ETV Bharat / state

संभल में आधी रात गरजा सीएम योगी का बुलडोजर; फोर्स के साथ कब्रिस्तान पहुंचे SDM और CO अनुज चौधरी, ध्वस्त कराया अतिक्रमण - SAMBHAL NEWS

प्रशासन ने कहा- आगे भी जारी रहेगा अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान

संभल में गरजा बुलडोजर.
संभल में गरजा बुलडोजर. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 5, 2025 at 9:47 AM IST

Updated : June 5, 2025 at 12:18 PM IST

4 Min Read

संभल : शाही जामा मस्जिद विवाद के कारण सुर्खियों में बने संभल में पुलिस-प्रशासन की एक और कार्रवाई ने लोगों का ध्यान खींचा है. बुधवार आधी रात पुलिस फोर्स और सीओ अनुज चौधरी के साथ पहुंचे चंदौसी के एसडीएम ने कब्रिस्तान के पास अतिक्रमण हटवाया. बताया जा रहा है कि कब्रिस्तान की बाउंड्री को 10 मीटर तक आगे बढ़ा दिया गया था. यह अतिक्रमण स्वत: हटा लिया गया था, लेकिन इसका कुछ हिस्सा रह गया था. इसके आगे भी अतिक्रमण बना हुआ था. इसे ही हटाया गया.

संभल में गरजा बुलडोजर. (Video Credit; ETV BHARAT)

चंदौसी कोतवाली इलाके में मुरादाबाद रोड रेलवे क्रॉसिंग के निकट एक कब्रिस्तान है. कब्रिस्तान की बाउंड्री को 10 मीटर तक आगे बढ़ा लिया गया था. SDM विनय मिश्रा ने बताया कि कब्रिस्तान के पास 5 से 6 महीने पहले अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था. उसमें कब्रिस्तान की बाउंड्री आगे बढ़ी हुई पाई गई थी. उस समय बाउंड्री स्वत हटा ली गई थी. सहमति बनी थी कि रोड के आगे जो भी अतिक्रमण है, उसे स्वत: हटाया जाएगा. इस सड़क का निर्माण कराया जाना है. इस सड़क पर जो अवरोध रह गया है, उसे ही हटाया जा रहा है.

बताया कि चूंकि यहां पर रेलवे क्रॉसिंग है, इसलिए दिन में काम करना मुश्किल है. ट्रैफिक के चलते भी दिक्कत रहती है. यहां का रूट डायवर्ट करके इस समय कार्य किया जा रहा है. बताया कि अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से साफ कराया जाएगा. अतिक्रमण कहीं भी हो, प्रशासन उसे पूरी तरह से हटाने का काम करेगा. बता दें कि DM संभल डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने चंदौसी SDM रहीं निधि पटेल को हटाकर विनय मिश्रा को कल ही यहां तैनाती दी थी.

बुधवार मध्य रात्रि लगभग 12 बजे के करीब SDM चंदौसी विनय मिश्रा, CO अनुज चौधरी भारी भरकम पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर इस कब्रिस्तान पर पहुंचे थे. यहां पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कब्रिस्तान के अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कराने की कार्रवाई की गई.

जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुआ था बवाल: संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. हिंसा के बाद प्रशासन ने तमाम तीर्थ स्थलों, कुओं और कूपों की खोज शुरू की तो इन पर अवैध कब्जा मिला. विगत तीन माह के भीतर प्रशासन ने इन्हें मुक्त कराने के लिए बुलडोजर एक्शन ले लिया है. जिसके बाद अब तक कार्रवाई जारी है.

कब-कब गरजा बुलडोजर

1 मार्च से 4 जून तक संभल जिले में कई दफा बाबा का बुलडोजर गरजा. 21 मार्च को संभल के चंदौसी में बगैर नक्शा पास कराए लंबे समय से संचालित पांच अवैध दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. वहीं 25 मार्च को संभल सदर इलाके के गवां मार्ग पर अवैध रूप से की गई प्लाटिंग पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया. इसके अलावा 15 अप्रैल को चंदौसी के जनेटा शरीफ के अवैध अस्पताल को सील कराया गया, जबकि यहां पर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया.

20 अप्रैल को संभल हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा और उसके साथ ही सिकंदर की दो करोड़ 31 लाख रुपए की अवैध संपत्ति को प्रशासन ने कब्जे में किया. 23 अप्रैल को हयात नगर थाना इलाके में बहजोई मार्ग पर PWD की जमीन पर बने मंदिर और मस्जिद पर प्रशासन ने एक्शन लेते हुए हटाने की बात कही. हालांकि अभी तक अवैध मस्जिद और मंदिर का कुछ हिस्सा कब्जा मुक्त नहीं हो सका है. इसके अलावा बीते माह 19 मई को संभल सदर के चंदौसी चौराहे पर बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. यहां सौंदर्यीकरण को लेकर दो दर्जन से अधिक दुकानों को चिन्हित करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई. कुछ दुकानों पर बुलडोजर चला तो वहीं तमाम दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण को तोड़ना शुरू कर दिया.

बता दें कि चंदौसी चौराहे पर पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा लगाई जानी है. इसके अलावा 2 जून को सदर कोतवाली इलाके के आलम सराय देहात में चतुर्मुख कूप के निकट अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनाए गए कब्रिस्तान को बुलडोजर से ध्वस्त कराया. बीते 4 जून को सदर इलाके के मिया सराय स्लॉटर हाउस के पास अवैध रूप से की गई प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया. वहीं 4 जून की रात्रि को चंदौसी कोतवाली इलाके में कब्रिस्तान की अवैध बाउंड्री को ध्वस्त कराया गया.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में भांजे ने मामा का गला काटा, कमरे की दीवार तोड़कर हुआ फरार

संभल : शाही जामा मस्जिद विवाद के कारण सुर्खियों में बने संभल में पुलिस-प्रशासन की एक और कार्रवाई ने लोगों का ध्यान खींचा है. बुधवार आधी रात पुलिस फोर्स और सीओ अनुज चौधरी के साथ पहुंचे चंदौसी के एसडीएम ने कब्रिस्तान के पास अतिक्रमण हटवाया. बताया जा रहा है कि कब्रिस्तान की बाउंड्री को 10 मीटर तक आगे बढ़ा दिया गया था. यह अतिक्रमण स्वत: हटा लिया गया था, लेकिन इसका कुछ हिस्सा रह गया था. इसके आगे भी अतिक्रमण बना हुआ था. इसे ही हटाया गया.

संभल में गरजा बुलडोजर. (Video Credit; ETV BHARAT)

चंदौसी कोतवाली इलाके में मुरादाबाद रोड रेलवे क्रॉसिंग के निकट एक कब्रिस्तान है. कब्रिस्तान की बाउंड्री को 10 मीटर तक आगे बढ़ा लिया गया था. SDM विनय मिश्रा ने बताया कि कब्रिस्तान के पास 5 से 6 महीने पहले अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था. उसमें कब्रिस्तान की बाउंड्री आगे बढ़ी हुई पाई गई थी. उस समय बाउंड्री स्वत हटा ली गई थी. सहमति बनी थी कि रोड के आगे जो भी अतिक्रमण है, उसे स्वत: हटाया जाएगा. इस सड़क का निर्माण कराया जाना है. इस सड़क पर जो अवरोध रह गया है, उसे ही हटाया जा रहा है.

बताया कि चूंकि यहां पर रेलवे क्रॉसिंग है, इसलिए दिन में काम करना मुश्किल है. ट्रैफिक के चलते भी दिक्कत रहती है. यहां का रूट डायवर्ट करके इस समय कार्य किया जा रहा है. बताया कि अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से साफ कराया जाएगा. अतिक्रमण कहीं भी हो, प्रशासन उसे पूरी तरह से हटाने का काम करेगा. बता दें कि DM संभल डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने चंदौसी SDM रहीं निधि पटेल को हटाकर विनय मिश्रा को कल ही यहां तैनाती दी थी.

बुधवार मध्य रात्रि लगभग 12 बजे के करीब SDM चंदौसी विनय मिश्रा, CO अनुज चौधरी भारी भरकम पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर इस कब्रिस्तान पर पहुंचे थे. यहां पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कब्रिस्तान के अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कराने की कार्रवाई की गई.

जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुआ था बवाल: संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. हिंसा के बाद प्रशासन ने तमाम तीर्थ स्थलों, कुओं और कूपों की खोज शुरू की तो इन पर अवैध कब्जा मिला. विगत तीन माह के भीतर प्रशासन ने इन्हें मुक्त कराने के लिए बुलडोजर एक्शन ले लिया है. जिसके बाद अब तक कार्रवाई जारी है.

कब-कब गरजा बुलडोजर

1 मार्च से 4 जून तक संभल जिले में कई दफा बाबा का बुलडोजर गरजा. 21 मार्च को संभल के चंदौसी में बगैर नक्शा पास कराए लंबे समय से संचालित पांच अवैध दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. वहीं 25 मार्च को संभल सदर इलाके के गवां मार्ग पर अवैध रूप से की गई प्लाटिंग पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया. इसके अलावा 15 अप्रैल को चंदौसी के जनेटा शरीफ के अवैध अस्पताल को सील कराया गया, जबकि यहां पर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया.

20 अप्रैल को संभल हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा और उसके साथ ही सिकंदर की दो करोड़ 31 लाख रुपए की अवैध संपत्ति को प्रशासन ने कब्जे में किया. 23 अप्रैल को हयात नगर थाना इलाके में बहजोई मार्ग पर PWD की जमीन पर बने मंदिर और मस्जिद पर प्रशासन ने एक्शन लेते हुए हटाने की बात कही. हालांकि अभी तक अवैध मस्जिद और मंदिर का कुछ हिस्सा कब्जा मुक्त नहीं हो सका है. इसके अलावा बीते माह 19 मई को संभल सदर के चंदौसी चौराहे पर बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. यहां सौंदर्यीकरण को लेकर दो दर्जन से अधिक दुकानों को चिन्हित करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई. कुछ दुकानों पर बुलडोजर चला तो वहीं तमाम दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण को तोड़ना शुरू कर दिया.

बता दें कि चंदौसी चौराहे पर पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा लगाई जानी है. इसके अलावा 2 जून को सदर कोतवाली इलाके के आलम सराय देहात में चतुर्मुख कूप के निकट अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनाए गए कब्रिस्तान को बुलडोजर से ध्वस्त कराया. बीते 4 जून को सदर इलाके के मिया सराय स्लॉटर हाउस के पास अवैध रूप से की गई प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया. वहीं 4 जून की रात्रि को चंदौसी कोतवाली इलाके में कब्रिस्तान की अवैध बाउंड्री को ध्वस्त कराया गया.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में भांजे ने मामा का गला काटा, कमरे की दीवार तोड़कर हुआ फरार

Last Updated : June 5, 2025 at 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.