ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारियों को गोली मारकर लूट, रेकी कर घटना को अंजाम देने की आशंका - BULLION TRADERS SHOT

एमसीबी जिले में सर्राफा व्यापारियों से लूट की बड़ी वारदात हुई है.

Bullion traders shot
सर्राफा व्यापारियों को गोली मारकर लूट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 6, 2025 at 10:01 AM IST

2 Min Read

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :एमसीबी जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां दो सराफा व्यापारियों पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. ये घटना जनकपुर थाना क्षेत्र के हरचौका साप्ताहिक बाजार के पास हुई. जब व्यापारी अपने दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे. घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें रोका और लूटपाट की कोशिश की. जिसका व्यापारियों ने विरोध किया. इस पर डकैतों ने दोनों पर गोली चला दी, जिससे व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए.


दोनों व्यापारी मनेन्द्रगढ़ निवासी हैं और भरतपुर के हरचौका साप्ताहिक बाजार में व्यापार करने आए थे. बाजार खत्म होने के बाद वे अपने दोपहिया वाहन से लौट रहे थे, तभी जंगल क्षेत्र में घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें रोका. लुटेरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूटे और मौके से फरार हो गए.

पुलिस पतासाजी में जुटी : घटना की सूचना मिलते ही जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इलाके की घेराबंदी कर फरार लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है.पुलिस को आशंका है कि लुटेरों ने पहले से ही व्यापारियों की रेकी की थी और संभवतः वे स्थानीय भी हो सकते हैं.


दोनों व्यापारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाद में उन्हें इलाज के लिए मध्यप्रदेश के शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया है.इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जंगलों में कांबिंग कर रही है.

राजेंद्र नगर आत्महत्या केस में 8 गिरफ्तार, दुर्ग की युवती ने रायपुर में दी थी जान

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :एमसीबी जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां दो सराफा व्यापारियों पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. ये घटना जनकपुर थाना क्षेत्र के हरचौका साप्ताहिक बाजार के पास हुई. जब व्यापारी अपने दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे. घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें रोका और लूटपाट की कोशिश की. जिसका व्यापारियों ने विरोध किया. इस पर डकैतों ने दोनों पर गोली चला दी, जिससे व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए.


दोनों व्यापारी मनेन्द्रगढ़ निवासी हैं और भरतपुर के हरचौका साप्ताहिक बाजार में व्यापार करने आए थे. बाजार खत्म होने के बाद वे अपने दोपहिया वाहन से लौट रहे थे, तभी जंगल क्षेत्र में घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें रोका. लुटेरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूटे और मौके से फरार हो गए.

पुलिस पतासाजी में जुटी : घटना की सूचना मिलते ही जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इलाके की घेराबंदी कर फरार लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है.पुलिस को आशंका है कि लुटेरों ने पहले से ही व्यापारियों की रेकी की थी और संभवतः वे स्थानीय भी हो सकते हैं.


दोनों व्यापारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाद में उन्हें इलाज के लिए मध्यप्रदेश के शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया है.इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जंगलों में कांबिंग कर रही है.

राजेंद्र नगर आत्महत्या केस में 8 गिरफ्तार, दुर्ग की युवती ने रायपुर में दी थी जान

गौ तस्करों पर होगा कड़ा एक्शन, वाहन होगा राजसात,सफेमा के तहत संपत्ति होगी नीलाम

मोर मकान मोर आवास,लेकिन व्यवस्था नहीं झकास, बदहाल हालत पर आंसू बहा रहे गरीब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.