बूंदी: कोतवाली थाना पुलिस ने बूंदी एक्सिस बैंक के ब्रांच मैनेजर, एरिया मैनेजर और बैंक आरएम के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. मामला बैंक के ग्राहक के ओरिजनल दस्तावेज के गुम होने से जुड़ा बताया जा रहा है. कोतवाली थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि न्यायालय से प्राप्त इस्तगासे पर एक्सिस बैंक बूंदी के मैनेजर नीतीश पोरवाल, एरिया मैनेजर बुधराज चौहान और आरएम शक्ति सिंह के विरुद्ध 318, 316 बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया गया है. मामले की जांच हेड कांस्टेबल बजरंग लाल को सौंपी गई है.
यह बताया जा रहा है मामला : कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल राजकमल चौधरी ने बताया कि कोटा निवासी फरियादी दुर्गाशंकर प्रजापत ने बताया कि वर्ष 2023 में एक्सिस बैंक की बूंदी शाखा से उसने 96 लाख रुपये का लोन लिया था. बैंक अधिकारियों ने लोन की एवज में उसके मकान का ओरिजनल पट्टा, आवंटन पत्र, गिफ्ट डीड, रिलीज डीड, नाम ट्रांसफर सर्टिफिकेट, उसके दादा का मृत्यु प्रमाण पत्र रखे गए थे.
पीड़ित दुर्गा शंकर ने बताया कि 17 फरवरी 2025 को उसने बैंक का लोन ब्याज समेत चुका दिया. लोन चुकाने के बाद उसने अपने असल डॉक्यूमेंट बैंक अधिकारियों से मांगे तो उस दिन तो उसे अगले दिन आने की कहकर भेज दिया. वह फिर से कुछ दिन बाद पहुंचा तो बैंक मैनेजर और अन्य अधिकारी बहाने बनाते रहे. बैंक के चक्कर लगाते-लगाते एक माह बीत गया, लेकिन बैंक शाखा से उसे उसके डॉक्यूमेंट नहीं मिले.
दुर्गा शंकर ने बताया कि अंतिम बार जब वह बैंक शाखा पहुंचा तो उसे मैनेजर ने कहा कि पट्टे को छोड़कर सभी डॉक्यूमेंट गुम हो गए. यह बात सुनकर उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई. मामले को लेकर उसने कोतवाली पुलिस और एसपी को परिवाद भी सौंपे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर उसने न्यायालय की शरण ली. न्यायालय से प्राप्त इस्तगासे पर अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
दो करोड़ से ज्यादा की हानि : पीड़ित दुर्गा शंकर ने बताया कि बैंक अधिकारियों की लापरवाही ने मेरे महत्वपूर्ण दस्तावेज गुम कर दिए. उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक अधिकारियों की वजह से उनके असल दस्तावेज गुम हुए हैं. उन्होंने बताया कि अगर किसी के हाथ वह दस्तावेज लग गए और उन्होंने उनका गलत इस्तेमाल कर दिया तो उन्हें सवा दो करोड़ से ज्यादा की हानि हो सकती है. मेरे गुम हुए दस्तावेज मिलने चाहिए. मुझे तो बैंक अधिकारियों की नीयत में खोट लगती है.