाना इलाके में एक शराब सेल्समैन की बेरहमी से धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घटना गत 31 मई की रात को बताई जा रही है. घटना के बाद से ही शराब सेल्समैन ओम प्रकाश मेहरा कोटा के अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था.
वहीं, मंगलवार शाम उसने दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब घायल की मौत के बाद मामले में हत्या की धारा जोड़ी जाएगी. हमलावरों के खिलाफ मृतक की पत्नी विजय लक्ष्मी ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपी थी.
शराब ठेका बंद करते समय किया था हमला : मृतक ओम प्रकाश के दामाद कोटा निवासी अमित मेहरा ने बताया कि 31 मई को पुलिस को रिपोर्ट दे दी गई थी, तब पुलिस आई जब ससुर बयान देने की स्थिति में नहीं थे. घटना के चार दिन बाद उन्हें होश आया तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया था, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. उसके बाद उन्होंने वकील बुलाकर उनके बयान करवाए.
पढ़ें : जयपुर की सड़कों पर शराब पार्टी, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर समेत 7 गिरफ्तार - ACTION ON WINE DISTRIBUTION
हालांकि, बाद में थाने के हेड कांस्टेबल आ गए थे. अमित ने बताया कि 4 से 5 हमलावर थे, जिन्हें शराब ठेके पर बैठकर पीने से मना किया था. उस दिन तो सभी चले गए, लेकिन एक-दो दिन तक उनके ससुर के घर पर गाली-गलौच करते और धमकाते रहे. ससुर ने सोचा मामला शांत हो गया तो वह ठेके पर पहुंचे थे, लेकिन ठेका बंद करते समय भी युवक वहां आ गए और उन्होंने धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया. घटना के बाद से ओमप्रकाश बेहोश थे. सबसे पहले उन्हें कापरेन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन हालत चिंताजनक होने पर कोटा रेफर किया गया था, जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई.
हत्या में दर्ज हुआ मामला, जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे आरोपी : मामले को लेकर कापरेन थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि घायल की पत्नी विजय लक्ष्मी के द्वारा लिखित रिपोर्ट सौंपी गई थी. पूर्व में मामला 307 सहित अन्य धाराओं में दर्ज किया गया था. अब हत्या की धारा जोड़ी जा रही है. जो भी हमला करने वाले आरोपी हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.