फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में लॉन्ग जेवर कनेक्टिविटी रोड के आसपास कंट्रोल एरिया का विस्तार किया गया है. सर्वे और कागजी कार्रवाई के बाद 2023 में फरीदाबाद फील्ड कंट्रोल एरिया का विस्तार किया गया था. इसके बाद के सभी निर्माण को अवैध माना गया है. भू माफियाओं के द्वारा लगातार ऐसे इलाके में अवैध प्लाटिंग कर आम लोगों को बेचा जा रहा है.
ऐसे अवैध निर्माणों को अवैध अतिक्रमण मानते हुए जिला नगर योजनाकार फरीदाबाद की ओर से बुधवार को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. स्थानीय एसडीएम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का जायजा लिया.
अवैध निर्माण के खिलाफ दर्ज हो रही है प्राथमिकीः भू माफियाओं के खिलाफ फरीदाबाद में डीटीपी का पीला पंजा लगातार कहर ढा रहा है. 25 एकड़ के इलाके में विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है. जिला नगर योजनाकार कार्यालय के पदाधिकारी अनिल मलिक ने बताया कि गांव नगलिया में भूमाफिया अवैध रूप से बड़े पैमाने पर कॉलोनी, फार्म हाऊस का निर्माण कर रहे हैं.
विभाग की ओर से इस इलाके में किए गए अवैध निर्माणों कार्रवाई जारी है. 2023 में घोषित कंट्रोल एरिया के फील्ड बुक में दर्ज निर्माण के अलावा सभी स्ट्रक्चर को तोड़ा जा रहा है. भूमाफियाओं ने बाउंड्री, सड़क, डीपीसी, कई प्रकार के स्ट्रक्चर और गार्ड रूम का निर्माण किया. कई बिल्डरों ने इसका विस्तार किया है, जो अवैध है. अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के अलावा उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा रही है.
4 बिल्डरों के ज्यादातर अवैध निर्माणः डीटीपी अनिल मालिक ने भू माफियाओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की पॉलिसी के तहत साल 2023 से जिन्होंने अपनी जगह को जितना भी चिह्नित कराया था. उससे ज्यादा एक ईंट भी ना लगाएं. वर्ना उसको तोड़ दिया जायेगा. किसी भी सूरत में अवैध काम पनपने नहीं दिए जायेंगे. अनिल मलिक ने कहा कि इस गांव में अवैध निर्माण में मुख्य रूप से 4 बिल्डरों के निर्माण देखे जा रहे हैं. इनमें वैदिक स्टारलिंक, ताज ग्रीन, डब्यूजी और द फॉरेस्टा शामिल है. सबों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.