मथुरा/बुलंदशहर: जिले में मंगलवार सुबह एक महिला और युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने जांच के दौरान शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था और दोनों शादी भी करना चाह रहे थे. लेकिन समाज के लोग इसका विरोध कर रहे थे. ऐसे में दोनों ने अपनी जान दे दी.
पुलिस ने बताया कि बुलंदशहर जनपद के ककोड थाना क्षेत्र के गांव बीघेपुर में एक महिला सपना (35) और युवक मनीष (25) का शव मिला. महिला शादीशुदा थी लेकिन उसकी पति से बन नहीं रही थी. इसके कारण पति लगभग पिछले डेढ़ साल से महिला से अलग रह रहा था. इसी दौरान गांव के ही युवक मनीष के महिला से प्रेम संबंध हो गए. इसके बाद दोनों अक्सर गांव में एक साथ देखे जाने लगे थे. दोनों पति-पत्नी की तरह अपना जीवन बिताना चाहते थे, लेकिन समाज के डर से वह शादी नहीं कर पा रहे थे.
इसे भी पढ़ें - फर्रुखाबाद में प्रेमी युगल ने दी जान, कई दिनों से थे गायब - LOVERS COMMITTED SUICIDE
इसी बीच मंगलवार सुबह दोनों बीघेपुर गांव में खेत पर पहुंचे. इसके बाद आत्महत्या कर ली. आसपास के लोग खेत पर काम करने आए तो दोनों के शव पड़े देखे. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की शिनाख्त की. अपर पुलिस अधीक्षक शंकर प्रसाद ने बताया कि ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव बीघेपुर में खाली खेत में दो शव पड़े मिले. दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मथुरा में प्रेमी-प्रेमिका ने दी जान : मंगलवार को मथुरा जंक्शन दो नंबर एंट्री माल गोदाम रोड के पास युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल ले गई. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसपी सिटी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मथुरा जंक्शन दो नंबर एंट्री के पास युवक और युवती बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई. डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. लड़के की पहचान मुनेंद्र पिता का नाम राम प्रकाश जो की शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. जानकारी मिली है कि दोनों घर से भागकर शाहजहांपुर आये थे. इनके परिजनों को सूचना दी गई है.
यह भी पढ़ें - अलीगढ़ में प्रेमी-प्रेमिका ने की जान देने की कोशिश, परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती - LOVERS TRIED TO KILL THEMSELVES