फरीदाबादः हरियाणा का फरीदाबाद तेजी से बढ़ता हुआ शहर है. यहां लोग पूरी जिंदगी की जमा पूंजी से अपने लिए किसी सोसाइटी में एक फ्लैट खरीदते हैं. कई गलत बिल्डरों के चंगुल में फंस जाते हैं. ऐसे ही एक मामले में फरीदाबाद के सेक्टर-85 स्थित बीपीटीपी पार्कलैंड सोसाइटी के निवासी फंस गए हैं. पीड़ित निवासियों ने रविवार को बिल्डर द्वारा की जा रही अवैध वसूली और मनमानी के खिलाफ राज्य मंत्री राजेश नागर से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर कार्रवाई की गुहार लगाई. इस दौरान पीड़ितों ने बिल्डर की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की.
दुबारा मांग रहे हैं कई चार्जः निवासियों ने आरोप लगाया कि बीपीटीपी बिल्डर द्वारा सोसाइटी के बाहर सड़क मरम्मत के नाम पर प्रत्येक निवासी से ₹50,000 से ₹2,00,000 तक की अवैध राशि की मांग की जा रही है. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने फ्लैट खरीदा था, तब ही आईडीसी (इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट चार्ज), ईआईडीसी (एक्सटर्नल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट चार्ज) समेत सभी तरह के शुल्क और सिक्योरिटी चार्ज बिल्डर को दे दिए गए थे. इसके बावजूद अब दोबारा से राशि की मांग की जा रही है.
सुविधाएं कम करने की धमकी देता है बिल्डरः निवासियों ने बताया कि वे नियमित रूप से मेंटेनेंस चार्ज अदा कर रहे हैं. इसके बाद भी बिल्डर द्वारा सड़क निर्माण या मरम्मत के नाम पर अतिरिक्त पैसा मांगना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि बिल्डर बार-बार धमकी देता है कि अगर पैसे नहीं दिए तो मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, मीटर कनेक्शन या अन्य सेवाएं नहीं दी जाएंगी.
प्रशासन से आम लोगों को उम्मीदः कई निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि यदि कोई निवासी नया बिजली मीटर लगवाना चाहता है, तो बिल्डर सिक्योरिटी के नाम पर ₹50,000 तक की मांग करता है. जबकि बिल्डर द्वारा जारी बिलों में इस चार्ज का कहीं भी लिखा नहीं होता और संबंधित कॉलम को खाली छोड़ दिया जाता है. जब बिजली विभाग द्वारा मीटर लगाया जाता है, तो उनके बिल में सिक्योरिटी चार्ज स्पष्ट रूप से लिखा होता है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे पिछले कई महीनों से इस समस्या से जूझ रहे हैं और बिल्डर द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि मंत्री और प्रशासन से अब उन्हें न्याय मिलेगा और अवैध वसूली की यह प्रक्रिया रुकेगी.
मंत्री ने बिल्डर को चंडीगढ़ तलब कियाः राज्य मंत्री राजेश नागर ने निवासियों की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि इस विषय पर उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि संबंधित बीपीटीपी बिल्डर और अधिकारियों को मंगलवार को चंडीगढ़ बुलाया जाएगा, ताकि लोगों की शिकायतों का उचित समाधान किया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि फरीदाबाद के उपायुक्त (DC) को भी मामले की जानकारी दे दी गई है.